Covid-19: किसी भी कारण जाना पड़ रहा है हॉस्पिटल? तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

अगर आपके किसी प्रियजन को इस समय एक आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, तो हॉस्पिटल जाने में इन चीजों का ख्याल रखें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid-19: किसी भी कारण जाना पड़ रहा है हॉस्पिटल? तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

कोरोना संक्रमण (Covid-19) के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान कई सारी जरूरी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। जरूरी सुविधाओं में एक सबसे जरूरी चीज जो आती है, वो है स्वास्थ्य सुविधा। यानी कि बहुत से लोग अपना रूटीन हेल्थ चेकअप भी नहीं करवा रहे हैं। वहीं कुछ लोग जो गंभीर बीमारियां, जैसे कि कैंसर, हर्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए ये स्थिति और खराब हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉस्पिटल जाना सेफ नहीं है और तमाम सरकारों और हॉस्पिटल ने मरीजों को बेहद जरूरी स्थिति में ही हॉस्पिटल जाने को कहा है। ऐसे में अगर आपको किसी भी कारण से हॉस्पिटल जाना पड़े, तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन चीजों (coronavirus safety tips for hospital) का सख्ती से पालन करें।

insidecoronacase

आप क्या सावधानियां बरत सकते हैं?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया (Indian Medical Association Hospital Board of India) के दिशानिर्देशों के अनुसार, COVID-19 अस्पतालों और हेल्थकेयर पेशेवरों की भूमिका, अस्पतालों को कुछ स्थितियों, जैसे कि आपातकाल स्थिति को छोड़कर, गैर-आवश्यक काम के लिए आने वाले लोगों के दौरे को प्रतिबंधित करना चाहिए। 

आपात स्थिति में आने वाले लोगों के लिए जरूरी बातें :

18 वर्ष से अधिक उम्र के एक हेल्दी व्यक्ति ही मरीज के साथ जाए 

यह भी अनिवार्य है कि मरीज से मिलने वाले या साथ आने वाले आगंतुकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दिशानिर्देशों के अनुसार, हॉस्पिटल आने वाले लोग लगातार अपने सफाई और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें। गाइडलाइन में कहा गया है, विजिट करते समय, आगंतुकों को साबुन और पानी से हाथ धोना चाहिए या मरीज के कमरे से बाहर निकलने से पहले अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटेरर का उपयोग करना चाहिए।

कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये क्विज :

Loading...

इसे भी पढ़ें : कोरोना महामारी से बचाव में वृद्ध लोगों को बचाने के लिए जरूरी है प्रोटेक्टिव हेल्थकेयर सॉल्यूशन, जानें कारण

कमजोर इम्यूनिटी को देखते हुए अस्पताल की यात्राओं से बचें

WebMD के अनुसार, डॉक्टरों और क्लीनिकों को वर्तमान में तत्काल और आपातकालीन मरीजों को प्राथमिकता देना है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैमोग्राम, कोलोनोस्कोपी जैसी वैकल्पिक प्रक्रियाओं में देरी की जा रही है। इसलिए अगर किसी की बेहज जरूरी सर्जरी नहीं है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करना सबसे अच्छा है। ऐसे में अपनी कमजोर इम्यूनिटी और शरीर की स्थिति को देखते हुए अस्पताल की यात्राओं से बचें।

डॉक्टर के साथ ज्यादा से ज्यादा काम और चीजें फोन पर ही निपटा कर आएं

मरीजों को अन्य उपायों के साथ अपनी यात्राओं को छोटा रखना चाहिए। पहले से ही डॉक्टर से बात कर के रखें। मेडिकल या क्लॉथ मास्क पहनें। अपने हाथों को नियमित रूप से बार-बार साफ करें। रेस्पिरेटरी हाइजीन का खास ख्याल रखें। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें, अपने आप को अन्य रोगियों से कम से कम 1.5 मीटर या तीन फीट दूर रखें। अपने मन में उन सवालों के बारे में स्पष्ट रहें जो आपको पूछना है और कोशिश करें अस्पताल में कम समय बिताएं और काम होते ही जल्दी निकल जाएं। 

इसे भी पढ़ें : मां से शिशु में फैल सकता है कोरोनावायरस का संक्रमण, ICMR ने जारी की विशेष गाइडलाइन

हॉस्पिटल आने और जाने में इन चीजों का सख्ती से पालन करें

  • -चीजों का ध्यान रखने के लिए अपने साथ केवल एक स्वस्थ वयस्क को ले जाएं।
  • - सर्जिकल मास्क और दस्ताने पहनें, और अस्पताल से बाहर निकलने के बाद चेहरे को छूने से बचें।
  • - घर वापस आते ही अपने हाथों को साफ करें या स्नान करें। 
  • -संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सामाजिक रूप से बहुत सख्ती और अन्य बुनियादी सावधानियों को बनाए रखें।
  • -अगली बार जाने से बचने के लिए और डॉक्टर के काम को आसान बनाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाएं।
  • - अस्पताल परिसर में कुछ भी छूने से बचें। 
  • -अगर संभव हो तो कोहनी के साथ दरवाजे खोलें।
  • -अस्पताल से वापस आने के बाद, दरवाजे पर जूते उतारें, दरवाजे पर अपने हाथों को साफ करें, और बिना कुछ छुए सीधे बाथरूम जाएं।
  • - कपड़े उतारें और धोने के लिए डिटर्जेंट पानी में डालें। 
  • - गुनगुने पानी से अपने चेहरे, हाथों और शरीर के हर दृश्य क्षेत्र को साबुन से धोते हुए नहा लें।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

इंफेक्शन के डर से बार-बार हाथों को करते हैं सैनिटाइज? इन 5 स्थितियों में सैनिटाइजेशन से नहीं मिलता कोई फायदा

Disclaimer