ग्‍लैमरस लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार चुनें सही लिप कलर, जानें कौन सा कलर है आपके लिए बेस्ट?

जब बात आपके मेकअप की हो, तो अच्‍छा लिपस्टिक आपके मेकअप पर चार चांद लगा देता है। लिपस्टिक के बिना आपका मेकअप किट और लुक दोनों ही अधूरे लगते हैं। लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप के का जरूरी हिस्‍सा है, जिसके बिना आपका मेकअप अधूरा लगता है। लेकिन गलत लिप कलर चयन आपके लुक को खराब कर सकता है। इसलिए स्किन टोन के अनुसार सही लिप कलर चुनना बहुत जरूरी है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्‍लैमरस लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार चुनें सही लिप कलर, जानें कौन सा कलर है आपके लिए बेस्ट?

जब बात आपके मेकअप की हो, तो अच्‍छा लिपस्टिक आपके मेकअप पर चार चांद लगा देता है। लिपस्टिक के बिना आपका मेकअप किट और लुक दोनों ही अधूरे लगते हैं। लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप के का जरूरी हिस्‍सा है, जिसके बिना आपका मेकअप अधूरा लगता है। क्‍योंकि अच्‍छा लिप कलर आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देता है। कई लड़कियां अपने ड्रेसअप के हिसाब से लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ अपने स्किन टोन के हिसाब से लिप कलर को चुनती हैं। ऐसे में कई बार आप अपने लिप कलर को चुनते वक्‍त कशमकश में रहते हैं कि आपके चेहरे पर कौन सा लिप कलर जचेगा। क्‍योंकि एक गलत लिप कलर आपके लुक को खराब कर सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि आपके स्किन टोन पर कौन से ट्रेंडी लिप कलर खूब जचेंगे। जिससे आप बेहद सुंदर और क्‍लासी लुक पा सकती हैं। 


इस पेज पर:-


वाइट स्किन टोन 

अगर आपका रंग गोरा है, तो आप लाइट पिंक, कोरल, पीच, या रेड कलर का लिप कलर लगा सकते हैं। इन कलर के लिपस्टिक आप पर खूब जचेंगे। खूबसूरत व ग्‍लैमरस लुक पाने के लिए आप कोशिश करें कि अपने आई मेकअप से यानि आईशैडो के कलर से मिलता जुलता लिप कलर लगाएं। इससे आप मेकअप अच्‍छा व क्‍लासी दिखेगा। 

Buy Online: ELEGANCIO Matte Me Liquid Lipstick-Maroon Free Lip Pencil & MRP.127.00/- only.

गेहुंआ रंग 

गेंहुआ रंग यानि नॉर्मल स्किन टोन वाली लड़कियों को लाइट पिंक, पिंक, बेरी पिंक, ऑरेंज या रेड कलर के लिपस्टिक शेड्स लगा सकती हैं। लेकिन अगर आपको ये भड़कीला लुक पसंद नहीं तो आप कोरल या लाइट पिंक कलर के शेड्स लगा सकती हैं।  लाइट कोरल लिप कलर को आप किसी भी ड्रेस या आउटफिट के साथ लगा सकती हैं।  

इसे भी पढें: ये 4 मेकअप हैक्‍स कर देंगें आपके मेकअप को और भी आसान, कम समय में पाएं अच्‍छा लुक

गहरे रंग के लिप शेड्स 

यदि आपका रंग गहरा है, तो आप पर लाइट ब्राउन, ब्रैगेंडी, ऑक्‍स ब्‍लड, कॉपर ब्राउन इस तरह के लिप कलर ज्‍यादा अच्‍छे लगेंगे। आप चाहें तो ब्राउन, रेड और कोरल शेड का य‍ह मिक्‍सचर यानि वेलवेट मैट शेड को भी ट्राई कर सकती हैं। एक जयरी बात अगर आपका आई मेकअप डार्क है, तो आप लाइट पिंक या वाटरमेलन पिंक लिप शेड्स को लगा सकती हैं। 

सांवली (डस्‍की स्किन टोन) 

डस्‍की स्किन टोन की लड़कियों को रेड, चॉकलेट ब्राउन, प्‍लम, बेरी पिंक, कॉपर ब्राउन या मूव पिंक लिप शेड्स को लगा सकती हैं। ये शेड्स आप पर खूब जमेंगे। लेकिन अगर आप डार्क के बजाय लाइट कलर के लिप शेड्स लगाना चाहती हैं, तो आप लाइट ब्राउन, वेलवेट मैट शेड और लाइट पिंक भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप डीप लिप कलर की तलाश में हैं, तो  आप इन बाकि के लिप कलर को लगा सकती हैं। इससे आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा और आपको काफी हॉट और ग्‍लैमरस लुक मिलेगा। 

Buy Online: Make Line Nyn Matte Waterproof Lipsticks - Pack of 24 & MRP.310.00/- only.

इसे भी पढें: इन 3 तरीकों से ग्‍लॉसी लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में बदलें, जाने तरीका

इस तरह से आप अपने स्किन टोन के हिसाब से अपने लिप शेड्स को चुन सकती हैं। जिससे आपको अपने लिप कलर को चुनने में आसानी होगी और किसी पार्टी फंक्‍शन में आपका बेहद खूबसूरत दिखेंगे। इसके अलावा रेड कलर ऐसा लिप शेड है, जो आपको ग्‍लैमरस व बोल्‍ड लुक पाने के लिए अच्‍छा विकल्‍प है। आप इस लिप कलर को पार्टी हो या ऑफिस दोनो के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।      

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

बियर्ड लुक चाहते हैं लेकिन नहीं बढ़ रही दाढ़ी, तो आजमाएं ये 5 जबरदस्त नुस्खे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version