डायबिटीज़ और कोलेस्ट्रोल को एक साथ जड़ से खत्म करेंगी ये 2 चीजों का सेवन

भिंड़ी एक कुसुमित पौधा है जो दुनिया के कई हिस्सों में “लेड़िज फिंगर या भिंड़ी” के रूप में जाना जाता है, और अपनी फली के कारण बहुत महंगी हैं। इसे अक्सर कैरिबियन से लेकर चीन तक के व्यंजनों में उपयोग किया जाता है और इसकी लोकप्रियता हर समय बढ़ती जा रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज़ और कोलेस्ट्रोल को एक साथ जड़ से खत्म करेंगी ये 2 चीजों का सेवन

भिंड़ी एक कुसुमित पौधा है जो दुनिया के कई हिस्सों में “लेड़िज फिंगर या भिंड़ी” के रूप में जाना जाता है, और अपनी फली के कारण बहुत महंगी हैं। इसे अक्सर कैरिबियन से लेकर चीन तक के व्यंजनों में उपयोग किया जाता है और इसकी लोकप्रियता हर समय बढ़ती जा रही है, खासकर जब से इस सब्जी का इस्तेमाल अचार के रुप में, साइड़ ड़िश या सूप की एक सामग्री के तौर पर किया जा सकता है, इसे इसके तेल के लिए भी उपयोग किया जाता है जिसे निकाला जा सकता है तथा भिंड़ी के तेल के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः ये 1 इलाज अपनाएं और घर बैठे ही डायबिटीज़ से छुटकारा पाएं

diabetes ladyfinger

भिंड़ी के अनेक स्वास्थ्यवर्द्धक लाभों के कारण इसके वैकल्पिक उपयोग बहुत सारे हैं, लेकिन कई सारे स्वास्थ्यवर्द्धक लाभ इस सब्जी में मौजूद खनिज, विटामिन, और कार्बनिक यौगिकों के कारण हैं।

भिंडी के अनेक स्वास्थ्य लाभ है जिनका हम भरपूर फयदा उठा सकते है , लेकिन आप में से कई लोग यह जान कर हैरान रह जाएंगे के भिंडी शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी उम्रभर साथ रहने वाली बिमारिओं का कुछ ही समय में इलाज़ कर सकती है... जी हां!! आपने बिलकुल सही सुना… आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे शुगर, किडनी की बीमारियां और कोलेस्ट्रॉल का इलाज़ भिंडी से कर सकते हो|

इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज़ के लिए है रामबाण, रोज खाएं ‘1’ चम्मच इस ‘1’ पत्ती का पाउडर

सामग्री

4 कच्ची भिंडियां
1 कप पानी

विधि

इस मिश्रण को तयार करना बेहद असान है आपको करना बस इतना है के रात को भिंडियों को पानी में भिगो कर रखना है और सुबह को आपका मिश्रण तयार है| सुबह पानी को पुण लें और खाली पेट(नाश्ते से कम से कम  आधा घंटा पहले) इस मिश्रण (पानी) का सेवन करें , बोहत जल्द लाभ होगा|

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Diabetes Articles In Hindi

Read Next

ये 1 इलाज अपनाएं और घर बैठे ही डायबिटीज़ से छुटकारा पाएं

Disclaimer