फिटनेस और कामयाब जीवन के लिए अपनायें 80:20 का नियम

परफेक्‍ट कुछ नहीं होता, लेकिन उसे हासिल करने की कोशिश लगातार होती है। आपका जीवन भी ऐसा ही है। थोड़ी बहुत कमी होने पर दुखी न हों। बल्कि उसे सुधारने में जुट जाएं। अपने जीवन में 80/20 का नियम अपनायें, इससे आपके जीवन की दिशा और दशा बदल जाएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटनेस और कामयाब जीवन के लिए अपनायें 80:20 का नियम


सेहतमंद और फिट जिंदगी पाने की आपकी तमाम कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। और आपको लगने लगा है कि यह सब आपके बस से बाहर की चीज है। आपको अपनी जीभ के स्‍वाद पर नियंत्रण नहीं और आप अब सारी उम्‍मीदें छोड़ चुके हैं। शायद आपकी जंग समय के खिलाफ हैं। आप ए‍क निश्चित समय में फिटनेस हासिल करना चाहते हैं और जब आपको इस बात का अहसास होता है कि यह संभव नहीं है, तो फिर आप नाउम्‍मीद हो जाते हैं। तो चलिये हम आपको एक जादुई मंत्र बताते हैं, जिससे आप हर क्षेत्र में काफी तरक्‍की कर पायेंगे।

आपको 80/20 का नियम अपनाना चाहिए। अपने लक्ष्‍य पर 80 फीसदी ध्‍यान केंद्रित कीजिये और बाकी 20 फीसदी में थोड़ा लचीलापन अपनाइये।

जानते हैं कैसे काम करता है यह 80/20 का नियम

 

खाने के साथ अपनायें इस नियम को

इस नियम को अपने दिमाग में बैठाने के बाद आपको लगातार प्रेरणा मिलती रहेगी और साथ ही साथ अपने लक्ष्‍य को लेकर आप व्‍यावहारिक भी रहेंगे। अपने आहार में 80 फीसदी भोजन सेहत को नजर में रखते हुए मंगाइये और 20 फीसदी अपने जुबान के स्‍वाद के लिए छोड़ दें। इस नियम को आहार से शुरू करना अच्‍छा माना जाता है। जब आपके भोजन का अधिकतर हिस्‍सा सेहतमंद भोजन होगा, तो धीरे-धीरे आपका शरीर इसी प्रकार के भोजन का आदी हो जाएगा और वह इसी प्रकार के भोजन की मांग करेगा। स्‍वयं को 20 फीसदी की छूट देकर आप थोड़ी आजादी और लचीलापन लेते हैं, जो मानवीय स्‍वभाव का हिस्‍सा है। इसमें कोई बुराई भी नहीं है। लेकिन, अपने आप को यह बात हमेशा याद दिलाते रहिये कि आपका अधिकतर भोजन सेहतमंद और स्‍वास्‍थ्‍य की नजर से लाभप्रद होना चाहिए।

80 20 rule in life

व्‍यायाम में 80/20

व्‍यायाम आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। समस्‍या यह है कि अधिकतर लोग कड़े और रोज व्‍यायाम से ऊबकर इसे पूरी तरह से छोड़ देते हैं। जबकि ऐसा करना सही बात नहीं है। यदि आप किसी दिन व्‍यायाम से छुट्टी लेना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं। लेकिन, आपका प्रयास यह होना चाहिए कि सप्‍ताह के अधिकतर दिन आप व्‍यायाम करें।

कीमती समय में 80/20

अपने काम की प्राथमिकतायें तय करें और फिर उसी के हिसाब से काम करें। अपने दिन का 80 फीसदी समय अहम कामों में लगायें। कम अहमियत वाले कामों में अधिक समय व्‍यस्‍त न रहें। बेकार के कामों में समय लगाने से आप अपने लक्ष्‍य से भटक सकते हैं। कई बार हम छोटे-छोटे कामों में उलझे रह जाते हैं। लेकिन, दिन के आखिर में हमें इस बात का अहसास होता है कि आज हमने कोई सजृनात्‍मक कार्य नहीं किया। दिन की शुरुआत में बड़े और अहम काम करें। और छोटे कामों को तब तक छोड़ दें जब तक आप जरूरी कामों को निपटा नहीं लेते।

मन में हो 80/20 का नियम

अपने भीतर की आवाज को सुनें। सुनें कि आखिर क्‍या आपके मानस पटल पर आने वाले अधिकांश विचार सकारात्‍मक हैं। अगर आपके मन में सभी विचार पूरी तरह से सकारात्‍मक आते हैं, तो इससे अच्‍छी और दूसरी कोई बात हो ही नहीं सकती। लेकिन, अगर ऐसा नहीं है, तो आप कोशिश कीजिए कि कम से कम 80 फीसदी विचार तो नकारात्‍मकता की श्रेणी में न आते हों। अपने मन को सकारात्‍मक विचारों और चीजों पर केंद्रित करने का प्रयास करें। दिन के अधिकतर समय आप सकारात्‍मक सोचें और सकारात्‍मक लोगों के बीच रहें। आपके विचार ही आपके व्‍यक्तित्‍व का निर्माण करते हैं और आपका व्‍यक्तित्‍व ही आपकी सफलता का मार्ग-प्रशस्‍त करता है।

80 20 rule in life

जीवन में हों 80/20

अपने जीवन में संतुलन बनाये रखने का प्रयास करें। यह जीवन में परफेक्‍शन की ओर बढ़ने का सबसे अच्‍छा तरीका है। अपने जीवन का लक्ष्‍य तय करें और अपना सबसे ज्‍यादा ध्‍यान और ऊर्जा उसी ओर केंद्रित करें। ध्‍यान रखें आपके जीवन का अधिकतर समय और ऊर्जा उस काम में लगायें जो आपके लिए सबसे ज्‍यादा मायने रखता है। ऐसा करके आप खुश और संतुष्‍ट रहेंगे। इससे आपको शांति मिलेगी क्‍योंकि आपका अंतर्मन और शरीर दोनों एक ही लक्ष्‍य को हासिल करने में जुट जाएंगे।

याद रखिये संपूर्ण कोई नहीं। लेकिन इस दिशा में कदम तो उठाये जा सकते हैं। अपनी कमियों को पहचानना और उन्‍हें दूर करने का प्रयास करना ही तो जीवन है। अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर उसके लिए प्रयास करना ही तो जीवन है। थोड़ी बहुत कमी पेशी होना लाजमी है, आप आदमी हैं, कोई फरिश्‍ता नहीं हुजूर। बस प्रयास करते रहिये। यकीन जानिये जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।

 

Image Courtesy Getty Images

 

Read More Articles on Mental Health in Hindi

Read Next

उपाय जो तनाव दूर कर जीवन को बनाएं आसान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version