इन कारणों से होते हैं आपके नाखून पीले, देखें कैसे दूर करे नाखून का पीलापन

अगर आपके भी नाखून पीले पड़ रहे हैं तो वो थाइराइड और डायबिटिज की भी हो सकती है निशानी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन कारणों से होते हैं आपके नाखून पीले, देखें कैसे दूर करे नाखून का पीलापन


साफ नाखून और अच्छे नाखून तो सभी को पसंद भी आते हैं। लेकिन अगर किसी के नाखून पीले होते है तो वह लोगों के सामने तो खराब तो लगते ही हैं साथ ही वह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होगा की उनके नाखून पीले क्यों हो रहे हैं या अगर ये हो रहे है तो इससे क्या नुकसान हो सकता है। कई लोग यह भी मानते हैं की अगर आपके नाखून पीले होते जा रहे है तो इसका मतलब आपके शरीर में किसी तरह की परेशानी हो रही है। जिसका सीधा और पहला असर आपके नाखून पर दिखाई दे रहा है। 

कई बार पीले नाखून होने का कारण यह भी हो सकता है की आपके खाना खाने की वजह से नाखून में पीलापन आ गया हो। खाने में ज्यादा हलदी का होना भी नाखून को पीला करने का काम करता है। अगर आप अपने खाने में हलदी ज्यादा डाल रहे हैं तो वो खाना खाते समय सीधा आपके नाखूनों पर असर करेगा। और उन्हें पीला कर देगा। लेकिन धीरे-धीरे नाखून फिर पीले ही रहने लगते हैं। 

नाखून के पीलेपन के लिए सोडे का असर भी काफी होता है। सोडा किसी भी रंग को फीका करने का काम करता है। जो कि वह नाखूनों पर भी असर करता है। अगर आपका हाथ रोजाना सोडे में जा रहा है तो वह आपके नाखून के सफेदपन को कमजोर करने का काम करता है। जिससे आपके नाखून का रंग फीका पड़ते पड़ते पीला होने लगता है। 

इसे भी पढ़े: कब्ज और अपच की समस्या में बहुत फायदेमंद है इन 5 फलों का जूस, पिएं और स्वस्थ रहें

महिलाओं जो सस्ते और बिना कंपनि वाली नाखूनों की पॉलिश लगाती है उनके नाखूनों पर भी पीलापन आसानी से देखने को मिल सकता है। लोकल नेल पॉलिश में काफी ज्यादा मात्रा में केमिकल होता है जिसके कारण महिलाओं के नाखूनों का रंग फीका होने लगता है। इसके साथ ही ज्यादा केमिकल वाली नेल पॉलिश नाखूनों को हमेशा के लिए पीला कर देगी है। जिसको हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। 

हर बार किसी कारण से भी नाखून पीले नहीं होते। कई बार किसी बीमारी का असर भी नाखूनों पर दिखने लगता है। जैसे की थाइराइड या फिर डायबिटिज जैसी बीमारियों के लक्षण नाखूनों पर दिखने लगते हैं। जिससे नाखून पीले पड़ने लगते हैं। 

नाखूनों का पीलापन हटाने के लिए आप कई तरह की चीजें कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नाखून को साफ-सुथरा रखने की जरूरत है। साथ ही अपने नाखून को नारियल तेल या फिर बादाम का तेल लगाएं। जो आपके नाखून को पूरी तरह से स्वस्थ रखने में मदद करे। अगर ऐसे में किसी तरह की आपको एलर्जी हो रही हो तो आप चायपत्ति के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। चायपत्ति का तेल एलर्जी को खत्म कर आपके नाखून को स्वस्थ रखने का काम करेगा। 

इसे भी पढ़े: ठंडे मौसम में जुकाम के कारण बंद हो गई है नाक, तो काम आएंगे ये 4 आसान घरेलू नुस्खे

ऐसे पाएं पीले नाखून से छुटकारा 

  • पीले नाखूनों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श करें। शायद हो सकता है कि आपके नाखूनों का रंग फंगस के कारण पीला पड़ा हो। ऐसे में वो आपको एंटी-बैक्टीरियल दवाओं का सेवन करने की सलाह देंगे। 
  • अगर आप घर पर ही पीले नाखूनों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन उपाय को प्रयोग कर आप अपने नाखून से पीलापन दूर कर सकते हैं।  एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें एक माइल्ड बाथिंग लोशन मिला दें और फिर उसमें अपने हाथों को 15 से 20 मिनट रखें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें।
  • इसके अलाव आजकल बाजार में नेल ब्रेश कलीनर मौजूद है, जिससे आप अपने नाखूनों का पीलापन हटा सकते है। इससे नाखून की ऊपरी पीली परत साफ हो जाती है और साथ ही आप इससे नाखून के किनारें भी साफ करें।
  • आप हफ्ते में एक मैनीक्योर भी कर सकते है, इससे भी पीलापन टिक नहीं पाता है लेकिन मैनीक्योर करने से पहले नाखूनों पर विटामिन युक्त तेल जरूर लगा लें। इससे आपको पीलेपन से जल्दी निजात मिलेगी।   
  • एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें संतरे का रस और जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला दें। इब इस पानी में अपने हाथ को 15 मिनट तक रखें। इससे आपके करीब 1 महीने में नाखून का पीलापन गायब हो जाएगा।

 इसके अलावा हम आपको एक सुझाव देना चाहेंगे कि नेल पॉलिश हमेशा अच्छी कंपनी या ब्रेंडेड लगाएं। इससे आपके नाखून कभी पीले नहीं पड़ेंगे। 

Read more articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

ठंडे मौसम में जुकाम के कारण बंद हो गई है नाक, तो काम आएंगे ये 4 आसान घरेलू नुस्खे

Disclaimer