Happy Valentine's Day: पार्टनर को दें ये 5 स्‍पेशल गिफ्ट, कीमत भी है कम

वेलेंटाइन डे पर युवा वर्ग चाहता है कि वह न केवल अपने प्यार का इजहार करें बल्कि वह उसे ऐसा तोहफ़ा दे जिसे वह ताउम्र याद रखे। अगर आप भी गिफ्ट की उलझनों में उलझे हुए हैं तो उन्‍हें सुलझाने के लिए हम अपाको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ दे रहे हैं जो न सिर्फ आपको बल्कि आपके पार्टनर को भी बहुत पसंद आएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
Happy Valentine's Day: पार्टनर को दें ये 5 स्‍पेशल गिफ्ट, कीमत भी है कम

हर कपल को वेलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार होता है। प्यार का इज़हार करने वाले इस दिन को अलग-अलग तरीके से इंज्‍वॉय करते हैं। प्‍यार के इस त्‍यौहार की तैयारियां पूरे एक सप्‍ताह यानी रोज डे से शुरू हो जाती है। पहले रोज डे उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिश डे, किस डे, हग डे और फिर वैलेंटाइन डे, जिसका हर कोई दिल खोल के स्‍वागत करता है। हर चाहने वाला एक दूसरे को वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट गैलरी चक्कर काटना शुरू कर देते हैं ताकि अपने खास को कुछ अच्‍छा गिफ्ट दे सकें। बाजारों में भी नए-नए उत्पादों की भरमार रहती है। लेकिन आपके लिए सबसे बड़ी समस्या आती हैं कि इन सबमें अच्‍छा गिफ्ट कैसे चुनें।

वेलेंटाइन डे पर युवा वर्ग चाहता है कि वह न केवल अपने प्यार का इजहार करें बल्कि वह उसे ऐसा तोहफ़ा दे जिसे वह ताउम्र याद रखे। अगर आप भी गिफ्ट की उलझनों में उलझे हुए हैं तो उन्‍हें सुलझाने के लिए हम अपाको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ दे रहे हैं जो न सिर्फ आपको बल्कि आपके पार्टनर को भी बहुत पसंद आएगा।

मनपसंद चीजें

तोहफा कुछ भी दिया जा सकता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप किसी गिफ्ट गैलरी में जाकर ही कोई मंहगा गिफ्ट ही खरीदें। आप अपने पार्टनर को उसकी मनपसंद चीजें दे सकते हैं। उसे उसकी पसंद की चीज खुद बनाकर खिला सकते हैं। इससे लगेगा कि आपका प्‍यार सच्‍चा है, न‍ कि दिखावा। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को कोई अच्‍छी डिश पसंद है, जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती है तो इससे अच्‍छा मौका और कुछ नहीं हो सकता है आपके लिए अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने का। आप उसे वह चीज खिलाकर उसका दिल जीत सकते हैं। कहते हैं कि जब भी किसी अच्छी चीज की शुरुवात होती है तो सबसे पहले मुह मीठा करते है. उस प्रकार वेलेंटाइन डे पर भी दो दिलों के बिच प्यार की शुरुवात होती है और ऐसे में अगर कोई मीठा सा गिफ्ट हो जाये तो क्या कहना।

कार्ड्स

आप कार्ड के माध्‍यम से भी अपने प्‍यार का इज़हार कर सकते हैं, हालांकि कार्ड खरीदने से पहले कार्ड में लिखे वाक्‍यों पर जरूर ध्‍यान दें। कार्ड में ऐसे वाक्‍य होने चाहिए जिसे आप और आपका पार्टनर समझ सके और उसे फील कर सके। मार्केट में तमाम तरह के म्‍यूजिकल कार्ड भी उपलब्‍ध हैं, जिसके माध्‍यम से आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर ब्वॉयफ्रेंड में हैं ये 2 खास बातें, तो कभी ना तोड़े रिलेशनशिप

वेलेंनटाइन वाउचर्स

बहुत से पोर्टल्स पर इस बार वेलेंटाइन वाउचर्स उपलब्ध है यानी आप अपनी मनपसंद जगह पर खास तरीके से वेलेंटाइन सेलीब्रेट कर सकते हैं। आप ये वाउचर्स या तो भारी मात्रा में डिस्काउंट पर पा सकते हैं या फिर निश्चित सीमा में दी गई राशि की शॉपिंग करके इन वाउचर्स को पा सकते हैं। इन वाउचर्स से आप किसी ऐसी जगह धूमने जा सकते हैं जहां आपको प्रकृति का अहसास होगा। जहां आप खुली हवा में सांस ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: ये 5 इशारे बताते हैं कि उन्हें भी आपसे प्यार है

टेस्टिंग मशीन

यदि आपके प्रेमी को बहुत गुस्सा आता है और आप उसे इस बात का लगातार अहसास कराते रहते हैं, साथ ही आपके प्रेमी भी इस बात से वाकिफ है तो आप इस बार वेलेंटाइन पर अपने प्रेमी को बाजार में हार्ट की शेप में मौजूद बीपी जांच की मशीन या फिर ऐसा रिमोट दे सकते हैं जिससे आपका साथी अपना बीपी जांच सकें। जब भी आपके प्रेमी को गुस्सा आएगा तो उसे निश्चित रूप से आपका ये गिफ्ट याद आ जाएगा जिससे उसका गुस्सा खुद-ब-खुद कंट्रोल होने लगेगा।

मेकअप किट

सजना संवरना किसे पसंद नहीं, लड़का हो या लड़की हर कोई सजने संवरने से पीछे नहीं। ऐसे में आप वेलेंटाइन गिफ्ट ढूंढ़ रहे हैं तो आप अपने वेलेंटाइन को कुछ बालों के हर्बल प्रोडक्ट्स गिफ्ट दे सकते हैं। इससे उनको कोई नुकसान भी नहीं होगा और वे निश्चित तौर पर खुश होंगे।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship In Hindi

Read Next

डेट के लिए मना करने के टिप्‍स

Disclaimer