एजिंग, आज की बढ़ती उम्र वालों में एक ऐसी समस्या हो चुकी है, जिसके चलते कुछ तो डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं। कई अपनी बढ़ती उम्र को एक बीमारी की तरह लेते हैं, तो कई इसके विप्रीत इसे एंजॉय करना पसंद कर रहे हैं। जो लोग इसे अच्छा नहीं मानते, वे इसे उतना ही खराब मानते हैं, जितना की उनके लिए कैंसर जैसी बीमारी हो।
लोगों का यह मानना होता है कि वे अपनी फेस स्किन पर दिखने वाली एजिंग को बंद जार, बोतल, तरह-तरह के लोशन और पेय पदार्थ से ठीक कर सकते हैं या रोक सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ होता, तो यह सभी उत्पाद बनाने वाले आज के समय में अरबपति-खरबपति होते। इन सभी चीजों के इस्तेमाल से आप कभी-भी सुंदर या जवां दिखाई नहीं दे सकते हैं।
एजिंग, एक ऐसी स्टेज है, जब 35 साल की उम्र में व्यक्ति के फेस पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। कभी-भी व्यक्ति को एहसास नहीं होता कि यह सभी समस्याएं या एजिंग की परेशानी स्ट्रेस के कारण उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में हर समय मुर्झाइ हुई त्वचा ही दिखाई देती है। बढ़ती उम्र में सुंदर दिखने का जवाब कहां है? क्या किसी ब्यूटी उत्पाद के इस्तेमाल से स्किन को अच्छा रखा जा सकता है? क्या यह सिर्फ बोटॉक्स और प्लास्टिक सर्जरी से ही ठीक किया जा सकता है? तो इसका जवाब है नहीं...
इसे भी पढ़ेंः ये 6 टिप्स अपनाएं और होने वाली एजिंग को बेहतर बनाएं
एजिंग को फेस पर दिखने से ऐसे रोकें
हर इंसान की स्किन टाइप अलग होती है और उसे अलग तरह से ठीक करने की भी ज़रूरत होती है। अलग-अलग स्किन टाइप के मार्किट में अलग-अलग तरह के ब्यूटी उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन वहीं, अगर आप एजिंग को फेस पर नहीं देखना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए सिर्फ प्राकृतिक नुस्खे हैं। घरेलू नुस्खे ऐसे होते हैं, जो आपकी स्किन को अगर कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं, तो कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। कुछ प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल करके आप अपने घर में ही कई तरह के टोनर्स तैयार कर सकते हैं। यह टोनर्स आपकी स्किन को तो अच्छा बनाएंगे ही, साथ ही स्किन पर ग्लो भी देंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही दो तरह के टोनर्स, जिन्हें घर में ही तैयार करें और एजिंग को एंजॉय करें।
टॉप स्टोरीज़
शहद और गुलाब से बना टोनर
ड्राई और डीहाइड्रेटिड (पानी की कमी) वाली स्किन के लिए 200 मि. ली. गुलाब जल, दो छोटे चम्मच शहद और दो बूंद लैवेंडर तेल को एक साथ मिक्स कर लें और फ्रिज में रख दें। क्लीज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग के लिए आप इसे दिन में 3-4 बार स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः इस फेस पैक की मदद से 10 साल जवां दिख सकती है आप
अंडे की सफेद जर्दी का टोनर
सबसे पहले दो अंड़ों के सफेद भाग को अलग कर लें। इसे तब तक फेंटें, जब तक इसमें पीक्स न बनने लगे। इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच चाइना मिट्टी मिक्स कर लें। जब यह मिक्सचर बन जाए, तो इसे अपने फेस पर लगाएं। जब ये पूरी तरह सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से निकाल दें।
यह दोनों ही टोनर्स आपकी स्किन के लिए काफी अच्छे हैं। और एजिंग के लिए तो सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Anti-Aging Related Articles In Hindi