
Symptoms of Broken Or Fractured Bones: छोटी चोट भी आपकी हड्डियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम ऐसी चोटों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो दिखने में गंभीर नहीं होती हैं। कई बार अंदरूनी चोट को अनदेखा करने पर ये हड्डियों को कमजोर या फ्रैक्चर कर सकती है। अक्सर आपने देखा होगा, चोट लगने के बाद अंदरूनी चोट वाले स्थान पर लोग सूजन, दर्द, जलन जैसी समस्याएं होनी की शिकायत करते हैं, जो टूटी या फ्रैक्चर हड्डियों के कारण हो सकती हैं। आर्थोपेडिक सर्जन अभिजीत तायड़े ने ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताया है, जो टूटी या फ्रैक्चर हड्डियों का संकेत हो सकते हैं।
इस पेज पर:-
टूटी या फ्रैक्चर हड्डियों के 5 लक्षण - 5 Symptoms of Broken Or Fractured Bones in Hindi
1. चोट लगने के स्थान पर अचानक दर्द होना - Sudden Pain After Injury in Hindi
2. चोट में गर्माहट या रेडनेस होना - Warmth or Redness in The Injury in Hindi
4. चोट लगने के स्थान पर असामान्य आकार होना - Abnormal Shape At The Site of Injury in Hindi
5. चोट लगने के स्थान पर सूजन होना - Swelling Around The Injury in Hindi
टूटी या फ्रैक्चर हड्डियों के 5 लक्षण - 5 Symptoms of Broken Or Fractured Bones in Hindi
1. चोट लगने के स्थान पर अचानक दर्द होना - Sudden Pain After Injury in Hindi
चोट लगने के स्थान पर अचानक दर्द होना टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का लक्षण हो सकता है। दर्द की गंभीरता और स्थान के आधार पर ये समस्या अलग हो सकती है। अगर आपको किसी चोट के बाद अचानक तेज दर्द का अनुभव होता है, तो चोट की गंभीरता को जानने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
2. चोट में गर्माहट या रेडनेस होना - Warmth or Redness in The Injury in Hindi
चोट लगने के स्थान के आस-पास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा गर्माहट या रेडनेस टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का कारण हो सकता है। ये संकेत आपकी मांशपेशियों में सूजन और इंटर्नल ब्लीडिंग का संकेत दे सकते हैं, खासकर अगर ब्लड सेल्स या आसपास के टिशू को नुकसान हुआ हो।
3. चोट के स्थान या जोड़ों को हिलाने में परेशानी होना - Difficulty in Moving The Injured Area Or Joints in Hindi
चोट लगने वाले क्षेत्र का इस्तेमाल करने या हिलाने में मुश्किल होना, खासकर जोड़ों के पास टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का लक्षण हो सकता है। फ्रैक्चर आपके शरीर की गति को सीमित कर सकता है और प्रभावित अंग या जोड़ों को हिलाने में बहुत ज्यादा दर्द का अनुभाव हो सकता है। अगर चोट लगने के बाद आप इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: हड्डियां मजबूत बनाने के लिए रोज करें इन 5 ड्राई फ्रूट्स का सेवन, कैल्शियम से होते हैं भरपूर
4. चोट लगने के स्थान पर असामान्य आकार होना - Abnormal Shape At The Site of Injury in Hindi
शरीर के प्रभावित क्षेत्र में असामान्य आकार, टूटी हुई या फ्रैक्चर हड्डी का एक लक्षण है। अगर आप चोट लगने वाले स्थान पर किसी तरह का परिवर्तन देखते हैं, तो सही इलाज के लिए तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट से मिलें।
5. चोट लगने के स्थान पर सूजन होना - Swelling Around The Injury in Hindi
चोट लगने वाले स्थान पर सूजन टूटी या फ्रैक्चर हड्डी का लक्षण है। अगर आपको चोट लगने के स्थान पर अचानक सूजन का अनुभव होता है, तो इसे अनदेखा न करें।
View this post on Instagram
छोटी सी छोटी चोट भी समय के साथ कब गंभीर हो जाए पता नहीं चलती हैं। इसलिए चोट लगने के बाद इनमें से किसी भी तरह के लक्षण नजर आने या असुविधा होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version