ये 5 संकेत बताते हैं कि अनुशासनहीन हो रहे हैं आपके बच्चे, जानें अनुशासन सिखाने के तरीके

बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अनुशासन का महत्व बताना बहुत जरूरी है। उन्हें अनुशासन में ढालना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत बताते हैं कि अनुशासनहीन हो रहे हैं आपके बच्चे, जानें अनुशासन सिखाने के तरीके

हर माता पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे को अनुशासन का महत्व पता हो। वह अपनी सारी जिन्दगी अनुशासन का पालन करे। ताकि उनका व्यक्तित्व निखर सके। हालांकि आजकल बच्चे जितनी शैतानियां करते हैं उस हिसाब से उन्हें कुछ भी सिखाना काफी मुश्किल हो सकता है। बहुत से बच्चे काफी शरारती होते हैं। उनको किसी भी नियम से बांधना या अनुशासित करना बहुत टेड़ी खीर होती है। उनको देख कर साफ कहा जा सकता है कि इनके जीवन में अनुशासन की कमी है। इसलिए यह पेरेंट्स के जिम्मेदारी है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि क्या बच्चे को सही माहौल मिल रहा है? क्या वे संस्कार सीख रहे हैं या नहीं। हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा दूसरों के सामने अच्छी तरह से व्यवहार करे सही तरह से पेश आए।आइए जानते हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपके बच्चे में अनुशासनहीनता है और आपको इसे लेकर कुछ करना चाहिए।

inside2disciplinebenefits

1. आपका बच्चा 'न' नहीं सुन सकता

अगर आपका बच्चा आपके किसी चीज को मना करने के बाद काफी गुस्सा हो जाता है और रोने जैसे नखरे करने लगता है तो समझ जाइए उन्हें यह अनुशासन किसी और ढंग से सिखाना चाहिए। इसके लिए आप उन्हें डायरेक्ट मना करने की बजाए कुछ अन्य तरीकों से मना कर सकते हैं। जैसे अगर वह एक चीज मांग रहे हैं तो आप उन्हें उसके दुष्परिणाम और उसकी बजाए किसी और चीज के लाभ गिनवा कर मना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : किचन के काम करते और खाना बनाते समय बच्चों को भी करें शामिल, होता है कई स्किल्स का विकास

2. आपके बच्चा गुस्सैल है

अगर आपका बच्चा दूसरों के सामने काफी गुस्सैल रवैया रखता है और उसमें प्यार और सहानुभूति भावना की कमी है, तो आप उसे यह समझाएं कि दिल से अच्छा बनने में कितना मजा है। जब आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करता है तो आपको उन्हें कोई तोहफा या फिर उनकी तारीफ कर सकते हैं। इससे प्रभावित हो कर वह आगे भी ऐसा ही काम करने की सोचेंगे।

3. आपका बच्चा दूसरों को हर्ट कर देता है

अगर आपके बच्चे दूसरों को कुछ ऐसी बात बोल देते हैं जिससे वह काफी हर्ट हो सकते हैं। आपके बच्चे को इस व्यवहार के लिए बुरा भी नहीं लगता है तो उनमें यह भावना आनी जरूरी होती है। इसके लिए आप उनसे वैसी बातें करके देख सकते हैं जैसी वह दूसरों के साथ करते हैं और फिर उनसे पूछे कि उन्हें कैसा महसूस हुआ। इसके बाद वह खुद में बदलाव लाना जरूर शुरू कर देंगे।

inside1disciplinebenefits

इसे भी पढ़ें : Table Manners for Kids: अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 डाइनिंग टेबल मैनर्स

4. आपकी फीलिंग का बच्चे को कोई फर्क नहीं पड़ता 

अगर आपका बच्चा आपके बारे में कुछ महसूस नहीं करता है या जब आप उसे डांटते है तो उसे बुरा नहीं लगता है तो यह सही नहीं। इस स्थिति में उन्हें और अधिक डांटने से वह और अधिक ढीठ बन सकते हैं। इसलिए अपने शब्दों में थोड़ा बदलाव लाएं। अगर वह लेट हैं या उन्होंने कोई गलती की है तो आप उन्हें बुरा बताने की बजाए अपने गुस्से को स्वीकार कर सकते है और उनसे थोड़ा सॉफ्टली बात कर सकते हैं।

5. अपनी गलतियों का दोष किसी और पर लगाते हैं

अगर आपका बच्चा अभी से अपनी गलती स्वीकारना नहीं सीखेगा तो वह आगे भी काफी झूठ बोलना सीख सकता है। इसलिए उसे अपनी गलतियां दूसरों के सिर नहीं डालनी चाहिए, यह सिखाना काफी जरुरी है। आप बच्चे को यह बोल सकते हैं कि अगर उन्हें अपनी गलती के बारे में कुछ स्वीकार करना हो और वह नहीं चाहता कि आप उन्हें डांटे तो वह किसी कागज पर लिख कर आपको बता सकता है और इस स्थिति में आपको भी गुस्से में न हो कर प्यार से उन्हें समझाना चाहिए।

बच्चों को छोटी उम्र में ही अनुशासन जैसी महत्त्वपूर्ण आदतों को सिखाना चाहिए ताकि यह आदतें उनके लिए पूरी उम्र फायदेमंद रह सकें।

Read Next

कहीं आपका बच्चा स्‍कूल में बुलिंग (Bullying) का शिकार तो नहीं? ऐसे करें मालूम

Disclaimer