Compound fracture meaning in Hindi: अभी हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत को कंपाउंड फ्रैक्चर हुआ था। दरअसल, कंपाउंड फ्रैक्चर को ओपन फ्रैक्चर भी कहा जाता है। यह तब होता है जब आपकी हड्डी टूट जाती है और स्किन से बाहर निकल आती है। कंपाउंड फ्रैक्चर (Compound fracture) एक गंभीर चोट है जो गिरने, खेलकूद या किसी दर्दनाक घटना की वजह से हो सकती है। अब समझते हैं कि कंपाउंड फ्रैक्चर क्या है और इसे ठीक होने में कितना समय लगता है। साथ ही इससे क्या नुकसान हो सकते हैं? हमने इस विषय पर फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. दीपक कुमार मिश्रा (Dr. Deepak Kumar Mishra, Director & Head – Orthopaedic & Robotic Joint Replacement Surgery Unit - I, Asian Hospital, Faridabad) से विस्तार में बात की। उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी दी।
कंपाउंड फ्रैक्चर क्या है-What is Compound Fracture?
जब किसी दुर्घटना या किसी चोट की वजह से फ्रैक्चर होता है और जब कोई हड्डी इतनी गंभीरता से टूट जाती है कि वह स्किन को चीरते हुए बाहर निकल आती है, तो इसे कंपाउंड फ्रैक्चर कहते हैं। इसमें हड्डी टूटने के साथ-साथ त्वचा पर जख्म भी होता है और इसे ओपन फ्रैक्चर भी कहा जाता है। यह स्थिति आमतौर पर किसी बड़ी घटना के कारण होती है। हालांकि इसका इलाज भी थोड़ा अलग होता है।
इसे भी पढ़ें- पुरानी फ्रैक्चर हड्डियों में सर्दियों में दर्द क्यों होने लगता है? जानें डॉक्टर से
संक्रमण का खतरा होता है-There is a risk of infection
ऑर्थोपेडिक एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. दीपक कुमार मिश्रा कहते हैं कि कंपाउंड फ्रैक्चर की ऐसी स्थिति जिसमें इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि जब हड्डी टूटती है तो वह सीधे वातावरण के संपर्क में आती है, जिससे और ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐसे मामलों में तुरंत इलाज की जरूरत होती है। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि कभी-कभी लोगों को माइल्ड कंपाउंड फ्रैक्चर भी होता है जो उतना गंभीर नहीं होता और सर्जरी के बाद जल्दी ठीक हो जाता है।
कंपाउंड फ्रैक्चर का इलाज कैसे होता है-How is a compound fracture treated?
डॉक्टर कहते हैं कि किसी भी फ्रैक्चर का इलाज तीन फेज में होता है। पहला फेज होता है अगर चोट लगी है और हल्की सूजन आ गई है तो वह जल्दी ठीक हो सकती है। दूसरा माइल्ड फ्रैक्चर है, जबकि तीसरे चरण में गंभीर चोट लगती है। कंपाउंड फ्रैक्चर के इलाज में सबसे पहले जहां चोट लगी है उस हिस्से को स्थिर किया जाता है। इसके बाद इंफेक्शन न फैले इसलिए एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं। गंभीर मामलों में हड्डी की सर्जरी की जाती है। कई बार यह भी होता है कि प्लास्टिक सर्जरी करते हैं।
इसे भी पढ़ें- चोट लगने पर कैसे पहचानें कि दर्द मोच, खिंचाव, फ्रैक्चर या लिगामेंट इंजरी की वजह से है, जानें अंतर
कंपाउंड फ्रैक्चर को ठीक होने में कितना समय लगता है-Compound fracture recovery time
कंपाउंड फ्रैक्चर का ठीक होना चोट की गंभीरता पर निर्भर करता है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि ज्यादातर फ्रैक्चर को ठीक होने में 3 से 6 महीने या फिर कभी-कभी 1 साल भी लग सकता है। हालांकि, पूरी तरीके से मूवमेंट और ताकत लाने में थोड़ा और समय लग सकता है।
उपाय और सावधानियां
- चोटिल हिस्से को तब तक न हिलाएं जब तक डॉक्टर न कहें।
- संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
- डॉक्टर की सलाह पर फिजियोथेरेपी करवाएं।
- समय-समय पर X-ray और चेकअप कराते रहें।
निष्कर्ष
कंपाउंड फ्रैक्चर एक गंभीर स्थिति है। इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि, इस स्थिति में किसी बड़ी घटना या खेलकूद के दौरान चोट लग जाती है और हड्डी त्वचा को चीरते हुए बाहर की ओर निकल आती है। इस स्थिति में सबसे ज्यादा खतरा संक्रमण का होता है। जब कंपाउंड फ्रैक्चर को ठीक होने में 3 से 6 महीने का समय लगता है, लेकिन चोट ज्यादा गंभीर होने पर 1 साल भी लग सकता है। अगर आपको कंपाउंड फ्रैक्चर हुआ है तो इसका इलाज कराएं और कुछ चीजों का ध्यान रखें।
FAQ
कंपाउंड फ्रैक्चर को ठीक करने में कितना समय लगता है?
कंपाउंड फ्रैक्चर को ठीक होने में 3 से 6 महीने का समय लगता है। हालांकि, अगर स्थिति ज्यादा गंभीर है तो 1 साल भी लग सकता है।कंपाउंड फ्रैक्चर क्या है?
जब किसी दुर्घटना या किसी चोट की वजह से फ्रैक्चर होता है और जब कोई हड्डी इतनी गंभीरता से टूट जाती है कि वह स्किन को चीरते हुए बाहर निकल आती है, तो इसे कंपाउंड फ्रैक्चर कहते हैं।मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रैक्चर ठीक हो रहा है?
अगर आपके हाथ में या उंगली में फ्रैक्चर हुआ है और आपने उसका इलाज कराया तो वह जल्दी ही ठीक हो जाता है। हालांकि, यह जब सूजन कम हो, मूवमेंट में परेशानी न हो रही हो या फिर दर्द में कमी हो तो समझिए कि यह चोट ठीक हो रही है।