बच्चों को डिप्रेशन से बचाये विटामिन डी

बच्चों को पर्याप्त मात्रा में धूप लेने दें, क्‍योंकि विटामिन डी बच्‍चों के लिए फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को डिप्रेशन से बचाये विटामिन डी


Vitamin dविटामिन डी का मुख्य स्रेत सूरज की रोशनी है और यह टूना मछली में भी में पाया जाता है

लंदन। माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में धूप मिले और वे विटामिन डी युक्त भोजन भरपूर मात्रा में लें क्योंकि एक नया अध्ययन कहता है कि विटामिन डी के पर्याप्त सेवन से बच्चों में बाद के जीवन में अवसाद की चपेट में आने का खतरा कम होता है।

यूनिवर्सिटी आफ ब्रिस्टल के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया और पाया कि विटामिन डी का कम सेवन करने वाले बच्चे आगे जाकर किशोरावस्था में अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हुए। हालांकि अध्ययन कहता है कि पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी का सेवन करने वाले बच्चों में अवसाद का खतरा दस फीसद तक कम होता है।

डेली मेल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। अपने शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 2700 बच्चों में नौ से 13 साल की उम्र के दौरान विटामिन डी का स्तर जांचा । जिनमें बचपन में विटामिन डी का स्तर कम था उनमें किशोरावस्था में अवसाद के लक्षण पनपने की आशंका सर्वाधिक रही। विटामिन डी का मुख्य स्रेत सूरज की रोशनी होती है।

Read Next

स्तन कैंसर के खात्मे के लिए वैक्सीन

Disclaimer