Doctor Verified

आपकी भी होने वाली है मोतियाबिंद सर्जरी? OT में जाने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान

मोतियाबिंद की सर्जरी से पहले आंखों को छूने से बचें, आई मेकअप न करें और न ही ज्वेलरी आदि पहनें। इससे सर्जरी के दौरान दिक्कतें आ सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी भी होने वाली है मोतियाबिंद सर्जरी? OT में जाने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान


Things To Know Before Cataract Surgery In Hindi: अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि मोतियाबिंद सर्जरी एक सरल प्रक्रिया है। इस सर्जरी की मदद से आंखों की नेचुरल लेंस में छाई हुई धंधलेपन को रिमूव किया जाता है या फिर नकली लेंस लगाए जाते हैं। इस सर्जरी के बाद व्यक्ति की आंखें पूरी तरह ठीक हो जाती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मोतियाबिंद की सर्जरी में जाने से पहले भी आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा इसलिए, अगर ऑपरेशन थिएटर में जाने से आपने जरूरी सावधानियां नहीं बरतीं, तो इससे आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है या फिर सर्जरी के बाद आंखों की रिकवरी प्रभावित हो सकती है। आइए, जानते हैं आईक्यू अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा से।

मोतियाबिंद की सर्जरी से पहले किन बातों का रखें ध्यान- Things To Know Before Cataract Surgery In Hindi

Things To Know Before Cataract Surgery In Hindi

अस्पताल समय से पहुंचे

जिस भी दिन के लिए मोतियाबिंद सर्जरी का टाइम फिक्स हुआ है, उस अस्पता समय से पहुंचे। ऐसा करने से बाकी की प्रक्रिया आसान और सहज हो जाएगी। जैसे अगर आपका ऑपरेशन दोपहर को होना होगा तो डॉक्टर आपको इस हिसाब से सुबह विजिट करने के समय बता सकते हैं। उनकी कही हुई सभी बातों को सही तरह से फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद सर्जरी के बाद न करें ये 5 चीजें, आंखों पर पड़ सकता है बुरा असर

कराएं सभी जरूरी टेस्ट

किसी भी तरह की सर्जरी से पहले यह बहुत जरूरी होता है कि आपके सभी टेस्ट किए जाएं, जैसे ब्लड प्रेशर, पल्स रेट आदि। वहीं, अगर किसी को डायबिटीज है, तो उनके ब्लड शुगर टेस्ट भी किया जाता है। यह सब अस्पताल में ही सर्जरी से पहले होता है। प्रोफेशनल लोग ही ये सब करते हैं। आपको चाहिए कि प्रोफेशनल लोगों को सहयोग करें और अगर किसी बात को लेकर तनाव हो रहा है, तो इस संबंध में एक्सपर्ट से बात करें।

आंखों को छूने से बचें

Things To Know Before Cataract Surgery In Hindi

सर्जरी से पहले आंखों में कुछ आई ड्रॉप डाले जाते हैं, ताकि आंखें आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार हो सकें। अगर इस दौरान आंखों में जलन या खुजली हो, तो आप ऐसा करने से बचें। सर्जरी से पहले आंखों को छूना सही नहीं है। इससे सर्जरी के दौरान आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अगर आपको कोई गंभीर परेशानी हो रही है, तो बेहतर है कि आप डॉक्टर को अपनी समस्या के बारे में बताएं। वह इस संबंध में आपकी मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद जरूरी हैं ये 6 सावधानियां, डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

मेकअप न करें

सर्जरी के लिए जाने के दौरान महिलाओं को किसी भी तरह का मेकअप करने से बचना चाहिए। यहां तक कि उन्हें किसी भी तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई नहीं करना चाहिए। वैसे भी आपने देखा होगा कि ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले डॉक्टर सभी ज्वेलरी आदि खुलवा देते हैं। इसीलिए, जब मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए तब भी आप किसी तरह के ज्वेलरी न पहनें। यही बेहतर रहेगा।

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 18 October 2024, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer