बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। प्रियंका चोपड़ा ने इस किताब में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में लिखा है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस किताब में अपने करियर में आई कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो शायद पहले कभी चर्चा में नहीं आई थीं। एक खास बात जिसकी चर्चा इन दिनों इंटरनेट पर खूब हो रही है वो ये है कि प्रियंका ने इस किताब में बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो जब एक फिल्म डायरेक्टर से मिलने गई थीं, तो उस डायरेक्टर ने उन्हें 'बूब जॉब' यानी कि ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने की सलाह दी थी। हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर की उस सलाह को नकार दिया था। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी तमाम एक्ट्रेस ने अपने शारीरिक बनावट को आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी क्या है और इससे जुड़ी कुछ खास जानकारियां।
क्या होती है ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी? (What is Breast Implant Surgery?)
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी से स्तनों के साइज को बढ़ाया जाता है। इस सर्जरी को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन/ ऑग्मेंटेशन मैमोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है। इसे अंग्रेजी में Boob Job (बूब जॉब) भी कहा जाता है। स्तनों को बढ़ाने के अलावा ब्रेस्ट के साइज़ में बदलाव के लिए भी ये सर्जरी की जाती है। ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी (Breast Implant Surgery) केवल स्तनों के आकार में बदलाव के लिए होती है, ब्रेस्ट के ढीलेपन में इसका उपयोग नहीं किया जाता।
इसे भी पढ़ें: आपके ब्रेस्ट के नैचुरल शेप को खराब करती हैं ये 8 गलतियां, अंजाने में आप भी कर रही हैं तो बचें इनसे
ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने की प्रक्रिया को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन कहा जाता है। महिलाएं अपनी शारीरिक दिखावट को आकर्षित करने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट अथवा स्तन प्रत्यारोपण कराती हैं। स्तन प्रत्यारोपण कराने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग आकार के इंप्लांट्स मिलते हैं महिलाओं की शारीरिक बनावट के आधार पर प्लास्टिक सर्जन यह तय करते हैं कि उन्हें किस प्रकार का प्रत्यारोपण दिया जाना चाहिए।
कितने प्रकार की होती है ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी? (Types of Breast Implant Surgery?)
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने के 3 तरीके की होती है
- सिलिकॉन ब्रेस्ट इंप्लांट
- सेलाइन ब्रेस्ट इंप्लांट
- फैट ट्रांसफर
सिलिकॉन ब्रेस्ट इंप्लांट- सिलिकॉन ब्रेस्ट इंप्लांट में सिलिकॉन जेल भरा जाता है। ये जेल कुछ-कुछ ब्रेस्ट टिश्यू की तरह लगता है। यह ऑक्सीजन और तमाम अन्य पदार्थों से मिलकर बना हुआ पॉलीमर होता है जिसे सर्जिकल इंप्लांट में प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर इसे करवाने के बाद आपको अपने डॉक्टर के पास रेगुलर जाकर चेकअप कराते रहने की जरूरत पड़ती है। FDA के अनुसार 22 साल से बड़ी उम्र की महिला ये इंप्लांट करवा सकती हैं।
सेलाइन ब्रेस्ट इंप्लांट- सेलाइन ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी में सिलिकॉन शैल को सलाइन वॉटर से भरा जाता है लेकिन इसमें सिलिकॉन जेल की जगह सेलाइन सॉल्यूशन यूज़ किया जाता है। ब्रेस्ट सर्जरी की इस प्रक्रिया में दर्द भी कम होता है। FDA के मुताबिक 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाएं ये इंप्लांट सर्जरी करवा सकती हैं।
फैट ट्रांसफर- अमूमन फैट ट्रांसफर की प्रक्रिया उन महिलाओं पर लागू होती है जो इन-प्लांट कराए बिना अपने ब्रेस्ट के आकार को बदलना चाहती हैं। फैट ट्रांसफर का ज्यादातर प्रयोग ब्रेस्ट इंप्लांट्स में कोमलता लाने के लिए और इन-प्लांट को ढकने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में शरीर के तमाम अंगों से फैट को लिपोसक्शन के द्वारा निकाला जाता है और फिर इसे ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने में प्रयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट इंप्लांट कराने से ब्रेस्टफीडिंग में दिक्कत आती है? पढ़ें फैक्ट्स
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी के साइड इफेक्ट (Side Effects of Breast Implant Surgery)
भले ही ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी आजकल महिलाओं के बीच काफी चर्चित और लोकप्रिय है लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। कई बार सर्जरी के बाद महिलाओं में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। ब्रेस्ट इंप्लांट कराने के बाद होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हो सकते हैं।
- स्तन या निप्पल का सुन्न हो जाना
- संक्रमण का खतरा (इंप्लांट सर्जरी के दौरान बैक्टीरिया और मोल्ड के संक्रमण का खतरा)
- इंप्लांट का फटना
- अधिक समय तक कारगर न होना
- ब्रेस्ट में दर्द या सूजन की समस्या
- ब्रेस्ट इंप्लांट में लीकेज का जोखिम
- ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी का खर्च (Cost of Breast Implant Surgery)
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी में लगने वाले इन-प्लांट का खर्च 40 से 50 हजार रुपए के लगभग आता है। पूरी सर्जरी की औसतन कीमत 1 लाख रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है। सर्जरी के दौरान महिला के स्वास्थ्य पर इसकी कीमत निर्भर करती है इसके साथ ही अस्पताल और सर्जरी के तरीके पर भी इसकी कीमत निर्भर करती है।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi