क्या आपके फेस पर काले धब्बे हैं? ये एक ट्रिक अपनाएं इस समस्या से छुटकारा पाएं

एक सप्ताह के भीतर चेहरे और शरीर से दाग धब्बे हटाने का घरेलू तरीका जानने के लिए ये लेख पढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपके फेस पर काले धब्बे हैं? ये एक ट्रिक अपनाएं इस समस्या से छुटकारा पाएं

साफ सुथरा चमकदार चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन आज की प्रदूषण भरी जीवनशैली, धूप आदि से बचना भी संभव नहीं रह गया है। धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरे और शरीर पर काले धब्बे पड़ने लग जाते है। तो देखने भी भद्दे लगते है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि ये प्रदूषण और धूप आपका चेहरा ना बिगाड़े। आपकों अपने घर की किचन की ओर रूख करना चाहिए। जी हां, इन धब्बों से दूर होने के लिए आपको बाजार के कॉस्मेटिक पर पैसा लगाने से ज्यादा घरेलू उपायों का प्रयोग बेहतर बना सकता है। घर में मौजूद चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर,  नींबू रस और बादाम तेल का मिश्रण आपकी इस समस्या का हल हो सकता है।

इसे भी पढ़े: चेहरे को ऐसे बनाएं दमकता

कैसे बनाए ये स्क्रब

एक कटोरे में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नींबू रस और बादाम तेल की कुछ बूंदे लें। अच्छे से मिलार इसका पेस्ट बना लें। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे। चेहचे पर सर्कुलर मोशन में उंगलिया घुमायें। इसके बाद साफ पानी से धो दें। चेहरे के अलावा शरीर के अन्य भागों पर भी इस मिश्रण का प्रयोग किया जा सकता है। दाग को जल्दी से हटाने के लिए सप्ताह में तीन बार इस प्रकिया को दोहराएं।

कैसे होता है इसका फायदा

चंदन में प्राकृतिक गुण समाहित होते हैं इसलिए चंदन के लेप को चेहरे पर लगाने से आपकी खूबसूरती बढ़ती है।चंदन का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा मुलायम और जवां रहती है।हल्दी का प्रयोग त्वचा पर निखार लाता है। ये चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा का रूखापन और दागधब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण नई त्वचा का निर्माण करने में भी मदद करता है। और कसाव लाता है। वहीं नींबू में मौजूद एसिडिक कंटेट त्वचा को दाग धब्बों को दूर करता है। ये त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। बादाम तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे की नमी को बनाए रखता है।

इस तरह आप बिना ज्यादा परेशान हुए वापस से अपना खूबसूरत दमकता हुआ चेहरा पा सकते है।

Read Next

ब्‍लैकहेड्स से तुरंत छुटकारा दिलाता है सिर्फ '1 जायफल'

Disclaimer