हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार यह बात सामने आयी है कि विटामिन सी कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद है। अमरीकी शोधकर्ताओं की मानें तो विटामिन सी की तगड़ी खुराक कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी के प्रभाव को बढ़ाती है। इससे जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि इंजेक्शन से इसकी खुराक दी जाए तो यह गर्भाशय और अन्य कैंसर के इलाज में बहुत सुरक्षित, प्रभावी और सस्ता तरीका साबित हो सकता है।
'साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन' में प्रकाशित एक लेख में बड़े पैमाने पर सरकारी क्लीनिकल ट्रायल चलाए जाने का सुझाव भी दिया गया है।
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के उपचार के लिए विटामिन सी को बहुत पहले से एक वैकल्पिक इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
यह जाहिर है कि मुंह से विटामिन सी लेने पर शरीर तेजी से विटामिन सी को निकाल देता है, हालांकि कंसास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ये मानते हैं कि इंजेक्शन से दिए जाने पर विटामिन सी शरीर द्वारा तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है और वह हेल्दी सेल्स हानि पहुंचाये बिना कैंसर कोशिकाओं को खत्म करता है।
इसके लिए शोधकर्ताओं ने चूहे की कैंसर युक्त गर्भाशय कोशिका और एक मरीज की कैंसर युक्त गर्भाशय कोशिका में विटामिन सी डाला। उन्होंने यह पाया कि कैंसर कोशिकाएं विटामिन सी के प्रति संवेदनशील थीं जबकि सामान्य कोशिकाओं को कोई क्षति नहीं पहुंची।
चूहों पर किए गए इस शोध में पता चला है कि मानक कीमोथेरेपी दवाओं के साथ चलाया गया यह इलाज ट्यूमर के विकास को रोकने में कारगर साबित हुआ है। कीमोथेरेपी के साथ विटामिन सी दिए जाने पर कुछ मरीजों में साइड-इफेक्ट्स भी हुआ।
इसके सहायक शोधकर्ता डॉ. जेनी ड्रिस्को ने बताया, ' विटामिन सी के इस्तेमाल का प्रचलन बढ़ रहा है, कैंसर से मुकाबला करने के लिए मरीज सुरक्षित और सस्ते समाधान की तरफ देखते हैं।'
source-bbc.com
Read More Health News in Hindi