साफ और निखरी त्वचा हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग न जानें मार्केट से कौन-कौन से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं। और उनको अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन जब फायदा नहीं मिलता है तो वे जल्दी उदास हो जाते हैं और उम्मीद छोड़ देते हैं। बता दें कि अंडा न केवल आपकी त्वचा को साफ रखने में मददगार साबित हो सकता है बल्कि निखरी त्वचा के लिए भी उपयोगी है। ऐसे में चेहरे पर अंडे के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से बताएंगे की त्वचा पर अंडे के इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। साथ ही इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे
अंडा और एवोकाडो का इस्तेमाल
1 - इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास अंडे की सफेदी के साथ-साथ एवोकाडो का गूदा होना जरूरी है।
2 - अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और थोड़े समय के लिए मिश्रण को ढक कर रख दें।
3 - आप सबसे पहले अपनी त्वचा को साधारण पानी से धोएं और साफ कपड़े से पूछ कर बनें मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।
4 - करीब 20 से 25 मिनट बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें।
5 - अंत में आप अपनी त्वचा पर मॉइश्राइजर लगा लें।
इसे भी पढ़ें- स्किन के खुरदुरेपन से चेहरे की खूबसूरती हो सकती है खराब, लगाएं ये 5 फेस पैक और पाएं चिकनी ग्लोइंग त्वचा
अंडे और शहद का इस्तेमाल
1 - इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास अंडे की सफेद जर्दी के साथ साल शहद का होना भी जरूरी है।
2 - अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और मिश्रण को कुछ सेकंड के लिए ढककर रख दें।
3 - अब बने मिश्रण को त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं।
4 - जब मिश्रण सूख जाए तो अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें।
5 - त्वचा को साफ तौलिये से पौंछने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
अंडा और हल्दी का इस्तेमाल
1 - इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास अंडे के सफेद भाग के साथ-साथ हल्दी का होना भी जरूरी है।
2 - अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और मिश्रण को कुछ सेकंड के लिए ढककर रख दें।
3 - अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।
4 - 20 से 25 मिनट बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें।
5 - त्वचा को साधारण पानी से धोने के बाद उस पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के लिए घर पर बनाएं ये स्पेशल कोल्ड क्रीम, रूखी बेजान त्वचा बनेगी कोमल और बढ़ेगी चमक
अंडा और दही का इस्तेमाल
1 - इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास अंडा के सफेद भाग के साथ-साथ दही का होना भी जरूरी है।
2 - आप चाहे तो इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे भी मिला सकते हैं।
3 - अब बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर हल्के हल्के हाथों से लगाएं।
4 - तकरीबन 15 मिनट बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें।
5 - त्वचा को साधारण पानी से धोने के बाद उसमें मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
त्वचा पर अंडा लगाने के फायदे
1 - त्वचा पर अंडा लगाने से मुहांसों की समस्या से राहत मिल सकती है।
2 - त्वचा पर अंडा लगाया जाए तो चेहरे की सूजन को भी दूर किया जा सकता है। बता दें कि अंडे में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूजन को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
3 - त्वचा पर अंडा लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी रोका जा सकता है। इसके अंदर पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों के प्रभाव को भी रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि त्वचा पर अंडा लगाने से त्वचा ने केवल खिली खिली महसूस हो सकती है बल्कि त्वचा से संबंधित की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। अंडे से एलर्जी है या आप कोई त्वचा से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपनी त्वचा पर अंडे को लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।