एक्‍सरसाइज के बाद खांसी से बचायेगी विटामिन सी

एक्‍सरसाइज के बाद फेफड़ों के आसपास चिकनी पेशी की कसावट के कारण वायुमार्ग संकुचित हो जाता है और खांसी आती है, इससे बचाव के विटामिन सी का सेवन करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्‍सरसाइज के बाद खांसी से बचायेगी विटामिन सी


यादि अधिक व्यायाम करने के बाद खांसी या गले में खराश जैसी समस्याएं आपको परेशान करती हैं तो इससे बचाव के लिए विटामिन सी का प्रयोग कीजिए।

Exercise in Hindiतीन शोधों के पाया गया कि विटामिन सी व्यायाम के बाद ब्रोंकोकंसट्रिक्शन (फेफड़ों के आसपास चिकनी पेशी की कसावट के कारण वायुमार्ग के संकुचन से होने वाली समस्‍या) से पीड़ित लोगों में सांस नली की रुकावट को कम करता है।

फिनलैंड के हेलसिंकी यूनिवर्सिटी के हैरी हेमिला ने बताया, हमने देखा कि शारीरिक तौर पर सक्रिय लोगों को यदि एक्‍सरसाइज के बाद ब्रोंकोकंसट्रिक्शन या खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं, तब उनके लिए विटामिन 'सी' फायदेमंद है या नहीं। शोधकर्ताओं ने पाया कि विटामिन सी के सेवन से सांस संबंधी समस्‍यायें कम हुईं हैं।

हेमिला ने इसके लिए 12 प्रतिभागियों अध्‍ययन किया, उसके बाद निष्‍कर्ष निकाला। प्रतिभागियों को अस्थमा था और उनकी उम्र औसतन 26 साल थी। वे व्यायाम के बाद होने वाले ब्रोंकोकंसट्रिक्शन से पीड़ित थे। पांच अन्य अध्ययनों और एक मेटा-अध्ययन में बताया गया कि विटामिन सी सांस संबंधी समस्‍या के लक्षणों को कम करता है।

एक अन्य परीक्षण के अनुसार, विटामिन सी प्रतिस्पर्धी किशोर तैराकों में श्वसन संबंधी समस्‍याओं के लक्षणों की समय सीमा को आधा करता है। यह अध्ययन 'एलर्जी, अस्थमा एंड क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी' में प्रकाशित हुआ।

 

News source - indian express

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

सीटी स्‍कैन बता सकता है कब पड़ सकता है स्‍ट्रोक

Disclaimer