झड़ते बालों की समस्या दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से करें नीम का इस्तेमाल

Ways To Use Neem To Get Rid Of Hair Fall: नीम की मदद से बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों की समस्या दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से करें नीम का इस्तेमाल


Ways To Use Neem To Get Rid Of Hair Fall: आज के समय में बाल झड़ना एक आम समस्या है। खानपान में कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बाल झड़ने की समस्या लगातार बनी रहती है। कई बार बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा बालों के लिए हानिकारक हो सकता है।  झड़ते बाल चेहरे की सुंदरता को कम करने के साथ आत्मविश्वास को भी कमजोर करते है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए दादी-नानी की बताई गई नीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम में एटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण ये बालों को झड़ने से रोकता है और डैंड्रफ को भी दूर करता है। आइए जानते हैं झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए नीम इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।

नीम और एलोवेरा जेल

नीम और एलोवेरा जेल को भी मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत होने के साथ झड़ते बालों की समस्या भी दूर होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 10 से 15 पत्तियों को तोड़कर धो लें। 1 चम्मच एलोवेरा जेल और नीम की पत्तियों को लेकर ब्लेंड करें और पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को बालों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से बाल मजबूत होने के साथ डैंड्रफ भी दूर होता है।

नीम का तेल और अदरक का रस

नीम का तेल और अदरक का रस औषधियों गुणों से भरपूर होते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नीम के तेल में 1 चम्मच अदरक का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। 2 घंटे बाल बालों को शैंपू कर लें। अदरक में मौजूद तत्व बालों को बढ़ाने के साथ मजबूत भी करते हैं।

नीम का पानी

नीम का पानी शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ दूर होने के साथ मजबूत भी होते हैं। नीम का पानी बनाने के लिए 20 से 25 पत्तियों को पानी में उबलने के लिए रख दें। जब पानी आधा रह जाएं और ठंडा हो जाएं, तो छानकर शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। ऐसा करने से झड़ते बालों की समस्या दूर होगी।

इसे भी पढ़ें- ज्यादा मोमोज खाने से सेहत को होते हैं ये 5 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें कारण

नीम और दही

नीम और दही बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम का पेस्ट बनाकर इसमें दही मिलाकर पैक तैयार करें। अब इस पैक को बालों में 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है।

नीम के तेल से मसाज करे

जी हां, झड़ते बालों को रोकने के लि नीम के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। उसके बाद इस तेल से बालों की मसाज करें। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते है, जो डैंड्रफ को दूर करने के साथ बालों को मजबूत भी बनाता है।

नीम झड़ते बालों की समस्या को आसानी से दूर करता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इनका उपयोग करें। 

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग, स्कैल्प की एलर्जी भी होगी दूर

Disclaimer