3 शब्‍द का ये मंत्र आपके तनाव को तुरंत खत्‍म कर देगा!

वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि चिंता को कम करने की कोशिश करना भी इन तनावपूर्ण स्थितियों में सबसे अच्छा दृष्टिकोण नहीं हो सकता है; बल्कि शांत होने के बजाये अपनी भावनाओं में थोड़ा बहुत हेरफेर करके आप चिंता को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जैसे कि आप चिंता करने के बजाये एक्साइटमेंट में के बारे में सोच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
3 शब्‍द का ये मंत्र आपके तनाव को तुरंत खत्‍म कर देगा!


ज़िन्दगी में कई ऐसे मौके आते हैं, जब आपको बहुत ज़्यादा घबराहट होती है, जैसे पहली बार किसी के सामने गाना गाना, या किसी को प्रपोज करना, बॉस के सामने अप्रेज़ल की बात रखना, किसी को प्रपोज़ करना हो। लाइफ़ के ये कुछ ख़ास मौके होते हैं जब तनाव में होते हैं और काफी घबराए रहते हैं। आपकी हार्टबीट भी कम होने लगती है साथ ही पसीना भी आने लगता है। अगर आप कोई ऐसा काम करना चाहते हैं, जो वास्तव में इन परिस्थितियों में आपके प्रदर्शन को बेहतर बना सकता है। ज़ाहिर सी बात है कि ऐसी स्थित में आप खुद से बात करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में आप क्या बोलते हैं, ये मायने रखता है।

एक्‍सपर्ट का दावा, गैजेट्स से आपको हो रही है ये खतरनाक बीमारी!

sd

तो अब घबराइए नहीं हम आपको बताते हैं कि ऐसी सिचुएशन में आपको खुद से क्या बोलना है, जी हां आपको केवल 3 शब्द बोलने हैं और वो शब्द हैं, 'I Am Excited' (आई एम एक्ससाइटेड)। ये तीन शब्द आपमें एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे और आप खुद को पहले से ज़्यादा कॉन्फ़िडेंट पाएंगे। सुनने में आपको ये बहुत ही सिंपल लग रहा होगा, आपको लग रहा होगा कि हम ऐसे ही बोल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है एक रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है। जी हां ये टेक्नीक एक रिसर्च के बाद सामने आई है, जो हार्वड बिजनेस स्‍कूल में की गई है। इस शोध को एक्‍सपेरिमेंटल साइक्‍लॉजी की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

 

वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि चिंता को कम करने की कोशिश करना भी इन तनावपूर्ण स्थितियों में सबसे अच्छा दृष्टिकोण नहीं हो सकता है बल्कि शांत होने के बजाये अपनी भावनाओं में थोड़ा बहुत हेरफेर करके आप चिंता को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जैसे कि आप चिंता करने के बजाये एक्साइटमेंट में के बारे में सोच सकते हैं।

देखा जाए तो चिंता और उत्‍साह इन दोनों ही भावनाओं का शारीरिक अनुभव काफी हद तक एक सा ही होता है। इसलिए हमारे लिए चिंता को उत्तेजना में बदलना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा। साथ ही इस पहले हार्वड स्‍टडी में की गई एक रिसर्च के अनुसार, चिंता का धीरे-धीरे कम होना किसी काम को करने के लिए ज़्यादा प्रेरित करता है। तो अब आप उस ऊर्जा का उपयोग अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने के बजाये अपने अंदर एक बदलाव लाने के लिए करें, ताकि आप अच्छा महसूस कर सकें।

आप अपनी डर और चिंता की भावना को सकारात्‍मक पूर्वानुमान में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको बस खुद से सकारात्मक शब्दों में बात करनी है जैसे 'I Am Excited'. आपको खुद से तेज़ आवाज़ में 60 सेकेंड तक बार-बार यही तीन शब्द (I Am Excited) बोलने हैं।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article On Mind & Body In Hindi

Read Next

घर के बाहर लटकाएं नींबू-मिर्च, होंगे ये स्वास्थ्य लाभ

Disclaimer