Doctor Verified

बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी से कितने दिन पहले खुलता है? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी में महिला को कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस दौरान महिला के शरीर में लगातार बदलाव होते हैं। इस लेख में जानते हैं कि बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी से कितने दिन पहले खुलता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी से कितने दिन पहले खुलता है? डॉक्टर से जानें

गर्भावस्था हर महिला के जीवन में एक खास पल होती है। इस दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इन बदलावों में महिला को जी मिचलाने, उल्टी, पेट में दर्द आदि कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के हर पड़ाव में महिला के शरीर में हार्मोनल और शारीरिक परिवर्तन होता है। इसमें बच्चेदानी में भी बदलाव महसूस हो सकते हैं, इसमें गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) के खुलने को भी शामिल किया जाता है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय और योनि को जोड़ने वाला मार्ग होता है, और यही रास्ता बच्चे के जन्म के समय निकलने के लिए खुलता है, इसे ही बच्चेदानी का खुलना कहा जाता है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर विभा बंसल से जानेंगे कि गर्भाशय ग्रीवा कब और कैसे खुलती है, इसके संकेत क्या होते हैं, और यह प्रक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है।

गर्भाशय ग्रीवा का खुलना क्या होता है? - Cervical Dilation in Labour In Hindi

प्रसव से पहले बच्चेदानी का मुंह खुलना (Cervical Dilation) एक सामान्य और स्वाभाविक प्रक्रिया है। प्रेग्नेंसी में जब महिला का शरीर शिशु को जन्म देने के लिए तैयार होता है, तब यह प्रक्रिया शुरु होती है। प्रसव से पहले सर्विक्स धीरे-धीरे पतली (Efface) और चौड़ी (Dilate) होने लगती है ताकि शिशु गर्भ से आसानी से बाहर आ सके।

बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी से कितने दिन पहले खुलता है? - When Does Cervix Open Before Labour in Hindi

डिलीवरी की प्रक्रिया में बच्चेदानी का मुंह खुलने को सर्विकल डाइलेशन (Cervical Dilation) कहा जाता है। हर महिला के शरीर में यह प्रक्रिया अलग-अलग समय पर शुरू होती है। सामान्यतः यह प्रक्रिया प्रसव से कुछ घंटे या कुछ दिन पहले शुरू हो सकती है।

cervix open before labour in

बच्चेदानी खुलने के क्या चरण होते हैं? - Stages Of Cervix Dilation In Hindi

प्रसव के दौरान बच्चेदानी यानि सर्विक्स कुल मिलाकर 10 सेंटीमीटर तक खुलती है। यह धीरे-धीरे तीन चरणों में होता है।

प्रारंभिक चरण (Early labor)

इसे सर्विक्स करीब 0 से 3 सेंटीमीटर तक खुलती है। इसमें महिला को हल्के-फुल्के संकुचन (गर्भाशय सिकुड़ना और फैलना - Contractions) महसूस होते हैं। यह चरण कई घंटों या कभी-कभी दिनों तक चल सकता है।

सक्रिय चरण (Active labor)

इस चरण में सर्विक्स करीब 4 से 7 सेंटीमीटर तक खुलती है। इसमें महिला को गर्भाशय का संकुचन तीव्र और नियमित महसूस हो सकते हैं। यह वह समय होता है जब महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी जाती है।

 ट्रांजिशन चरण (Transition phase)

इसमें सर्विकस करीब 8 से 10 सेंटीमीटर तक खुलती है। यह सबसे कठिन लेकिन सबसे छोटा चरण होता है, जहां संकुचन बहुत तीव्र होते हैं। इसके बाद ही महिला बच्चे को धकेलने (pushing) की स्थिति में आती है।

प्रसव से पहले बच्चेदानी खुलने के संकेत क्या होते हैं? - Symptoms Of Cervix Open Before Labour In Hindi

  • ब्रेक्सटन हिक्स कॉन्ट्रैक्शन (Braxton Hicks Contractions): यह अनियमित और हल्के कॉन्ट्रैक्शन होते हैं जो शरीर को प्रसव के लिए तैयार करते हैं।
  • म्यूकस प्लग निकलना (Loss of Mucus Plug): इसमें गाढ़ा सफेद या गुलाबी रंग का पदार्थ वजाइना से बाहर निकलता है। यह संकेत है कि सर्विक्स में बदलाव शुरू हो चुका है।
  • ब्लडी शो (Bloody Show): जब म्यूकस प्लग में थोड़ी मात्रा में खून हो, तो यह दर्शाता है कि ग्रीवा खुल रही है।
  • पानी की थैली फटना (Water Breaking): एमनियोटिक थैली फटने से तरल बाहर आता है। यह संकेत देता है कि प्रसव निकट है।
  • नियमित और तीव्र कॉन्ट्रैक्शन: जब कॉन्ट्रैक्शन हर 5 से 10 मिनट में आने लगें और तीव्रता बढ़ने लगे, तो यह ग्रीवा के खुलने का स्पष्ट संकेत है।

क्या प्रसव से पहले बच्चेदानी खुलना पर दर्दनाक होता है?

बच्चेदानी या सर्विक्स का धीरे-धीरे खुलना में दर्द नहीं होता, लेकिन कॉन्ट्रैक्शन के कारण महिला को असुविधा और दर्द हो सकता है। जैसे-जैसे ग्रीवा (सर्विक्स) खुलती जाती है, संकुचन तीव्र और अधिक पीड़ादायक हो सकते हैं। इस दौरान चिकित्सकीय देखरेख, सांस लेने की तकनीक और भावनात्मक सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

इसे भी पढ़ें: नॉर्मल डिलीवरी के दौरान दर्द को कैसे कम करें? डॉक्टर से समझें

प्रसव से पहले बच्चेदानी का खुलना एक स्वाभाविक और आवश्यक प्रक्रिया है, जो महिला के शरीर को शिशु को जन्म देने के लिए तैयार करती है। यह प्रक्रिया हर महिला में अलग होती है और इसमें धैर्य, डॉक्टर की देखरेख और परिवार का सहयोग जरूरी होता है। यदि आप गर्भवती हैं, तो अपने शरीर के संकेतों को समझें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

FAQ

  • लेबर पेन कितने घंटे का होता है?

    लेबर पेन की प्रक्रिया महिला की प्रेग्नेंसी की स्थिति के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। पहली प्रेग्नेंसी में प्रसवपीड़ा करीब 12 से 18 घंटे तक रहती है और बाद की गर्भावस्थाओं में औसतन 6 से 8 घंटे कम होती है।
  • जल्दी डिलीवरी के लक्षण क्या हैं?

    पेट के निचले हिस्से में ऐंठन जो गैस के दर्द की तरह महसूस हो सकती है। आपके पेल्विक या वजाइना में दबाव बढ़ना। लगातार मासिक धर्म जैसी ऐंठन होना जल्दी डिलीवीर का लक्षण हो सकता है।
  • नॉर्मल डिलीवरी के लिए क्या करें?

    नॉर्मल डिलीवरी के महिलाओं को फिजीकल एक्टिविटी पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके अलावा, पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए चाहिए।

 

 

 

Read Next

प्रेग्नेंसी की तैयारी से पहले इन 5 तरीकों से सुधारें एग्स की क्वालिटी, कंसीव करने में होगी आसानी

Disclaimer

TAGS