DIY Spray: बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है राइस वाटर हेयर स्‍प्रे, जानें कैसे बनाएं?

आपने अक्‍सर लोगों को हेयर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करते देखा या सुना होगा। यह आपके बालों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाने में मदद करता है। आइए यहां हम आपको DIY हेयर स्‍प्रे बनाने का तरीका बताते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
DIY Spray: बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है राइस वाटर हेयर स्‍प्रे, जानें कैसे बनाएं?

क्‍या आप भी लंबे, घने और मजबूत बाल चाहते हैं? जी हां, हम जानते हैं, भला किसे सुंदर और स्‍वस्‍थ बाल पसंद नहीं होंगे। लेकिन सुंदर और स्‍वस्‍थ बाल पाने के लिए हम में से अधिकांश लोग मंहगे शैंपू, हेयर ऑयल और हेयर स्‍प्रे जैसी चीजों पर स्विच करते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो घरेलू नुस्‍खों को पहली प्राथमिकता देते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भले ही घरेलू उपायों की मदद से आपको कोई फायदा न मिले, लेकिन नुकसान भी नहीं मिलेगा। इसलिए आइए यहां आज हम भी आपके लिए एक ऐसा नुस्‍खा लाए हैं, जो आपके बालों को सुंदर और स्‍वस्‍थ बनाने में मदद कर सकता है। 

चावल का पानी न केवल आपके बालों के लिए, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी कई फायदों से भरपूर है। आपकी यहां हम आपको एक होममेड राइस हेयर स्‍प्रे का आसान नुस्‍ख बता रहे हैं, जो आपके बालों को पोषण देने के साथ बालों की समस्‍याओं को भी दूर करने में भी मदद करेगा।

 Rice Water For Hair

घर पर बनाएं चावल के पानी का हेयर स्‍प्रे 

चावल के पानी का हेयर स्‍प्रे बनाना बेहद आसान है, इसके लिए आप यहां दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें: 

  • चावल के पानी का हेयर स्‍प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले सफेद या लाल चावल एक कप लें। 
  • इसके बाद आप इन चावल को 2 से घंटे के लिए 2-3 कप पानी में भिगो कर रख दें। आप चाहें, तो इसे उबाल भी सकते हैं। 
  • अगले दिन आप इन चावल को पानी से अलग करके छान लें और चावल के इस पानी को एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर कर लें। 
  • अब आप इस चावल के पानी में अरंडी या बादाम या पुदीने और अदरक जैसे एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें। यह आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है। 
  • इसके बाद आप इस हेयर स्‍प्रे को अपने स्‍कैल्‍प पर स्‍प्रे करें और अच्‍छी तरह से मसाज करें। इस हेयर स्‍प्रे का उपयोग करने से आपके बालों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर आप अच्‍छा परिणाम चाहते हैं, तो आप रात को इसे अपने बालों पर रातभर के लिए लगा रहने दें। 

चावल के पानी से बने हेयर स्‍प्रे के पानी 

  • चावल का पानी आपके बालों को पोषण देने में मदद करता है और उनकी गहराई से सफाई करने में मदद करता है। 
  • राइस हेयर स्‍प्रे आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। 
  • अगर आपके कर्ली हेयर हैं, तो ये हेयर स्‍प्रे आपके बालों पर कंडीशनर का काम करता है और दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है। 
  • इस हेयर स्‍प्रे की मदद से आपके बाल बाउंसी दिखेंगे और आपके बालों का झड़ना भी कम होगा। 
  • यह स्‍प्रे आपके बालों और स्‍कैल्‍प को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। 

Hair Care Tips
  • इसके अलावा, चावल के पानी से बने स्‍प्रे में इनोसिटोल होता है, यह एक ऐसा कार्बोहाइड्रेट है जो आपके बालों के लिए बेहद अच्‍छा है। 
  • वहीं इस होममेड स्‍प्र में मौजूद अमीनो एसिड आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और बालों को चमकदार बनाने में भी मदद करता है। 

इस प्रकार ये घरेलू नुस्‍खा आपके बालों की सभी समस्‍याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। यह एक आसान सरल और आसान नुस्‍खा है, जो आपके बालों को पोषण देने में भी मदद करेगा। 

Read More Article On Hair Care In Hindi 

Read Next

झड़ते बालों से हैं परेशान और हो रहे हैं, तो ट्राई करें काली मिर्च और नींबू के बीजों से बना ये हेयरमास्‍क

Disclaimer