
Ways to Remove Hair Color Stains From Forehead: बाल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते है। बहुत लोग बालों पर डाई और हेयर कलर का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार ये हेयर कलर बालों में लगाते समय माथे और गर्दन पर भी लग जाता है। जिसका निशान आसानी से नहीं जाता और ये निशान चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर देता है। कई लोग इस निशान को हटाने के लिए इसको बहुत रगड़ते है। जिस कारण त्वचा का रंग लाल होने के साथ त्वचा पे इंफेक्शन भी हो सकता है। ऐसे में इस निशान को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। ये घरेलू उपाय करने से निशान नैचुरल तरीके से साफ होगा और त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं माथे और गर्दन पर लगने वाले हेयर कलर को कैसे साफ करें।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट दांतो को साफ करने के साथ माथे पर लगने वाले हेयर कलर को भी दूर करता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए टूथपेस्ट को थोड़ा सा हाथ में लें कर। इसे दाग वाली जगह पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
नेल पेंट रिमूवर
जी हां, हेयर कलर या हेयर डाई के कलर को माथे और गर्दन से छुड़ाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको यूज करने के लिए नेल पेंट रिमूवर को कॉटन की सहायता से दाग पर लगाएं और साफ करने की कोशिश करें। ऐसा करने से दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
ऑलिव ऑयल
आलिव ऑयल स्किन के लिए बहुत हेल्दी होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की कई परेशानियां दूर होने के साथ स्किन भी हेल्दी रहती है। हेयर कलर या हेयर डाई के कलर को माथे और गर्दन से छुड़ाने के लिए ऑलिव को दाग पर लगा कर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने से दाग आसानी से हट जाएगा।
बर्तन साफ करने वाला लिक्विड
बर्तन साफ करने वाला लिक्विड से भी हेयर कलर के निशान को माथे और गर्दन से हटाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसको जरा सा कॉटन पर लगा लें। अब दाग वाली जगह पर हल्का सा रब करें। उसके बाद स्किन को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से दाग जल्दी साफ होगा।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से हेयर कलर के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसको यूज करने के लिए कॉटन पर जरा सी पेट्रोलियम जेली को लगा लें। उसके बाद दाग पर हल्के से रब करें। ऐसा करने से दाग आसानी से हट जाएगा।
माथे पर लगने वाले हेयर कलर को साफ करने के लिए इन उपायों को किया जा सकता है। हालांकि, स्किन पर इन उपायों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik