Doctor Verified

TLC बढ़ने पर क्या करें और क्या नहीं, जानें डॉक्टर से

जब लोग ब्लड टेस्ट करवाते हैं और उसमें टीएलसी यानी की सफेद रक्त कोशिकाएं बढ़ी हुईं आती है, तो वो समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
TLC बढ़ने पर क्या करें और क्या नहीं, जानें डॉक्टर से


शरीर को संक्रमण, मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। इम्यूनिटी सिस्टम (Immune System) में सफेद रक्त कोशिकाओं (WBCs – White Blood Cells) की अहम भूमिका निभाती हैं। खून में कुल सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या को ही TLC – Total Leukocyte Count कहा जाता है। विभिन्न प्रकार की बीमारियों का पता लगाने के लिए जब लोग ब्लड टेस्ट करवाते हैं, तो उसमें टीएलसी काउंट जरूर लिखा हुआ होता है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में टीएलसी की संख्या सामान्य से अधिक हो जाए, तो ये गंभीर बीमारियों का संकेत देती है। किसी भी कारण से अगर आपके ब्लड रिपोर्ट में टीएलसी ज्यादा आता है, तो ये शरीर में सूजन, संक्रमण या किसी आंतरिक रोग का लक्षण हो सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि TLC बढ़ने पर हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

टीएलसी क्या होता है-

फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि TLC यानी Total Leukocyte Count वह जांच है जो हमारे शरीर में WBCs की कुल संख्या की जानकारी देता है। मुख्य रूप से सामान्य व्यक्ति के शरीर में टीएलसी की संख्या 4,000 से 11,000 प्रति माइक्रोलिटर ब्लड मं पाई जाती है। शरीर में टीएलसी की संख्या 11000 से ज्यादा हो जाए, तो ये स्थिति Leukocytosis कहलाती है।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान 

blood-cancer-main

TLC बढ़ने के सामान्य कारण - Causes of Increased TLC

डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के शरीर में टीएलसी बढ़ने के कई कारण होते हैं। टीएलसी बढ़ने के सामान्य कारणों से शामिल हैः

1. संक्रमण- मौसमी बैक्टीरियल, वायरल या फंगल संक्रमण से WBCs की संख्या बढ़ जाती है। विभिन्न प्रकार के संक्रमण जैसे टाइफाइड, ट्यूबरकुलोसिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया टीएलसी बढ़ने का प्रमुख कारण हैं।

2. सूजन- विभिन्न कारणों से शरीर के आंतरिक अंगों में सूजन के कारण शरीर WBCs अधिक बनाता है।

इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी 

3. एलर्जी या इम्यून रिएक्शन- किसी दवाइयों, खाने की चीजों या किसी एलर्जन से एलर्जिक रिएक्शन के दौरान भी TLC बढ़ सकता है।

4. प्रेग्नेंसी-प्रेग्नेंस के दौरान महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के कारण भी टीएलसी बढ़ सकता है।

5. ब्रेस्टफीडिंग- हार्मोनल बदलाव और शारीरिक तनाव के कारण TLC अस्थायी रूप से बढ़ सकता है।

TLC बढ़ने के लक्षण -Symptoms of High TLC

अगर आपके शरीर में टीएलसी की मात्रा बढती है, तो उसमें नीचे बताए गए लक्षण नजर आते हैंः

  • लगातार बुखार आना या शरीर गर्म रहना
  • शरीर के विभिन्न हिस्से में सूजन और दर्द रहना
  • घाव को भरने में परेशानी होना
  • शरीर पर लाल चकत्ते या खुजली
  • सामान्य से ज्यादा पसीना आना
  • बिना किसी कारण वजन कम होना

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को प्राइवेट पार्ट को साफ करना होता है बहुत जरूरी, डॉक्टर से जानें इसका तरीका

TLC बढ़ने पर क्या करें?- What to Do When TLC is High

डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार, टीएलसी बढ़ने पर पहले सबसे पहले मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की जांच की जाती है। इसमें डॉक्टर इस बात का पता लगाने की कोशिश करते हैं कि मरीज को हाल में बुखार आया है, वजन में बदलाव हुआ है, एलर्जी की कोई समस्या रही है या फिर परिवार में ट्यूमर या कनेक्टिव टिशू डिसऑर्डर की हिस्ट्री रही है। इसके साथ ही गर्दन या शरीर के अन्य हिस्सों में लिम्फ नोड्स यानी गांठों की उपस्थिति की भी जांच जरूरी है।

- बढ़े हुए टीएलसी की जांच में अगर किसी प्रकार का इंफेक्शन पाया जाता है, तो मरीज को एंटीवायरल की गोलियां और एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं। कुछ विशेष प्रकार एंटीबायोटिक्स टीएलसी को सामान्य कर सकती हैं।

- टीएलसी बढ़ने पर रोजाना 3 लीटर पानी जरूरी पिएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है और टीएलसी भी बैलेंस रहता है।

- टीएलसी बढ़ने पर ज्यादा तेल, मसाले और घी वाला खाना खाने से परहेज करें। टीएलसी ज्यादा होने पर उबला हुआ भोजन, दाल-चावल, खिचड़ी, सब्जियों का सूप का सेवन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

blood-cancer-main2

TLC बढ़ने पर क्या नहीं करें?- What Not to Do

- टीएलसी बढ़ने पर बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक या स्टेरॉयड का सेवन बिल्कुल न करें। किसी भी बीमारी में जानकारी के बिना दवा लेने से बीमारी का खतरा बढ़ता है।

- तेल और मसालेदार खाने से परहेज करें। इससे पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है और शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।

- धूम्रपान और शराब से दूरी बनाकर रखें। इस तरह की चीजें इम्यून सिस्टम कमजोर बनाकर बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं।

- टीएलसी बढ़ने पर मानसिक और शारीरिक तनाव से दूर रहने की कोशिश करें। तनाव को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन का अभ्यास किया जा सकता है।

निष्कर्ष

TLC का बढ़ना एक चेतावनी है कि आपके शरीर में कुछ असामान्य हो रहा है। इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। जब बात टीएलसी बढ़ने की आती है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। अगर आपकी ब्लड रिपोर्ट में टीएलसी बढ़ा हुआ आता है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और इलाज करवाएं। ध्यान रहे किसी भी बीमारी का इलाज स्वयं से करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए बिना डॉक्टरी जांच और सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन बिल्कुल न करें।

FAQ

  • टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी हो सकती है?

    टीएलसी बढ़ने को सामान्य भाषा में समझें तो इसका अर्थ ये है कि शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की मात्रा ज्यादा हो चुकी है। सामान्य से ज्यादा सफेद रक्त की कोशिकाएं होने पर ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा रहता है।
  • शरीर में टीएलसी कितनी होनी चाहिए?

    वेबसाइट पर प्रकिशत एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीर में टीएलसी (कुल ल्यूकोसाइट काउंट) की गिनती 4,000 से 11,000 प्रति माइक्रोलीटर होनी चाहिए। टीएलसी की ये संख्या व्यस्कों के लिए सामान्य है। लेकिन बच्चों में उम्र के हिसाब से टीएलसी क मात्रा अलग-अलग होती है। उम्र और वजन के हिसाब से आपके शरीर में टीएलसी लेवल कितना होना चाहिए, इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
  • क्या होगा यदि टीएलसी 11000 से अधिक है?

    अगर आपके शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या 11000 से ज्यादा हो जाती है, तो ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत देती है। मायो क्लीनिक की रिपोर्ट बताती है कि 11000 से अधिक टीएलसी होने पर शरीर में संक्रमण, सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

 

 

 

Read Next

आंखों में जलन के साथ महसूस हो रहा है सूखापन? एक्सपर्ट टिप्स के साथ जानें आई ड्राइनेस से कैसे बचें

Disclaimer

TAGS