Doctor Verified

दवा खाने के कितनी देर बाद शराब पी सकते हैं? डॉक्टर से जानें

कुछ लोग तबीयत खराब होने पर दवा खाने के कुछ घंटों बाद ही शराब पीने लगते हैं। ऐसे में आगे जानते हैं कि दवा खाने के कितने घंटों बाद आप शराब पी सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
दवा खाने के कितनी देर बाद शराब पी सकते हैं? डॉक्टर से जानें


Can I Drink Alcohol After Taking The Pill?: समय के साथ लोगों की आदतों में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। मॉडर्न लाइफस्टाइल में लोगों को कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देखने को मिला है कि ज्यादातर लोग मॉर्डन बनने के नाम पर शराब पीने लगे हैं। यह आदत कब लत में बदल जाती है किसी को पता ही नहीं होता है। बीते कुछ सालों से शराब पीने का ट्रेंड शुरू हुआ है, जो युवाओं को अपनी चपेट में लेने लगाा है। हालांकि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। यदि, लंबे समय तक शराब या अल्कोहल का सेवन करते हैं तो इससे शरीर लीवर और किड़नी डैमेज होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। जैसे- जैसे समय में बदलाव हुआ है वैसे-वैसे देश में डायबिटीज, हाई बीपी, हार्ट डिजीज और अन्य बीमारियों के रोगियों में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में कुछ लोग जब डायबिटीज, हाई बीपी व अन्य समस्या की दवा लेते हैं तो उनके मन में प्रश्न उठता है कि वह दवा लेने के कितने समय के बाद शराब पी सकते हैं। लोगों की इस बड़ी परेशानी को देखते हुए हमने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के Director & HOD- Gastroenterology डॉ, कुणाल दास से बात की, आगे जातन हैं कि दवा लेने के कितने समय के बाद शराब पी सकते हैं?

दवा लेने के कितनी देर बाद शराब पी सकते हैं? - When Can You Drink Alcohol After Taking Medicine In Hindi 

जब आप बीमार होते हैं तो आपका शरीर थकान महसूस करता है और उसको रिकवरी के लिए ज्यादा एनर्जी की आवश्यकता होती है। साथ ही, बीमारी से लड़ने के लिए शरीर को एक्सट्रा एनर्जी की आवश्यकता होती है। ऐसे में शराब और दवाओं को कुछ घंटों के अंतराल में लेने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। कई लोग यह सवाल पूछते हैं कि दवा लेने के बाद शराब कब पी सकते हैं? इसका उत्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी दवा ली है, उसकी प्रकृति क्या है, और शरीर पर उसका प्रभाव कैसा होता है।  डॉक्टर कुणाल बताते हैं कि आमतौर पर एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर्स और स्लीपिंग पिल्स लेने के बाद कम से कम 24 से 48 घंटे तक शराब पीने से बचना चाहिए। जबकि, कुछ दवाओं में तो 72घंटों तक शराब नहीं पीना चाहिए। वहीं, कुछ दवाएं लीवर पर असर डालती हैं, और शराब उनके साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकती है। किसी भी दवा के बाद शराब पीने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें, नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

when-can-you-drink-alcohol-after-taking-medicine-in

दवा और शराब बीच के क्या प्रतिक्रिया होती है? - Side Effects Of Taking Alcohol After Taking Medicine? 

सामान्यत रूप से दवा शरीर में जाने के बाद लीवर के एंजाइम्स पर निर्भर करता है, जबकि शराब भी शरीर के लीवर द्वारा ही मेटाबोलाइज होती है। जब यह कुछ घंटों के बाद या एक साथ ली जाती है तो इससे दवाओं के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और कई मामलों में तो यह गंभीर रूप से साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है। 

शराब और कुछ दवाएं लिवर को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, व्यक्ति को मतली, उल्टी, बेहोशी, ब्लज प्रेशर में अचानक परिवर्तन और चीजों को समझने में परेशानी हो सकती है।

किस दवा को लेने के कितने समय बाद शराब या बीयर पी सकते हैं?

डॉक्टर के अनुसार हर व्यक्ति का शरीर दवा पर अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्ड करता है। कुछ दवाओं का असर लंबे समय तक शरीर पर बना रहता है। जबकि, कुछ का असर कम समय में ही खत्म हो जाता है। ऐसे में आगे जातने हैं कि किन तरह की दवाओं में आपको कितने समय तक शराब नहीं पीनी चाहिए। 

  • पैरासिटामोल और दर्द निवारक दवाएं – कम से कम 24 घंटे का इंतजार अवश्य करें। (What happens if you drink alcohol after taking paracetamol)
  • एंटीबायोटिक्स – डॉक्टर के अनुसार बताए गए कोर्स को पूरा खत्म करने के 24 से 72 घंटे बाद ही शराब ले सकते हैं। (How long should I wait to drink alcohol after taking antibiotics)
  • डिप्रेशन और एंटी-एंग्जायटी दवाएं – विशेषज्ञ की सलाह के बाद आप दवा और ड्रिंक करने में कम से कम 48 घंटे का अंतर रखें।
  • ब्लड प्रेशर और हार्ट की दवाएं – डॉक्टर की सलाह के बिना शराब का सेवन न करें।

क्या मैं दवा के 3 घंटे बाद शराब पी सकता हूं? - Can I drink alcohol after 3 hours of medicine?

डॉक्टर बताते हैं कि 3 घंटे के समय में दवाओं का असर शरीर पर होता है। ऐसे में शराब पीने से आपको साइड इफेक्ट्स होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही, व्यक्ति को चक्कर आना, उल्टी होना, या बेहोशी जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं? 

इसे भी पढ़ें: क्या शराब पीने के बाद दवा खा सकते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Can you drink alcohol after taking the after pill?: डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दवा लेने के बाद आप जब तक स्वस्थ नहीं होते हैं, तब तक शराब का सेवन न करें। इतना ही नहीं, डॉक्टर दवा लेने के बाद किसी भी तरह के नशा करने से दूरी बनाने की सलाह देते हैं। शराब या नशा करने से आपको कई तरह गंभीर समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आपको शराब पीने की आदत है तो डॉक्टर से दवा लेते समय अपनी स्थिति के बारे में अवश्य बताएं।

Read Next

क्या नहाते समय पेशाब लगना सामान्य है? डॉक्टर से जानें ऐसा क्यों होता है

Disclaimer