त्वचा पर होने वाले छाले या फफोले क्या हैं और क्यों होते हैं? क्या किसी बीमारी का भी हो सकते हैं संकेत?

जलने, छिलने या जूतों की रगड़ के कारण अक्सर त्वचा पर छाले हो जाते हैं। जानें ये छाले क्यों होते हैं और इन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है। त्वचा पर होने वाले छाले कई बीमारियों का भी हो सकते हैं संकेत।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर होने वाले छाले या फफोले क्या हैं और क्यों होते हैं? क्या किसी बीमारी का भी हो सकते हैं संकेत?


त्वचा पर होने वाले छालों या फफोलों को अंग्रेजी में ब्लिस्टर्स (Blisters) कहते हैं। त्वचा की ऊपरी सतह पर दिखने वाले ये बुलबुले जैसे छाले पानी से भरे होते हैं और इतने मुलायम होते हैं, कि कई बार धक्के से फूट जाते हैं और जलन पैदा करते हैं। आमतौर पर ऐसे छाले किसी गर्म चीज से जलने पर, त्वचा पर केमिकल के गिर जाने पर, कीड़े-मकोड़ों के काटने से या किसी इंफेक्शन के कारण होते हैं। मगर कई बार ये छाले किसी बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं।

आमतौर पर इन छालों में एक खास तरह का सीरम भरा होता है, जो पानी जैसा लगता है। मगर कई बार इनमें खून या पस (मवाद) भी भरा हो सकता है। कुल मिलाकर अगर बिना किसी कारण त्वचा पर ऐसे छाले दिखें, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आइए आपको बताते हैं क्या हैं ये छाले और किन बीमारियों का हो सकते हैं संकेत।

त्वचा पर क्यों आते हैं छाले?

त्वचा पर जलने, केमिकल गिरने, रगड़ खाने या किसी इंफेक्शन के कारण छाले होते हैं। त्वचा पर उभरने वाले ये छाले एक तरह से प्रकृति का वरदान हैं। ये इसलिए बनते हैं, ताकि आपकी त्वचा की भीतरी टिशूज को कोई नुकसान हो, और उसे सही होने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। अगर जलने-छिलने पर छाले नहीं पड़ेंगे, तो त्वचा के भीतरी टिशूज खुले रह जाएंगे, जिनमें इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है।
मगर समस्या ये है कि कई बार ये छाले स्वयं ही किसी इंफेक्शन या बीमारी के कारण होते हैं। ऐसी स्थिति में आपको मेडिकल चेकअप के द्वारा ही पता चल सकता है कि इन छालों का कारण क्या है।

इसे भी पढ़ें:- चलना मुश्किल कर देते हैं पैरों में पड़े छाले, इन 5 नुस्‍खों से करें उपचार

छाले हो जाएं, तो रखें इन बातों का ध्यान

  • जलने, छिलने या सामान्य इंफेक्शन के कारण होने वाले छाले आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाते हैं, इसलिए इनके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
  • किसी केमिकल के गिरने या मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद अगर आपको छाले निकल आए हैं, तो इन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह लें।
  • छालों को कभी भी फोड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि ये त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं।
  • अगर गलती से छाले फूट भी जाएं, तो इसकी ऊपरी त्वचा को निकालें नहीं, बल्कि बैंडेज या पट्टी लगाकर इसे ढक दें, ताकि बैक्टीरिया इंफेक्शन न फैला पाएं।
  • त्वचा के टिशूज के ठीक हो जाने के बाद ये छाले अपने आप फूट जाते हैं और इनका पानी भी सूख जाता है। धीरे-धीरे उस जगह की त्वचा भी सामान्य हो जाती है।

त्वचा पर बुलबुले जैसे छाले होने के सामान्य कारण

  • त्वचा के घिस जाने या रगड़ जाने पर छाले हो सकते हैं, जैसे- लंबे समय तक टाइट जूते पहनने, सिंथेटिक मोजे पहनने के कारण अक्सर पैरों में छाले हो जाते हैं।
  • त्वचा पर छालों का सबसे आम कारण आग या किसी गर्म चीज से जलना है। किसी गर्म बरतन के छू जाने, आग की लौ में जल जाने पर या अन्य तरह से जल जाने पर त्वचा पर छाले आ जाते हैं।
  • त्वचा पर केमिकल रिएक्शन के कारण भी छाले निकल सकते हैं।
  • कई बार किसी मेकअप प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट के कारण भी छाले निकल आते हैं।

इसे भी पढ़ें:- त्वचा पर हो कैसा भी निशान, 1 हफ्ते में गायब कर देंगी ये 5 चीजें

त्वचा पर छाले हो सकते हैं इन बीमारियों का संकेत

  • चिकनपॉक्स या छोटी माता
  • हर्पीज वायरस का संकेत
  • एक्जीमा के कारण भी त्वचा पर छाले हो सकते हैं।
  • 2 साल से छोटे बच्चों के हाथों, पैरों में कई बार ऐसे छाले दिखते हैं, जो बुलॉस इम्पीटिगो (Bullous impetigo) रोग का संकेत हो सकते हैं।
  • डाईशिड्रोसिस (Dyshidrosis)- एक ऐसा त्वचा रोग है, जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे ढेर सारे छाले हो जाते हैं।
  • डर्मेटाइटिस हर्पीटिफॉर्मिस (Dermatitis herpetiformis)- ये भी एक तरह का त्वचा रोग है, जो कई हर्पीज जैसा लगता है मगर उससे थोड़ा अलग होता है।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

गर्दन दर्द और सर्वाइकल के दर्द से छुटकारा पाना है, तो रखें इन 16 बातों का ध्यान

Disclaimer