सर्दियों के मौसमी फलों में सिंघाड़ा सबसे ज्यादा खाना पसंद किया जाता है। मार्केट में सिंघाड़ा बिकना भी शुरु हो गया है। यह फल न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है। लोग इसे कच्चा और उबालकर भी खाना पसंद करते हैं। डायटिशियन श्रेया गोयल के अनुसार सिंघाड़ा विटामिन, मिनरल्स और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो डाइट में शामिल करने के लिए बेहतर विकल्प है।
100 ग्राम सिंघाड़े में मौजूद पोषक तत्व - Nutritional Value in Water Chestnut in Hindi
- कैलोरी - 97 kcal
- कार्बोहाइड्रेट - 24 ग्राम
- आहारीय फ़ाइबर - 3 ग्राम
- प्रोटीन - 2 ग्राम
- वसा - 0.1 ग्राम
- विटामिन बी 6 - 0.12 मिलीग्राम
- पोटैशियम - 584 मिलीग्राम
- मैंगनीज - 0.2 मिलीग्राम
View this post on Instagram
सिंघाड़ा खाने के हेल्थ बेनिफिट्स - Health Benefits of Eating Water Chestnuts in Hindi
कैलोरी में कम
सिंघाड़े में कैलोरी कम मात्रा में मौजूद होती है, जिस कारण यह वजन कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करना एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
फाइबर का अच्छा स्रोत
सिंघाड़े को फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े : क्या शिशुओं को नारियल पानी पिलाना सेफ होता है? जानें डॉक्टर से
पोषक तत्वों से भरपूर
सिंघाड़ा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें पोटेशियम और मैंगनीज जैसे आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट गुण
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सेल्स को नुकसान होने से बचाने में मदद कर सकता है।
हाइड्रेटेड रखे
सिंघाड़े में पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण, ये आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
ग्लूटेन-मुक्त
सिंघाड़ा स्वाभाविक रूप से ग्लूटेन-फ्री होता है, इसका उपयोग अक्सर ग्लूटेन-मुक्त आटा और स्नैक्स तैयार करने के लिए किया जाता है।
फेट में कम
सिंघाड़े में वसा बहुत कम होती है, जो दिल के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।
इसे भी पढ़े : Superfoods for Hair Growth: डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स, तेजी से होगी बालों की ग्रोथ
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
सिंघाड़े में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
पाचन स्वास्थ्य
सिंघाड़ा खाने से आपका पाचन स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसमें मौजूद फाइबर स्वस्थ पाचन में मदद करता है।
अपनी डाइट में सिंघाड़ा कोई भी व्यक्ति शामिल कर सकता है, लेकिन जो लोग स्वस्थ वजन बनाए रखना चाहते हैं और अपने पाचन स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं उनके लिए ये एक बेहतर विकल्प है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
Image Credit : Freepik