गले के कैंसर को न्‍योता देती है टाइट बेल्‍ट पहनने की आदत

हाल ही में हुए स्‍कॉटिश शोध के अनुसार, जो लोग ज्‍यादा टाइट बेल्ट पहनते हैं, उन्हें गले के कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गले के कैंसर को न्‍योता देती है टाइट बेल्‍ट पहनने की आदत

tight belt may cause throat cancerअगर आप अक्‍सर अपनी बेल्‍ट को टाइट करके पहनते हैं ताकि आपकी पैंट आपके पेट पर टिकी रहे तो यह सही नहीं है। एक नए शोध से यह बात समाने आई है कि आपकी यह आदत आपको गले के कैंसर का मरीज बना सकती है।

 

हाल में एक स्कॉटिश शोध ग्‍लासगो और स्‍ट्रैथक्‍लाइड यूनिवर्सिटी के सदर्न जनरल अस्‍पताल में हुआ। इस शोध के अनुसार जो लोग ज्‍यादा टाइट बेल्ट पहनते हैं, उन्हें गले के कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।

 

शोधकर्ताओं ने 24 प्रतिभागियों पर किए अध्ययन में पाया कि अधिक वजन वाले लोग, जो बेल्ट टाइट पहनते हैं, एसिड रिफलक्स की समस्या से अधिक परेशान रहते हैं और उनके पेट का एसिड ऑस्फेगल ग्रंथि को प्रभावित करता है जिससे उन्हें गले के कैंसर का रिस्क अधिक होता है।

 

शोधकर्ता प्रोफेसर कैनेथ मेककॉल के अनुसार अधिक मोटे लोग जो बेल्ट बहुत टाइट पहनते हैं, उनके पेट और भोजन की नली के वॉल्व के बीच में दबाव पड़ता है और एसिड ऊपर की ओर आ जाता है। अधिक समय तक इस स्थिति से गले में कैंसर का रिस्क अधिक होता है।

 

शोधकर्ताओं ने यह भी माना कि अन्य प्रकार के कैंसर के मु‍काबले इस कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एसिड रिफलक्स की वजह से ऊपर पहुंचा एसिड गले की कोशिकाओं को नष्‍ट करता है जिससे ये कोश‌िकाएं कैंसर में तब्दील हो सकती हैं।


Read More Health News In Hindi

Read Next

नियमित व्‍यायाम करने से कम होता है हृदय रोग का खतरा

Disclaimer