Doctor Verified

क्या वाकई सिर में होने वाले जूं आपका खून चूसते हैं? जानें डॉक्टर से

सिर में जूं होने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी अपना सिर खुजाते रहते हैं और बेचैन रहते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या सिर में पड़ने वाले जूं आपके सिर का खून पीते हैं। तो आइए डॉक्टर से जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई सिर में होने वाले जूं आपका खून चूसते हैं? जानें डॉक्टर से


Do head lice suck your blood: बचपन में अक्सर बच्चों को जूं हो जाते हैं, तो माएं बच्चों की बालों को खुरोचकर उनको साफ करती हैं। कई बार तो बच्चों या बड़ों को इतने जूं हो जाते हैं कि खुजला-खुलजा कर सिर से खून तक निकल जाता है। आजकल जूं होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। हालांकि, माना जाता है कि जब सिर से सिर टकराते हैं या आपस में एक इंसान से दूसरे इंसान का सिर संपर्क में आता है तो जूं की बीमारी तेजी से फैलती है। इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। आपने यह भी सुना होगा कि सिर में जूं पड़ने से सेहत को नुकसान होते हैं, जूं सिर का खून चूसते हैं। अब इस बारे में डॉक्टर से जानते हैं कि क्या वाकई सिर में होने वाले जूं खून चूसते हैं। हमने इस विषय पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डर्मिटोलॉजिस्ट डॉक्टर ऋषि पाराशर (Dr. Rishi Parashar, Dermatologist, Sir Gangaram Hospital, Delhi) से विस्तार में बात की।

क्या सिर में होने वाले जूं खून चूसते हैं-Do head lice suck blood?

डॉक्टर कहते हैं कि चाहे कहीं भी जूं हों, आपके सिर पर, शरीर के किसी अन्य हिस्से पर, या कहीं और जूंएं हों, ये सभी परजीवी खून चूसकर ही जीवित रहते हैं। वे भोजन के लिए खून इकट्ठा करने के लिए आपकी त्वचा को काटकर ऐसा करते हैं। दरअसल, अगर जूं इंसानों का खून नहीं चूसते हैं तो वे डिहाइड्रेट हो जाते हैं और जिंदा नहीं रह पाते। जब ऐसा होता है तो जूं अपने अंडे नहीं दे पाते, जिन्हें लीख कहा जाता है। अगर जूं इंसानों का खून नहीं पिएंगे तो मुश्किल से 1 या 2 दिन ही जीवित रह सकते हैं। अगर शरीर में जूं होते हैं तो वे बिना खून पिएं 2 से 5 दिनों तक जीवित रह सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सिर से जूं हटाने में कारगर हैं शरीफा के बीज, जावेद हबीब से जानें इस्तेमाल का तरीका

क्या लीखें भी खून चूसती हैं-Do Nits also suck blood?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीखें जूं के अंडे होते हैं जो त्वचा की तहों, बालों या कपड़ों की सिलाई में रहते हैं। लीखें जूंओं की तरह खून नहीं चूसतीं क्योंकि ये अंडे सेते ही नहीं। एक बार लीखें फूटने के बाद, इन्हें "निम्फ" कहा जाता है, जब तक कि ये कई दिनों बाद वयस्क नहीं हो जाते। वयस्क जूंओं की तरह, निम्फों को भी जीवित रहने के लिए इंसानों के खून की जरूरत होती है। ऐसा कह सकते हैं कि लीखें खून को नहीं चूसतीं क्योंकि वे जूं के अंडे होती हैं। हालांकि, अगर वे फूट जाती हैं तो सिर में जूं हो सकते हैं।

do head lice suck blood

जूं कितना खून पीते हैं-How much blood do lice drink?

जूं दिन में कई बार इंसानों का खून पीती हैं। जूं कितना खून पीते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय से इस संक्रमण से पीड़ित हैं। हालांकि यह असामान्य है, ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि कुछ लोगों को जूं के द्वारा खून पीने की वजह से एनीमिया की समस्या हुई है। दरअसल, जब जूंएं खून पीते हैं, तो उनके शरीर का भार तेजी से बढ़ता है। एक अध्ययन के अनुसार, मादा जूंएं खून पीने के बाद लगभग 52% बड़ी हो जाती हैं। हालांकि, खाने के 60 मिनट के भीतर जूंओं का आकार तेजी से कम भी होता पाया गया।

सिर में जूं होने के कारण क्या हैं-What are the causes of head lice?

