
आपकी पहली डेट बहुत बढ़िया गुजरी और आप दोनों ने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया। आगे और भी डेट्स की भी उम्मीद है और लम्बे समय का सम्बन्ध कायम होने की भी तो कुछ बातों का खास खयाल रखना चाहिये।
पहली डेट बेहद रोमांचक और नए अनुभवों से भरी होती है। एक अजीब सी बेचैनी और आनंद का अनुभव होता है। लेकिन अगर आपकी पहली डेट बहुत बढ़िया गुजरी और आप दोनों ने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया, साथ ही आगे और भी डेट्स की भी उम्मीद है और लम्बे समय का सम्बन्ध कायम होने की भी। पहली डेट के बाद आपको एक बेहतर योजना बनानी चाहिए। चलिये जानें डेटिंग के बाद किन बातों का रखें ख्याल रखें -
फोन पर बात करें
यदि आपका डेट आगे और मुलाकातों का इच्छुक है तो आप दोनों को एक दूसरे से फोन नम्बरों का लेन-देन कर लेना चाहिए। ऐसा न होने पर भी चिंतित न हों बल्कि अपने "उन" का ईमेल पता ले लें। फोन पर बात करना कई बार असुविधाजनक स्थितियां उत्पन्न कर सकता है और इसके बजाय संदेश भेजना ज़्यादा सही है। छोटा सा "धन्यवाद" संदेश भेजें और संक्षेप में बताएं कि आपको यह मुलाकात कितनी ज़्यादा पसंद आई। इसे छोटा, मधुर रखें और किसी के लिए बोरियत का कारण न बनने दें
धैर्य बनाए रखना बहुत ज़रूरी
पुरूष कॉल करने से पहले एक या दो दिन तक इंतजार कर सकते हैं क्योंकि टाईमिंग बहुत ज़रूरी है। आपको इस मामले में खुद को बहुत जल्दबाज या बहुत लापरवाह नहीं दिखना चाहिए। बातचीत का अंदाज हल्का रखें और इस तरह समाप्त करें कि आगे और डेट्स की संभावना बनी रहे। कभी भी जिद न करें। महिलाएं पुरूष की कॉल आने का इंतजार कर सकती हैं हालांकि वे यदि अपनी तरफ से सम्पर्क करना चाहें तो कोई नुकसान की बात नहीं है।
डेटिंग के बाद के सुझाव
- यदि आपके डेट को यह आपकी पहली कॉल है तो लम्बी बातचीत से बचें।
- मानसिक रूप से खुद को अपनी बात कहने के लिए पहले से तैयार रखें, ऐसा नहीं लगना चाहिए कि "उनकी" आवाज सुनने पर आपको कोई हड़बड़ी महसूस हो रही है।
- बात करते समय अंदाज दोस्ताना होना चाहिए और होंठों पर मुस्कराहट बनाए रखें। बेशक आप फोन के जरिए अपने डेट को अपनी मुस्कराहट नहीं भेज सकते लेकिन यह आपकी बातचीत के अंदाज से झलक ही जाती है।
- यदि आपकी कॉल या मैसेज का उत्तर न मिले, संकेत समझें। अपने डेट को जवाब देने के लिए कुछ वक्त दें लेकिन एक हफ्ते का गैप यह समझने के लिए काफी है कि दोनों तरफ भावनाओं के अहसास एक जैसे नहीं हैं। परेशान मत हों, दुनिया में आप जैसी सोच वाले बहुत से लोग हैं।
- जल्दी-जल्दी कॉल करने से बचें। डेटिंग की शुरूआत में ऐसा करने से आप चिपकू और गर्जमंद समझे जा सकते हैं। रहस्यन बना रहने दें और खेल चलने दें।
- अपनी अपेक्षाएं कम रखें। लगातार कॉल आने या संदेश आने की उम्मीदें मत करें। खुद को अपने काम में व्यस्त रखें और संदेशों के लिए बार-बार अपने फोन और मेल इनबॉक्स को मत चेक करें।
इसके अलावा अपनी वचनबद्धता को निभाएं। यदि आपने कॉल करने या मिलने का वादा किया है तो अंतिम समय में इसमें कोई बदलाव करने से बचें क्योंकि यह सम्बन्धों के प्रति आपके दृष्टिकोण को दर्शाता है। इन बातों को ध्यान में रख कर आप अपनी पहली डेट को कोफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।