Smile Enlargement Surgery: सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। स्माइल अच्छी होने से भी चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। यही कारण है कि आज के समय में स्माइल ठीक करने के लिए लोग विशेष तरह की सर्जरी कराते हैं। इसे स्माइल इनलार्जमेंट सर्जरी या 'स्माइल डिजाइनिंग' भी कहा जाता है। यह सर्जरी एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी है, जो चेहरे को सुंदर और स्माइल को ठीक करने में मदद करती है। इस सर्जरी में दांतों के साइज, रंग और स्माइल को ठीक करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी की जाती है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, स्माइल इनलार्जमेंट सर्जरी के बारे में।
स्माइल एनलार्जमेंट सर्जरी का उपयोग- Smile Enlargement Surgery Usage in Hindi
स्माइल एनलार्जमेंट सर्जरी का प्रमुख उपयोग स्माइल के रूप को और बेहतर बनाने में किया जाता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "किसी के दांतों की साइज खराब होने या स्माइल खराब होने पर यह सर्जरी की जाती है। हालांकि सभी लोगों के लिए यह सर्जरी ठीक नहीं होती है। इस सर्जरी दांतों की साइज और उनकी बनावट को बदलने का काम किया जाता है। दांतों में पीलापन, कालापान आदि को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।" स्माइल एनलार्जमेंट सर्जरी एक ऐसा विकल्प हो सकता है जो उन्हें चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Heart Transplant: अहमदाबाद में बिना ब्लड ट्रांसफ्यूजन के हुआ मरीज का हार्ट ट्रांसप्लांट, डॉक्टरों ने किया कमाल
स्माइल एनलार्जमेंट सर्जरी की प्रक्रिया- Smile Enlargement Surgery Procedure in Hindi
स्माइल एनलार्जमेंट सर्जरी आमतौर पर विशेषज्ञ दंत चिकित्सक या कॉस्मेटिक डेंटिस्ट द्वारा की जाती है। इस प्रक्रिया के पहले चरण में व्यक्ति के दांतों को अच्छी तरह से जांचा जाता है, जिसके बाद मरीज की स्थिति और समस्या के आधार पर यह सर्जरी की जाती है। यह एक जटिल और गंभीर प्रक्रिया है, जिसमें एक्सपर्ट की देखरेख की जरूरत होती है। मरीज की जांच पूरी होने के बाद उसकी सर्जरी की जाती है। सर्जरी के बाद कम से कम एक महीने के लिए मरीज को विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: सिल्क आई सर्जरी से हट सकता है आंखों का चश्मा, जानें इसके बारे में
स्माइल सर्जरी के बाद इन चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए-
1. चिकित्सक की सलाह: सर्जरी के बाद, चिकित्सक की सलाह को सख्ती से मानना चाहिए। उनकी सलाह के अनुसार आवश्यक दवाइयों का सेवन जरूर करें।
2. अच्छी डाइट: सर्जरी के बाद हेल्दी डाइट का सेवन करें। प्रोटीन, फल, सब्जियां, और प्राकृतिक तेलों का सेवन करें।
3. रेस्ट करें: सर्जरी के बाद शारीरिक विश्राम जरूर करें। अधिक थकान, तनाव या शारीरिक कार्यों से बचें।
4. सफाई का ध्यान रखें: सर्जरी के बाद हाइजीन या सफाई का विशेष ध्यान रखें।
6. नशा और धूम्रपान का परहेज: सर्जरी के बाद धूम्रपान और नशीले पदार्थों से दूर रहें।
(Image Courtesy: freepik.com)