कॉफी फेस पैक चेहरे से चुटकियों में हटाए सारे दाग, निखारे केवल 1 दिन में आपकी त्वचा

व्यस्त जीवनशैली और प्रदूषण भरे वातावरण के कारण त्वचा अपना असली निखार खो देती हैं। निस्तेज त्वचा के कारण समय से पहले उम्र नजर आने लगती है, चेहरे पर हमेशा थकान जैसा लगने लगता है। ऐसा चेहरा किसी को अच्छा नहीं लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉफी फेस पैक चेहरे से चुटकियों में हटाए सारे दाग, निखारे केवल 1 दिन में आपकी त्वचा


व्यस्त जीवनशैली और प्रदूषण भरे वातावरण के कारण त्वचा अपना असली निखार खो देती हैं। निस्तेज त्वचा के कारण समय से पहले उम्र नजर आने लगती है, चेहरे पर हमेशा थकान जैसा लगने लगता है। ऐसा चेहरा किसी को अच्छा नहीं लगता है।

coffee face pack

दमकती त्वचा के लिए लगाएं कॉफी फेस पैक

सुंदर दमकती त्वचा को देखकर हर कोई उसी ओर आकर्षित होने लगता है। ऐसा हो भी क्यों ना फिल्म में दिखने वाली हिरोइन का चेहरा स्वर्ग में रहने वाली किसी अप्सरा से कम नहीं लगता। जिसकी चाहत लिये हर लड़की इसी तरह ही सुंदर दिखना चाहती है। इसके लिये वह कई तरह के उपाय भी करती हैं। यदि आप प्राकृतिक रूप से दमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं। हमारे घर में ही ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिससे आपके चेहरे का निखार वापस आ सकता है। लंबे समय तक चेहरे के निखार के लिए जानें यह घरेलू नुस्खा।

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ "1 प्याज" की मदद से घर पर हटाएं मस्से

आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक की विधि बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा तो निखरेगा ही, साथ ही उस पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बे भी हट जाएंगे।

सामग्री

1 चम्मच शहद
1 चम्मच नारियाल तेल
1 चम्मच cocoa पाउडर
1 चम्मच कॉफ़ी
¼ दूध

इसे भी पढ़ेंः त्वचा का निखार लाए काली चाय, लेकिन इसे इस तरह ही करें इस्तेमाल

फेस पैक बनाने की विधि

पहले उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और आपका मिश्रण तैयार है| अब रुमाल को गर्म पानी में बीघो कर अपने फेस को साफ़ करें तांकि चेहरे के पोर्स खुल जाएं। अब इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई करें और 20 मिनटों के बाद चेहरे पर हल्का सा पानी का छिडकाव करें और मसाज करें| अब फेस को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें| इस तरेह करने से फेस पर नया ग्लो आएगा और आप जवां महसूस करने लगोगे|

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Skin Care Articles In Hindi

Read Next

इन 5 कारणों से आपकी स्किन हो जाती है ऑयली

Disclaimer