Expert

दिनभर सोता है नवजात शिशु? तो इन टिप्स से बनाएं उसका स्लीप शेड्यूल, रात में लेगा अच्छी नींद

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा दिन और रात में सही ढंग से अंतर कर सकें, और रात को जागने की जगह सोएं तो ये टिप्स फॉलो करें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
दिनभर सोता है नवजात शिशु? तो इन टिप्स से बनाएं उसका स्लीप शेड्यूल, रात में लेगा अच्छी नींद


माता-पिता बनना किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे अलग और सुखद अनुभवों में से एक होता है। पेरेंट्स बनने पर बच्चे के साथ माता-पिता का एक नया रिश्ता तो शुरु होता है, लेकिन इसके साथ ही उनकी लाइफ की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। बच्चे के पैदा होने के साथ ही मां-बाप की लाइफ में काफी बदलाव होने लगते हैं। अधिकतर न्यूबॉर्न बेबी रात को जागते हैं और दिन में सोते हैं, जिस कारण उनके पेरेंट्स का रूटीन भी बदलने लगता है और नींद पूरी न होने की समस्या भी आम हो जाती है। 

अगर आपका नवजात भी रात को जागता और दिन में सोता है तो ये आम बात है, लेकिन अपने बच्चे के इस रूटीन को बदलना कोई मुश्किल काम नहीं है। सर्टिफाइड बेबी स्लीप कंसल्टेंट साहिबा मदान की माने तो बच्चे के रूटीन में थोड़ा बदलाव करके आप उसके सोने-जागने के समय को तय कर सकते हैं, और उसके लिए एक बेहतर स्लीप शेड्यूल बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?

Newborn Baby Sleep Schedule in Hindi

न्यूबॉर्न के सोने का समय ऐसे करें तय - How to Fix Newborn's Sleeping Time in Hindi

    1. अपने बच्चे को हर सुबह एक तय समय पर जगाने की कोशिश करें। आप बच्चे को कमरे की खिड़कियों के पर्दें खोलकर या अपने बच्चे का धीरे-धीरे नाम पुकारकर उन्हें उठा सकते हैं। लेकिन उनके हलचल से या चिड़चिड़ाने से ज्यादा परेशान न हो, क्योंकि पूरी रात जागने के बाद दिन में जागना कुछ दिनों तक उन्हें पसंद नहीं आएगा। 
    2. बच्चे के शरीर को सही रखने के लिए उन्हें सुबह प्राकृतिक रोशनी में ले जाएं। 
    3. अपने बच्चे को 2 से 3 घंटे के अंतराल पर दूध पिलाएं। ऐसा करने के लिए आपको बच्चे को जगाना पड़ सकता है।
    4. हर डेढ़ घंटे की झपकी के बाद बच्चे को जगाने की कोशिश करें और लगातार 2 घंटे से ज्यादा की झपकी नहीं लेने दें। 
    5. रात को सोते समय अपने बच्चे के लिए सोते आरामदायक रूटीन बनाएं, इसमें उनके शरीर की मालिश, डायपर बदलना और दूध पिलाना जैसी गतिविधियां शामिल हो सकती हैं। 
    6. बच्चे के देर रात जागने पर उनके साथ बात करने या खेलने की कोशिश न करें, बल्कि उन्हें सुलाने की कोशिश करें। 
    7. रात को बच्चे को दूध पिलाने या डायपर चेंज करने के लिए तेज लाइट का इस्तेमाल न करें, इससे बच्चे की आंख जल्दी खुल सकती है। 
    8. बच्चे को टीवी, मोबाइल फोन के नीली रोशनी के संपर्क में आने से बचाने की कोशिश करें। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahiba Madaan| Certified Baby Sleep Consultant (@getbabytosleep)

ज्यादातर मामलों में, नवजात बच्चा शुरुआती कुछ महीनों में रात को जागता है और दिन में सोता है। आपके बच्चे के जागने का कारण ज्यादातर कारण अस्थायी होता है, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है। इन टिप्स को फॉलो कर आप उसका एक फिक्स स्लीप रूटीन तय कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े : क्या बेबी के लिए तकिये का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

Image Credit : Freepik

 

Read Next

बच्चों की सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, दूर रहेंगी कई समस्याएं

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version