सिर में जूं होने की होने की सीधी और साफ वजह यही दिखाई देती है कि आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते। हालांकि, यह इंसानों के सिरों के संपर्क के आने से भी होता है। कई लोग हैं जो नहाने से बचते और कई महिलाएं हफ्तों या महीनों तक बालों को नही धुलती हैं, ऐसे लोगों को सिर में आसानी से जुएं हो जाते हैं। जिन लोगों के सिर में अक्सर चिपचिपापन रहता है, स्कैल्प ऑयली रहती है, उन लोगों के सिर में भी आसानी से बार-बार जुएं हो सकते हैं। यही कारण होता है कि बच्चों को ज्यादा जुएं हो जाते हैं क्योंकि वे स्कूल में आपस में खेलते हैं और चीजें शेयर करते हैं।

इसे भी पढ़ें- मानसून में सिर में पड़ गए हैं जूं, तो दूर भगाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

सिर में जूं होने पर क्या करें-What to do if you have lice in your head?

जूं से बचने के लिए की उपाय हैं, इनको अपनाएं और अपने बालों की सेहत का ध्यान रखें।

  • रेगुलर हेयर वॉश करें , क्योंकि जब आप अपने सिर को साफ रखते हैं तो जूं पड़ने की संभावना कम होती है।
  • अगर आपके सिर में जूं पड़ जाएं तो पतली वाली कंघी का यूज करें, जिससे आपका सिर अच्छी तरह साफ होगा, धूल-मिट्टी भी निकलेगी और अगर जूं या लीख हैं, तो वे भी साफ होगीं।
  • लोगों से सिर से सिर टच न करें। कई बार होता है कि लोगों के सिर के संपर्क में आने से जूं हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सिर से सिर ज्यादा टच न करें।
  • अपने बालों में यूज करने वाली चीजें कंघे या एक्सेसरीज उन्हें साफ करें।

निष्कर्ष
आजकल लोगों के सिर में जूं होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। कई लोग हैं जो जूं की समस्या से परेशान रहते हैं और अपना सिर खुजलाते रहते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या सिर में पड़ने वाले जूं इंसानों का खून चूसते हैं तो जबाव हां है। क्योंकि बिना खून पिएं जूं बालों में ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह सकते है। हालांकि, सिर में जूं होने के कई कारण होते हैं जैसे साफ-सफाई न रखना या एक दूसरे के संपर्क में आना आदि। ऐसे में बचाव के लिए रेगुलर हेयरवॉश करें और पतली वाली कंघी का यूज करें। अगर आपके सिर में ज्यादा जूं हो रहे हैं और आप बहुत परेशानी या बेचैनी महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लें।

FAQ

  • सिर पर जूं क्यों होते हैं?

    सिर में जूं होने की होने की सीधी और साफ वजह यही दिखाई देती है कि आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते। हालांकि, जब इंसानों के सिर आपस में संपर्क आते हैं तो भी जूं हो सकते हैं। 
  • क्या सिर पर होने वाले जूं आपका खून चूसते हैं? 

    डॉक्टर कहते हैं कि चाहे कहीं भी जूं हों, आपके सिर पर, शरीर के किसी अन्य हिस्से पर, या कहीं और जूंएं हों, ये सभी परजीवी खून चूसकर ही जीवित रहते हैं।
  • सिर में जूं होने पर क्या करें?

    सिर की साफ-सफाई रखें, नीम शैम्पू का यूज करें और अर समस्या ज्यादा बढ़ा जाए तो डॉक्टर की सलाह लें। 

 

 

 

Read Next

शरीर बिना पानी के कितनी देर काम चला सकता है? डॉक्टर से जानें निर्जला उपवास के नुकसान

Disclaimer

TAGS