Expert

PCOS कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 एंटीऑक्सीडेंट्स, मिलेगा आराम

Antioxidants To Control PCOS Symptoms in Hindi: PCOS कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप हेल्दी डाइट फॉलो करें। ऐसे में आप अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
PCOS कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 एंटीऑक्सीडेंट्स, मिलेगा आराम


What Are The Best Antioxidants For PCOS in Hindi: PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) एक ऐसी हार्मोनल समस्या है, जो महिलाओं के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। PCOS के कारण महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ना, एक्ने, बालों का झड़ना आदि परेशानियां शामिल हैं। लेकिन, PCOS के लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप अपने खान-पान में स्वस्थ बदलाव करें। ऐसे में PCOS के लक्षणों को संतुलित करने के लिए आप अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स आपके शरीर में PCOS के कारण होने वाले इंफ्लेमेशन, अनियमित पीरियड्स और अन्य समस्याओं से लड़ने में मदद करता है। तो आइए न्यूट्रिशनिस्ट उजमा बानो (Msc. Nutrition, DNHE) से जानते हैं कि PCOS के लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए आप आपनी डाइट में कौन-से एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल कर सकते हैं?

पीसीओएस कंट्रोल करने के लिए बेस्ट एंटीऑक्सीडेंट्स - Antioxidants To Control PCOS Symptoms in Hindi

1. करक्यूमिन - Curcumin

करक्यूमिन हल्दी में पाया जाने वाला एक्टिव कंपाउंड है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। यह शरीर में इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद करता है, जो PCOS का एक बड़ कारण है। करक्यूमिन इंसुलिन सेंसिटिवीटी को बेहतर बनाने में भी मदद करता है, जिससे ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: PCOS से राहत पाने के लिए घर पर बनाएं ये आयुर्वेदिक चूर्ण, आयुर्वेदाचार्य से जानें रेसिपी

2. जिंक - Zinc

जिंक एक मिनरल है, जो हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। PCOS के दौरान होने वाले हार्मोनल असंतुलन के कारण स्किन पर एक्ने, बालों का झड़ना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जिंक का सेवन PCOS के इन लक्षणों को कम करने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।

3. रेसवेराट्रोल - Resveratrol

रेसवेराट्रोल एक पावरफूल एंटीऑक्सीडेंट है, जो अंगूर, बेरी और रेड वाइन जैसे फूड्स में पाया जाता है। यह PCOS के कारण होने वाले इंफ्लेमेशन को कम करने, इंसुलिन सेंसिटिवीटी में सुधार करने और हार्मोन को संतुलित करने में मदद करता है। इसके अलावा, रेसवेराट्रोल PCOS के कारण होने वाली मेटाबोलिक समस्याओं को भी कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है।

antioxidants for pcos

4. विटामिन C - Vitamin C

विटामिन C एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है। विटामिन सी का सेवन PCOS के कारण शरीर में होने वाले हार्मोनल असंतुलन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा, विटामिन सी का सेवन आपके इम्यूनिटी को मजबूत करने और स्किन को हेल्दी रखने में फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या PCOS में वजन घटाने के लिए प्रोटीन पाउडर ले सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

5. विटामिन E - Vitamin E

विटामिन E भी एक पावरफूल एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर की सूजन को कम करने और हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। PCOS से पीड़ित महिलाओं में विटामिन E के सेवन से इंसुलिन रेजिस्टेंस में सुधार होता है, पीरियड साइकिल को नियमित करने में मदद मिलती है और स्किन हेल्थ को बढ़ावा मिलता है। 

निष्कर्ष

PCOS के लक्षणों को कम करने के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स का सेवन बहुत जरूरी होता है। ऐसे में करक्यूमिन, जिंक, रेसवेराट्रोल, विटामिन C और विटामिन E जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में सूजन को कम करने, इंसुलिन सेंसिविटी को सुधारने और हार्मोनल असंतुलन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी सप्लीमेंट को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं।

Image Credit: Freepik

Read Next

लिवर की समस्याओं को दूर करती है ये डिटॉक्स ड्रिंक, जानें इसे बनाने का तरीका

Disclaimer