रोज करें ये 5 काम, शिशु की त्वचा हमेशा रहेगी नेचुरल सॉफ्ट

हालांकि बच्चे प्राकृतिक तौर पर ही बहुत सुंदर और मुलायम होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोज करें ये 5 काम, शिशु की त्वचा हमेशा रहेगी नेचुरल सॉफ्ट


हालांकि बच्चे प्राकृतिक तौर पर ही बहुत सुंदर और मुलायम होते हैं। लेकिन कई बार माता-पिता की हल्की नजरअंदाजी के चलते बच्चे की त्वचा रूखी और बेरंग हो जाती है। हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा हेल्दी के साथ-साथ गोरा और सुंदर भी हो। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने शिशु को शुरुआती दिनों में ही निखार सकते हो। आइए जानते हैं क्या हैं वो कारण।

इसे भी पढ़ें : गोद लिये बच्‍चे के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के जोखिम कारक

रोजाना करें मालिश

रोजाना मालिश करने से शिशु की सांवली परत को बचपन में ही खत्म किया जा सकता है। बच्चे की मालिश करना बहुत जरूरी है। इससे उसकी कोमल त्वचा पर नमी बनी रहती है और हड्डियां भी मजबूत होती हैं। ऐसे में जब त्वचा पर नमी होती है तो बच्चे के रंग में निखार आना शुरू हो जाता है।

साबुन का न करें इस्तेमाल

साबुन का इस्तेमाल करने से भी शिशु की त्वचा पर काफी फर्क पड़ता है। साबुन काफी कठोर होता है जो शिशु की स्किन पर बुरा असल डालते हैं। क्योंकि साबुन में कई ऐसे हानिकारक तत्व होते हैं जो बच्चों की त्वचा को क्षति पहुंचाते हैं। कुछ बच्चों को इससे एलर्जी भी होनी शुरू हो जाती है। इसलिए बच्चों को साबुन से नहलाने से बचें और उन्हें दूध से नहलाएं। अगर आपको लग रहा है कि आपको साबुन से नहलाने की जरूरत है तो सिर्फ हफ्ते में 1-2 बार ही साबुन लगाएं।

इसे भी पढ़ें : बच्चे कर रहे किससे दोस्ती, इस पर रखें नजर

मॉश्चराइजर भी जरूरी

शिशुओं के लिए मॉश्चराइजर भी बहुत जरूरी है। जब आप बच्चे को नहलाते हैं तो उन्हें कपड़े पहनाने के बाद सीधा अलग कर देते हैं। जबकि ऐसा करना नहीं चाहिए। बच्चों को नहलाने के बाद हमेशा मॉश्चराइजर लगाना चाहिए। ध्यान रखें कि मॉश्चराइजर लगाने से पहले ये देख लें कि वह अच्छी कंपनी का है या नहीं। क्योंकि कई बार मॉश्चराइजर त्वचा पर नकारात्मक असर डालते हैं।

बॉडी स्क्रब

जब बच्चा छोटा होता है तो वह गंदगी में खेलना पसंद करता है। बच्चे की मुसकान ऐसी होती है कि बच्चों को कोई भी अपनी गोद में ले लेता है। ऐसे में हम ये देखना भूल जाते हैं कि हम साफ हैं या नहीं। इसलिए नहाने के बाद शिशुओं का हफ्ते में बॉडी स्क्रब भी करना चाहिए। बच्चे के लिए अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर ही चुनें और इसे पहले खुद पर इस्तेमाल करके जरूर देखें। क्योंकि कई स्क्रब लगाने के साथ ही रिएक्शन कर देते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Parenting

Read Next

इस बीमारी से पीड़ित बच्चे स्कूल जाते वक्त करते हैं रोना-चिल्लाना

Disclaimer