Expert

पार्टनर के रूखे व्यवहार और हमेशा अपनी चलाने वाली आदत से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 तरीके

यदि पति के मन में अहंकार की भावना पनपने लगे और खुद को सर्वश्रेष्ठ मानने लगे तो ऐसे में पत्नी को बेहद समझदारी से परिस्थिति का सामना करना चाहिए।

Garima Garg
Written by: Garima GargUpdated at: Nov 22, 2021 16:15 IST
पार्टनर के रूखे व्यवहार और हमेशा अपनी चलाने वाली आदत से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 तरीके

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

कहा जाता है कि पति-पत्नी गाड़ी की उन चार पहियों की तरह होती है, जिनमें से यदि एक भी पहिए की हवा निकल जाए तो जीवन की गाड़ी रुक सकती है। ऐसे में पति-पत्नी का बराबरी का होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पति खुद को अपने पार्टनर से सर्वश्रेष्ठ समझ बैठते हैं। ना वे अपनी पत्नी की किसी फैसले में में राय लेते और उनके साथ रूखा व्यवहार भी रखते हैं। ऐसे में पार्टनर के मन में खुद के प्रति हीन भावना आ सकती है। बता दें कि इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख उन्हीं तरीकों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि पति अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझने लगे या उसके अंदर अहंकार की भावना पनपने लगे तो पत्नी कैसे इस समस्या से निपट सकती है। इसके लिए आईबीएस हॉस्पिटल दिल्ली की मैरिज काउंसलर शिवानी मिसरी साधो (Marriage Counselor Shivani Misri Sadhoo) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

1 - छोटी-छोटी बातों पर निर्भर होना छोड़ें

माना कि जीवन में छोटे बड़े फैसले पार्टनर से मिलकर लेने चाहिए। लेकिन जब आपके जीवन के हर फैसले में पार्टनर की राय हो तो ऐसे में निर्भरता आना स्वभाविक है। पत्नी कुछ फैसले खुद भी लेना सीखे। अगर किसी फैसले को लेते वक्त गलती हो जाए तो इससे निराश होने की बजाय सीखने की कोशिश करें और आगे बढ़े। छोटी-छोटी बातों के लिए पति पर निर्भर रहना सही नहीं है। इससे पति की आदत भी खराब हो सकती है।

2 - छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा ना करें

अगर आपको पता है कि आपके पति के स्वभाव में अहंकार आ गया है तो ऐसे में गुस्से से समस्या को दूर नहीं किया जा सकता। अगर आप गुस्सा करेंगे तो इससे ना केवल घर का माहौल खराब होगा बल्कि संबंध भी कमजोर हो सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले गुस्से पर नियंत्रण करना जरूरी है और अपने पति की आदत को समझना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- शादी के लिए पहली बार मिलने जा रहे हैं लड़के से, तो इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

3 - खुलकर करें बात

अक्सर महिलाएं पति के बदलते स्वभाव को लेकर चिंता में रहती हैं लेकिन वे अपने पति से इस विषय पर बात नहीं करतीं। यह गलत आदत है। अगर आप अपने पार्टनर से इस पर खुलकर बात करेंगे तो हो सकता है कि वह भी इस पर विचार करे। कभी-कभी हम अपने बदलते स्वभाव को नहीं पहचान पाते। सामने वाले को उसका एहसास होता है। ऐसे में हो सकता है कि आपके पति को भी अपने बदलते स्वभाव के बारे में ना पता हो। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पति को उसके बदलते स्वभाव के बारे में बताएं। साथ ही यह भी बताएं कि इससे आपको क्या क्या समस्या हो रही है।

4 - खुद पर विश्वास रखना जरूरी

पति के अंदर अहंकार तब भी पनप सकता है जब उसे लगेगा कि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है। यदि आप अपने पति को यह दिखाएंगे कि आप पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं किसी भी काम को करने के लिए तो वह अपनी इच्छाओं को आप पर थोपने लगेगा। ऐसे में जरूरी है सबसे पहले खुद पर विश्वास रखना। इसके लिए जरूरी है कि हर विषय पर अपनी राय रखें। अपने पार्टनर को अपने फैसलों के बारे में बताएं तो ऐसे में आपके पार्टनर को भी आपकी राय लेने की आदत हो जाएगी।

5 - घर पर अपनी जगह होना जरूरी

अगर आपको पता है कि आपके पति आपकी बातों को महत्व नहीं देते हैं तो ऐसे में सबसे पहले जरूरी है कि आप घर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएं और उनके सामने अपनी राय रखें। इससे अलग अपने बच्चों को पूरा समय दें और दोस्ताना व्यवहार परिवार के लोगों के साथ रखें। ऐसा करने से आपके पति को भी आपके महत्व के बारे में पता लगेगा और वह आपकी बातों को तवज्जो देना शुरू कर देना।

इसे भी पढ़ें- इन 7 आदतों के कारण रिश्ते में प्यार की जगह ले लेता है शक, जानें ऐसी स्थिति में कैसे बचाएं रिश्ता

6 - अपनी इच्छाओं को ना थोपें

 पांचों उंगलियां एक दूसरे से अलग होती हैं। ऐसा ही कुछ इंसानों के साथ भी है। हर किसी इंसान की सोच अलग-अलग हो सकती है। हो सकता है कि पति पत्नी के विचार भी किसी बात पर एक दूसरे से ना मिलें। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका पति आप पर अपनी सोच को थोर रहा है या आप अपनी इच्छाओं को लेकर पति को फोर्स कर रहे हैं। आप अपनी सोच अपने विचारों को अपने पार्टनर को बता सकते हैं। लेकिन थोप नहीं सकते। इससे रिश्ता कमजोर हो सकता है। साथ ही पति भविष्य में आप से राय लेना भी बंद कर सकता है।

7 - 'हम' शब्द का प्रयोग करना जरूरी

पति पत्नी के रिश्ते में जब 'मैं' शब्द जगा ले लेता है तो रिश्ता कमजोर हो जाता है। ऐसे में जब भी बात एक दूसरे की हो तो मैं की जगह हम का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल पति के अहंकार पर प्रभाव पड़ेगा बल्कि पति भी भविष्य में आप आपके और अपने बारे में लिए फैसले को हम का नाम देगा और एक दूसरे के बारे में सोच कर ही निर्णय को लेगा।

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि पति पत्नी के रिश्ते में अहंकार की भावना यदि जन्म ले ले या पनपने लगे तो इससे रिश्ता कमजोर हो सकता है। साथ ही रिश्ते में दरार भी आ सकती है। ऐसे में यदि पति के अंदर अहंकार की भावना आ गई है तो पत्नी को सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए और इस समस्या से निपटना चाहिए। इसके लिए पत्नी चाहे तो किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं। इससे अलग ऊपर दिए गए बिंदु भी पत्नियों के बेहद काम आ सकते हैं। हालांकि हर रिश्ते की परिस्थिति अलग होती है ऐसे में रिश्ते को मजबूत बनाने और उसमें प्यार बरकरार रखने के लिए अपनी सूझबूझ और सोच का होना जरूरी है।

Disclaimer