सिर्फ इन 5 टिप्स से करें डिफ्रेंट आईशैडो मेकअप

आईशैडो मेकअप की इन 5 आसान टिप्स को ट्राई कर आप पा सकती हैं डिफ्रेंट और स्टाईलिश लुक।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ इन 5 टिप्स से करें डिफ्रेंट आईशैडो मेकअप

जिस तरह हम तैयार होते वक्त अपने फेस मेकअप के साथ अपनी एक्सेसरीज को कपड़ों से मैच करते हैं। उसी तरह अगर आप अपने आईशैडो के कलर को अपने आउटफिट से मैच करेंगी तो आप काफी ज्यादा डिफ्रेंट और अट्रैक्टिव लग सकती हैं। अधिकतर लड़कियां इस कन्फ्यूजन में रहती हैं कि कौन से ड्रेस पर कौन सा आईशैडो मैच करेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी ड्रेस के साथ आसानी से आईशैडो लगा पाएंगी। ऐसा करने से आपके चेहरे के साथ आपका व्यक्तित्व भी उभर कर आएगा।

 

इसे भी पढ़ें, वास्‍तविक है आंखों के भ्रम के साथ वजन घटाना

ब्लैक आउटफिट

ब्लैक आउटफिट को सबसे बोल्ड और स्टाइलिश कहा जाता है। पार्टी या कोई स्पेशल मौको पर लड़कियां ब्लैक आउटफिट को ही चुनती हैं। इस आउटफिट में आप स्मोकी आइज के साथ काफी हॉट नजर आएंगी। सिल्वर आइशेड भी इस ड्रेस के साथ काफी जचता है।

इसे भी पढ़ें, ये हैं शादी के लहंगे में फिट दिखने के 6 राज

eyeshadow

पर्पल आउटफिट


वैसे तो गोल्ड आईशैडो हर इंडियन ​टोन और ड्रेस के साथ खूब फबता है। लेकिन पर्पल आउटफिट के साथ गोल्ड आईशैडो चार चांद लगा देता है। अगर आप दिन में पर्पल ड्रेस पहन रही हैं तो लाइट पर्पल और पिंक आईशेड लगाएं। अगर रात में पर्पल ड्रेस पहननी है तो फ्रयूशिया या डार्क पर्पल लगाएं। अगर आप हॉट दिखना चाहती हैं तो पर्पल और ब्लैक शेड से स्मोकी आईशेड ट्राई करें।

आरेंज आउटफिट


कॉलेज गर्लस सबसे ज्यादा आरेंज आउटफिट को प्राथमिकता देती हैं। टीनएजर पर आरेंज रंग के आउटफिट काफी अच्छे भी लगते हैं। इस आउटफिट को अगर आप दिन में पहन रही हैं तो रस्ट, काॅप, पीच और ग्रीन शेड्स से अपनी आंखों को सजा सकती हैं। अगर रात को इस आउटफिट के साथ निकल रही हैं तो स्मोकी या गोल्ड और ब्लैक शेड से अपनी आंखों को कम्प्लीट करें।

ग्रे आउटफिट


ये बहुत ही सॉफ्ट और डिफ्रेंट आउटफिट है। इसमें आप अपनी आंखों को गुलाबी या सिल्वर कलर के शेड्स से सजा सकती हैं। ग्लैमर्स लुक के लिए स्पार्कलिंग सिल्वर कलर ट्राई कर सकती हैं।

रेड आउटफिट

रेड आउटफिट को सेक्सी कलर भी कहा जाता है। इस कलर के किसी भी आउटफिट के साथ हर तरह का आईशैडो जचता है। लेकिन आप इस आउटफिट के साथ ब्लैक शेड ट्राई करके आंखों को ड्रैमेटिक स्मोकी लुक दे सकती हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image source- getty

Read More Articles on Fashion and Style in Hindi

Read Next

अगर बार-बार एक ही जगह होते हैं मुंहासे, तो ऐसे निपटें!

Disclaimer