When Should I Go To The Doctor For C-section pain In Hindi: सी-सेक्शन वह प्रोसीजर या सर्जरी होती है, जिसके माध्यम से शिशु का जन्म होता है। यह नेचुरल डिलीवरी से अलग होता है। सी-सेक्शन सहज नहीं है। इसमें कई तरह चुनौतियां जुड़ी होती हैं। आमतौर पर बहुत जटिल परिस्थितियों में ही सी-सेक्शन किया जाता है। जैसे प्लसेंटा से जुड़ी दिक्कत, लंबे समय तक लेबर पन होना या मां नेचुरल डिलीवरी करने में अक्षम हों। हालांकि, हाल के दिनों में कई महिलाएं नेचुरल डिलीवरी के बजाय सी-सेक्शन को प्राथमिकता देती हैं। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सी-सेक्शन के बाद अक्सर महिलाओं को पीठ दर्द की शिकायत हो जाती है। कई महिलाएं सी-सेक्शन के बाद हो रहे पीठ दर्द को लेकर गंभीर नहीं होती हैं। उन्हें लगता है कि धीरे-धीरे अपने आप दर्द ठीक हो जाता है। जबकि, ऐसा नहीं होता है। कई बार सी-सेक्शन के बाद हो रहे पीठ दर्द की अनदेखी करने से यह गंभीर रूप ले लेता है। यहां हम जानेंगे कि पीठ दर्द होने के बाद महिलाओं को डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए। ताकि समय रहते आपको सही इलाज मिल सके। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की। (C Section Ke Baad Back Pain)
सी-सेक्शन के बाद हो रहे पीठ दर्द के लिए कब जाएं डॉक्टर के पास- When Should I See An Expert For Back Pain In Hindi
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि सी-सेक्शन के बाद पीठ दर्द (C Section Delivery Ke Baad Back Pain) होना बहुत कॉमन समस्या है। हल्का दर्द हो, तो इसके प्रति ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं, अगर दर्द गंभीर रूप ले ले, महिला के लिए चलने-फिरने या उठने-बैठने में भी मुश्किलें आने लगे, तो इस स्थिति की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। महिलाओं को यह भी नोटिस करना चाहिए कि कहीं सी-सेक्शन के बाद हो रहे पीठ दर्द की वजह से उन्हें बच्चे को गोद लेने में भी दिक्कत तो नहीं आ रही है। यह सही संकेत नहीं है। इसके अलावा, जब पीठ दर्द का प्रभाव पैरों पर नजर आने लगे, पीठ सुन्न होने लगे, तब भी यही सलाह दी जाती है कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर अपना ट्रीटमेंट शुरू करवाएं।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान कमर दर्द से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय
सी-सेक्शन के बाद गंभीर पीठ दर्द होने के लक्षण
सुन्नपन महसूस होना
अगर पीठ दर्द इतना तीव्र हो गया है कि प्रभावित हिस्सा सुन्न हो जाता है। दर्द सुई की तरह चुभने वाला महसूस होता है। यहां तक कि पीठ दर्द के कारण पैरों में भी तकलीफ बढ़ जाती है, तो इस तरह के संकेतों को जरा भी नरअंदाज न करें। ये तमाम चीजें पीठ दर्द को और बढ़ा सकती हैं।
चलने-फिरने में दिक्कत
यूं तो सी-सेक्शन के बाद करीब 40 दिनों तक हर महिला को कंप्लीट बेड रेस्ट करना चाहिए, अच्छी डाइट फॉलो करनी चाहिए और सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, इसी दौरान पीठ दर्द की समस्या भी बनी रहती है। लेकिन, धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार नजर आना चाहिए। अगर आपके साथ ऐसा नहीं है और चलने-फिरने में भी दिक्कत आ रही है, तो इसे हल्के में न लें।
इसे भी पढ़ें: सिजेरियन डिलीवरी के बाद क्यों होता है पीठ में दर्द, जानें इसके मुख्य कारण
बुखार आना
सी-सेक्शन के बाद कई बार पीठ दर्द इतना बढ़ जाता है कि इसकी वजह से बुखार आ जाता है। यह भी सही संकेत नहीं है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो समझ जाएं कि पीठ दर्द काफी बढ़ चुका है और अब इसे सही ट्रीटमेंट की जरूरत है।
सी-सेक्शन के बाद पीठ दर्द का इलाज
सी-सेक्शन के बाद जब महिला पीठ दर्द के संबंध में डॉक्टर के पास जाती है, तो उनकी प्रॉपर जांच की जाती है। इस दौरान उन्हें एमआरआई और एक्स-रे करवाने की सलाह दी जाती है। साथ ही पीठ दर्द के असली कारण को समझने की कोशिश की जाती है। कई बार सी-सेक्शन के बाद जहां टांका लगता है, वहां संक्रमण हो जाता है। जिस वजह से पीठ दर्द की समस्या बढ़ जाती हे। ऐसे में डॉक्टर पीठ दर्द का कारण जानकर उसका इलाज करते हैं।
FAQ
सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद पीठ दर्द होना सामान्य है?
आमतौर पर सी-सेक्शन होने के बाद पीठ दर्द सामान्य होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पेट की मांसपेशियों पर कट लगता है और गर्भाशय को भी काटा जाता है। ऐसे में सर्जरी के बाद उसका प्रभाव पीठ तक पड़ता है।सी-सेक्शन के बाद मेरी पीठ की हड्डी में दर्द क्यों होता है?
सी-सेक्शन के बाद पीठ दर्द इसलिए भी होता है, क्योंकि डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। इससे पीठ दर्द ट्रिगर हो सकता है।सी-सेक्शन के बाद दर्द के बारे में मुझे कब चिंतित होना चाहिए?
सी-सेक्शन के बाद अगर आप थकान, कमजोरी महसूस करें, बुखार आ जाए और रक्तस्राव भी होने लगे। इस तरह की स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।