Doctor Verified

ट्राइसेप्‍स सर्जरी क्या होती है? जानें कब पड़ती है इसकी जरूरत

Triceps Surgery in Hindi: ट्राइसेप्स सर्जरी के माध्यम से ट्राइसेप्स को कोहनी से जोड़ने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ट्राइसेप्‍स सर्जरी क्या होती है? जानें कब पड़ती है इसकी जरूरत


Triceps Surgery in Hindi: हाल ही में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की ट्राइसेप्‍स सर्जरी हुई है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। ट्राइसेप्‍स सर्जरी एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो ट्राइसेप्स टेंडन को चोट लगने या फटे हुए होने पर किया जाता है। ट्राइसेप्स टेंडन वह बैंड है जो ट्राइसेप्स मांसपेशी को कोहनी के पीछे जोड़ता है। यह सर्जरी आमतौर पर ट्राइसेप्स मांसपेशी के स्वास्थ्य और कार्यक्षमता को ठीक करने के लिए की जाती है। फिल्म एक्टर सैफ अली खान ने भी यह सर्जरी हाथों में दर्द रहने की वजह से कराई है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं ट्राइसेप्स सर्जरी के बारे में।

ट्राइसेप्‍स सर्जरी क्या होती है?- What is Triceps Surgery in Hindi

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं, "ट्राइसेप्स सर्जरी ट्राइसेप्स टेंडन की मरम्मत के लिए की जाती है। चोट लगने या किसी कारण से ट्राइसेप्स टेंडन फ्रैक्चर हो सकता है, ट्राइसेप्स सर्जरी के माध्यम से ट्राइसेप्स को कोहनी से जोड़ने में मदद मिलती है। ट्राइसेप्स टेंडन सर्जरी ज्यादा गंभीर नहीं होती है, इसमें कोहनी से ट्राइसेप्स को जॉइंट करने के लिए स्क्रू का इस्तेमाल किया जाता है।"

Triceps Surgery in Hindi

इसे भी पढ़ें: इलाज के ल‍िए सर्जरी (ऑपरेशन) से लगता है डर? जानें इसके लिए खुद को मानस‍िक तौर पर कैसे करें तैयार

ट्राइसेप्स सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है?- Triceps Surgery Usage in Hindi

  • टेंडन में चोट को ठीक करने में
  • ट्राइसेप्स टेंडन डिसप्लेस होने पर
  • गलत तरह से सर्जरी होने पर

इसे भी पढ़ें: पेसमेकर सर्जरी के बाद मरीजों को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां

ट्राइसेप्स सर्जरी का प्रोसीजर

Incision- सर्जरी में डॉक्टर एक छोटा कट करके ट्राइसेप्स मांसपेशी तक पहुंचते हैं। 

Tendon Mobilization- रिपेयर की जाने वाली टेंडन को स्थिति में लाने के लिए चिकित्सक टेंडन को सही स्थिति में मोबिलाइज करते हैं।

Suturing or Repair- डॉक्टर फटे हुए टेंडन को मिलाने के लिए या उसे ठीक करने के लिए या तो Suturing का उपयोग करते हैं।

Closure of Incision- सर्जरी होने पर चिकित्सक Incision को सुरक्षित रूप से स्क्रू का इस्तेमाल करके बंद करते हैं।

ट्राइसेप्स सर्जरी के बाद रिकवरी मरीज की शारीरिक स्थिति पर निर्भर करती है। पूरी तरह से ठीक होने से तीन से छह महीने लग सकते हैं। इस सर्जरी के बाद डॉक्टर मरीज को ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी न करने की सलाह देते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

जांघ की चर्बी बढ़ने का कारण हो सकती हैं ये 4 खराब आदतें, आज ही छोड़ें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version