प्यार एक खूबसूरत एहसास है। जब ये महसूस होता है तो दुनिया भी खूबसूरत लगने लगती है। कई बार आप किसी को चाहते हैं लेकिन उसे बता नहीं पाते हैं क्योंकि आप अपने दोस्त की फीलिंग्स को लेकर कंफ्यूज होते हैं। आप समझ नहीं पाते हैं कि आपका रिश्ता प्यार का है या दोस्ती का। असल में दोस्ती में भी प्यार शामिल होता है और प्यार में भी दोस्ती शामिल होती है, ये कंफ्यूजन इसी लिए होता है। दोस्ती आपको खुद-ब-खुद महसूस हो जाती है इसलिए इसे समझाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन प्यार जब होता है तो कुछ संकेतों के द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है। अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रैंड में ये संकेत देखते हैं तो समझिये उनके मन में भी आपके लिए वैसी ही फीलिंग्स हैं, जैसी आपके मन में उनके लिए हैं।
आसपास रहने के बहाने ढूंढना
अगर आपका दोस्त आपके आसपास रहने के बहाने खोजते रहता है और कई बार बिना वजह भी आपके आसपास रहता है तो समझिये कि उसे आपसे प्यार हो गया है। दरअसल जब किसी शख्स को किसी से प्यार हो जाता है तो वो हर समय उसी के आसपास रहना चाहता है। इसके साथ ही वो आपसे बात करने के भी बहाने ढूंढने लगता है। प्यार में पड़ा हुआ दोस्त आपकी हर बात मानता है। अगर आपके दोस्त भी ऐसी कोशिश करते हैं तो उनको ऑब्जर्ब कीजिये आपको खुद-ब-खुद पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- वेलेंटाइन वीक का हर दिन बनेगा खास, पार्टनर से कहें ये छोटी सी बात
टॉप स्टोरीज़
छोटी-छोटी बात पर फोन और मैसेज करना
जब कोई शख्स आपसे प्यार करता है तो वो आपसे हर समय जुड़ना चाहता है। ऐसे में अगर वो आपके आसपास नहीं रह सकता है तो फोन या मैसेज के द्वारा आपको छोटी-छोटी बातें बताता या पूछता रहता है ताकि वो आपको अपनी अहमियत का एहसास दिला सके।
आपकी मदद करने को तत्पर
जब भी कोई शख्स किसी को चाहता है तो वो उसे खुश करने और इंप्रेस करने के लिए मदद करने के बहाने ढूंढता है और हर परिस्थिति में आपकी मदद को तैयार रहता है। असल में वो मदद के द्वारा ये जताना चाहता है कि वो आपकी कितनी फिक्र करता है या आप उसके लिए कितनी इंपॉर्टेंट हैं।
इसे भी पढ़ें:- लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से पहले लड़कियां रखें इन 5 बातों का ध्यान
आपको हंसाने की कोशिश करना
प्यार में इंसान हमेशा अपने पार्टनर को खुश देखना चाहता है और इसके लिए वो तरह-तरह की कोशिशें करता है। जब भी कोई दोस्त आपको हंसाने की कोशिश करे और हंसाने के बहाने ढूंढे तो समझ लीजिए कि उसे आपसे प्यार हो गया है। आप ये भी पाएंगे कि कई बार हंसाने की कोशिश में वो बैड जोक या बिना मतलब की बातें बोल जाता है मगर ऐसी बातों पर भी अगर आप मुस्कुरा देते हैं, तो उसे अच्छा लगता है।
आपकी पसंद को अपनी पसंद समझना
जब कोई शख्स आपके प्यार में होता है तो वो आपकी पसंद को अपनी पसंद समझने लगता है, जबकि कई बार असल में वो चीज उसे उतनी पसंद नहीं होती है। इसके लिए अगर आप थोड़ा सा ऑब्जर्व करें तो आप जान जाएंगे कि आपका दोस्त आपकी हर पसंद को अपनी पसंद बताता है या आपकी पसंद पर अपनी पसंद थोपता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship Tips In Hindi