Doctor Verified

क्या वाकई बारिश में भीगने से बालों में जुएं हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इस दावे की सच्चाई

भारत में ज्यादातर लोग इस बात को मानते हैं कि अगर वो बारिश में भीग जाएंगे, तो उनके बालों में जुएं हो जाएंगी? लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई बारिश में भीगने से बालों में जुएं हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इस दावे की सच्चाई


मानसून में होने वाली बारिश हर किसी को लुभाती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई बारिश की हल्की फुहारों में भीगने का मजा लेना चाहता है। सड़कों पर पानी की बूंदों के साथ नाचते लोग, चाय-पकौड़े की खुशबू, और ठंडी-ठंडी हवा ये सब मिलकर मानसून को बेहद खास बना देते हैं। लेकिन इस सुहाने मौसम के साथ कुछ हेल्थ प्रॉब्लम आती है। इनमें सबसे आम है बारिश के पानी में नहाने से बालों में जुएं होना।

भारत जैसे देश में बहुत से लोग मानते हैं कि बारिश में नहाने या भीगने से जुएं (Can Rain Water Cause Head Lice) हो जाती हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? आइए जानते हैं लोगों के मन में बैठे इस भ्रम की सच्चाई डॉ. चांदनी गुप्ता से।

जुएं क्या होती हैं?

मायो क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार, जुएं (Head Lice) छोटे परजीवी कीट हैं। जुएं मुख्य रूप से इंसानों के बालों में पाए जाते हैं और खून चूसते हैं। यह संक्रमण आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सिर की नजदीकी के जरिए फैलता है।

इसे भी पढ़ेंः मानसून में बालों को धोते समय न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है बालों की क्वालिटी

lice-main

बारिश में नहाने से जुएं होने की धारणा कहां से आई?

नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थ केयर की एमडी और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) कहती हैं कि भारतीय पारंपरिक मान्यताओं और लोककथाओं में यह धारणा प्रचलित है कि अगर कोई व्यक्ति बारिश में ज्यादा देर तक भीगता है या बिना बाल सुखाए सो जाता है, तो उसके बालों में जुएं हो जाती हैं।अक्सर मां-बूढ़ी महिलाएं बच्चों को बारिश में भीगने से मना करती हैं, और तर्क देती हैं कि इससे "जुएं चिपक जाती हैं"। पुराने में जमाने में मां, दादी और नानी बच्चों से इस तरह की बातें इसलिए कहती थीं कि ताकि वो बारिश में भीगकर बीमार न पड़ जाए।

इसे भी पढ़ेंः मानसून में घर की ह्यूमिडिटी की वजह से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

क्या बारिश में भीगने से बालों में जुएं हो जाती हैं

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. चांदनी जैन गुप्ता कहती हैं कि बारिश में भीगने से या बालों में लंबे समय तक बारिश का पानी रहने से जुएं हो जाती हैं, ये धारणा बिल्कुल गलत है। बारिश का पानी अपने आप में जुओं को पैदा नहीं कर सकता, क्योंकि जुएं सिर्फ एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती हैं। हालांकि बारिश का पानी अगर स्कैल्प पर लंबे समय तक जमा रहे, तो इससे संक्रमण हो सकता है, जिससे व्यक्ति बार-बार सिर खुजलाता है और यदि जुएं पहले से हों, तो वे तेजी से फैल सकती हैं। आइए आगे जानते हैं बारिश में भीगने से बालों में जुएं कैसे हो सकती हैं।

1. बालों की सफाई न रखना: बारिश में भीगने के बाद अगर बाल अच्छी तरह न सुखाए जाएं और समय पर साफ न किए जाएं तो स्कैल्प पर नमी बनी रहती है। यह नमी बैक्टीरिया और फंगल के साथ-साथ हो जाए, तो इससे जुएं होना संभव है।

2. अनहाइजीनिक आदतें: बारिश में गीले बालों से दूसरों के संपर्क में आना, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तौलिए या कंघी का इस्तेमाल करना ये बुरी आदतें जुओं को बढ़ावा देती हैं।

