खेलों के दौरान सिर पर तेज आघात होना आम बात है। कोई भी खेल हो, आपके सिर पर चोट लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है। फिर चाहे वो अमेरिकन फुटबॉल हो या बॉक्सिंग जैसे 'खतरनाक' खेल हों या फिर हॉकी, फुटबॉल या अन्य कोई खेल। चोट लगना खेल का हिस्सा है।
खेल के दौरान सिर में चोट कई बार झटका लगने की वजह से आ जाती है या किसी साथी खिलाड़ी के धक्का देने से भी ऐसा हो जाता है। खेल के बीच में लगी चोट कई बार इतना बड़ी होती हैं कि वहां मौजूद कोच और चिकित्सकों द्वारा इसका उपचार संभव नहीं होता। ऐसी चोट खिलाड़ी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
इस तरह की चोट से बचाव के लिए एक नया और हल्का डिवाइस तैयार की गया है। इस डिवाइस को खिलाड़ी खेलने और प्रेक्टिस के दौरान पहन सकते हैं। यह सिर पर लगने वाली चोट से खिलाडि़यों की सुरक्षा में मददगार साबित होगा। इस डिवाइस में सेंसर और माइक्रोप्रोसेसर लगे हुए हैं। डिवाइस प्लेयर सिर में चोट लगने पर तुरंत ब्लिंकिंग और चमक के साथ सिग्निल देगा।
खिलाड़ी इस डिवाइस को अपने सिर पर हैडबैंड की मदद से टाइट करके बांध सकते हैं। अमेरिकी बाजार में चेक लाइट वाली एमसी 10 व रिबॉक द्वारा तैयार की गई वॉशेबल बेनई (छात्रों द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली टोपी की तरह) भी आ रही हैं। बेनई में इलेक्टॉलनिक मॉडयूल वाली परत है। यह सिर पर झटका लगने पर पीले कलर में ब्लिंक करती है। गंभीर चोट होने पर यह लाल रंग में ब्लिंक करती है। इसका एक्सपेच सेंसर खिलाड़ी के सिर से सीधा संबंधित रहता हैं और झटका लगने पर तुरंत सूचित करता है।
Read More Articles on Health News In Hindi