Doctor Verified

डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग की समस्या होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको हैवी ब्लीडिंग, क्लॉटिंग या ब्लड आने के साथ कमजोरी महसूस हो तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग की समस्या होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

When To Contact A Doctor About Postpartum Bleeding: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। हालांकि जरूरी नहीं है कि बच्चा होने के तुरंत बाद आपके शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव ठीक हो जाएं। कई बार बच्चा होने के बाद महिलाएं अपने शरीर में कुछ अलग बदलाव महसूस कर सकती हैं। बच्चा होने के बाद महिलाओं को ब्लीडिंग होना (postpartum bleeding) आम बात है। इस ब्लीडिंग के द्वारा महिलाओं के शरीर के अंदर जमा गंदा खून, गंदगी और अन्य चीजें बाहर निकलती हैं, जो महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लेकिन, कई महिलाएं इस ब्लीडिंग को लेकर घबरा (When To Worry About Postpartum Bleeding) जाती हैं और तुंरत डॉक्टर के पास चली जाती हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में गयनेकोलॉजिस्ट और प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. चांदनी सहगल से जानने की कोशिश करेंगे कि डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

बच्चा होने के बाद ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर के पास कब जाएं?

1. लाल रंग की ब्लीडिंग

बच्चे के जन्म देने के तीसरे दिन के बाद भी अगर आपको लाल रंग की ब्लीडिंग हो रही है तो इस समस्या को नजरअंदाज न करें। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको नॉर्मल ब्लीडिंग नहीं हो रही है।

2. प्लम से बड़े ब्लड क्लॉटिंग

डिलीवरी के पहले और दूसरे दिन ब्लड क्लॉटिंग होना आम बात है, लेकिन अगर आपको ब्लड के साथ प्लम के साइज के बड़े थक्के निकल रहे हैं तो या खतरे का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद आम है ब्लीडिंग की समस्या, जानें इससे जुड़े ये 3 फैक्ट्स

3. हर घंटे पैड बदलना

अगर एक घंटे के भीतर सैनिटरी नैपकिन बदलना पड़ रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह पोस्टपार्टम ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है, जो एक गंभीर स्थिति है।

4. धुंधला दिखाई देना

प्रेग्नेंसी के बाद अचानक आंखों पर दबाव पड़ना और हैवी ब्लीडिंग के साथ धुंधली दृष्टि होना आपके शरीर में खून की कमी का संकेत हो सकता है। इस समस्या को भी आप नजरअंदाज न करें।

5. ठंड लगना

डिलीवरी के बाद अचानक बहुत ज्यादा ठंड महसूस होना इंफेक्शन या हैवी ब्लीडिंग के कारण हो सकता है, इसलिए ठंड लगने की समस्या को भी आप नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से कंसल्ट करें।

6. तेज दिल की धड़कन

दिल की धड़कन बहुत तेज होना खराब हेल्थ का संकेत हो सकता है। इसलिए, आप डिलीवरी के बाद दिल की धड़कन के तेज होने की समस्या को नजरअंदाज न करें।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में शारीरिक संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

7. चक्कर आना या कमजोरी

बच्चा होने के बाद बेहोशी या कमजोरी महसूस होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में खून की कमी है, जो शरीर को बेहतर तरीके से काम करने से रोक रही है।

निष्कर्ष

डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग क्यों नहीं रुक रही है या डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग बंद न होने पर डॉक्टर के पास कब जाएं? अगर आप भी इस तरह के सवालों से घिरी हैं तो ऊपर बताई समस्याओं पर गौर जरूर करें, अगर इस तरह के या इससे मिलते लक्षण नजर आए तो आप इन परेशानियों को नजरअंदाज न करें और अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। 
Image Credit: Freepik

Read Next

कंसीव करने के लिए जरूरी हैं कई मिनरल्स, एक्सपर्ट्स से जानें शरीर में इनकी कमी के संकेत

Disclaimer