बारिश में जुएं होने पर क्या कहती है रिसर्च

American Academy of Dermatology पर प्रकाशित एक रिसर्च बताती है कि बारिश में नहाना या भीगना जुओं के संक्रमण का कारण नहीं है। लेकिन अगर गीले बालों से आप किसी और के संपर्क में आते हैं, तो जुएं फैल सकती हैं। रिसर्च में ये बात सामने आई है कि बारिश में गीले बाल रखने से स्कैल्प पर फंगल ग्रोथ बढ़ सकती है, जिससे खुजली होती है और अगर पहले से जुएं हैं, तो इसका फैलाव तेजी से होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या बारिश में भीगने के बाद नॉर्मल पानी से नहाना जरूरी होता है? एक्सपर्ट से जानें

बारिश में नहाने के बाद क्या करें ताकि जुएं न हों?

अगर आपको बारिश में नहाना या भीगना पसंद है, तो आप डॉ. चांदनी जैन गुप्ता द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर जुओं को पनपने से बचाव कर सकते हैं।

बारिश के पानी में भीगने के बाद बालों को टॉवेल से अच्छी तरह सुखाएं और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। ताकि बाल अच्छे से सूख जाए।

अगर आपके बालों में पहले से ही जुए हैं, तो बारिश के मौसम में नीम युक्त या मेडिकेटेड शैंपू इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को क्यों होती है स्कैबीज (खुजली) की समस्या? इससे बचाव के लिए पेरेंट्स जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें

किसी भी स्थिति में गीले बालों में सोने से बचें। यह स्कैल्प में नमी को बढ़ाता है जिससे जुओं के पनपने की संभावना बढ़ती है।

बारिश या किसी भी अन्य मौसम में स्कैल्प के संक्रमण से बचाव के लिए दूसरों की कंघी, क्लिप या तौलिया इस्तेमाल करने से बचें।

स्कैल्प पर होने वाले फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बालों को शैंपू करें।

इसे भी पढ़ेंः Monsoon Diseases: मॉनसून में फैलती हैं ये 5 बीमारियां, जानें इससे बचाव का तरीका

निष्कर्ष

वैज्ञानिक और मेडिकल शोधों के अनुसार जुएं बारिश के पानी से नहीं होतीं। यह एक मिथक है। हां, अगर गीले बालों से सिर-से-सिर संपर्क होता है या हाइजीन न रखी जाए तो जुएं फैल सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि मानसून में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

Image Credit: Freepik.com

FAQ

  • बारिश में नहाने से क्या नुकसान होता है?

    बारिश में नहाने से शरीर को एक नहीं बल्कि कई नुकसान होते है। बारिश में नहाने से वायरल संक्रमण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, स्किन एलर्जी, फंगल इंफेक्शन और सिर में खुजली जैसी बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। दरअसल, बारिश का पानी प्रदूषित होता है, जिससे बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
  • क्या बारिश से जूं से छुटकारा मिलता है?

    ये बात बिल्कुल मिथक है कि बारिश में नहाने से जूं से छुटकारा मिलता है। बालों में होने वाली जूं एक परजीवी कीट होती हैं जो सिर से सिर के संपर्क में आने से फैलती हैं, न कि पानी से धुलकर हटती हैं। बारिश का गंदा पानी स्कैल्प को कमजोर कर सकता है, जिससे खुजली और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
  • क्या बारिश के पानी से बाल झड़ते हैं?

    इस सवाल का जवाब बिल्कुल हां है। बारिश का पानी अक्सर प्रदूषित होता है जिसमें धूल, केमिकल और एसिडिक तत्व होते हैं जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं। बारिश के पानी में भीगने के बाद लंबे समय तक गीले बाल रखने से फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या भी हो सकती है, जिससे बालों का झड़ना ज्यादा हो जाता है।

 

 

 

Read Next

काम की भागदौड़ और स्‍ट्रेस में झड़ रहे हैं बाल? वर्किंग लोग बचाव के ल‍िए अपनाएं ये 7 हेयर केयर टिप्स

Disclaimer

TAGS