
मां बनने के बाद 'जज्बा' फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी हैं, उनसे सीखें कैसे मां बनने के बाद दोबारा करियर में वापसी की जा सकती है।
क्या आपने ऐश्वर्या राय बच्चन के हाल के फोटोग्राफ्स देखे हैं! इनमें पहले से भी खूबसूरत लग रही हैं ऐश्वर्या। बच्चन परिवार की बहू ने मीडिया द्वारा उनके मोटापे और आउट फिगर होने की बात को बेमानी साबित कर दिया है। ऐश्वर्या ने बेटी अराध्या को जन्म देकर न सिर्फ मातृत्व को पूरी तरह जिया बल्कि अपनी और इरफान खान की आने वाली फिल्म 'जज्बा' में पहले से भी खूबसूरत और परफेक्ट लुक के साथ वापसी कर आलोचकों की बोलती भी बंद कर दी। ऐश्वर्या हर नई मां और मां बनने जा रही महिलाओं के लिये वाकई एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि मां बनना करियर के आड़े बिल्कुल नहीं आता है बल्कि मां बनने के बाद और बेहतर ढंग से करियर में वापसी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल की 60 की उम्र में 30 जैसी फिटनेस का क्या है राज! जानिए
सबसे पहले अपना बच्चा
बेटी अराध्या के जन्म के बाद जब एशवर्या का वजन बढ़ा तो लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह की राय देनी शुरू कर दीं। मीडिया में भी एश्वर्या के बढ़ते वजन की पिक्चर्स और लेख आने लगे। लेकिन इन सभी को नज़रअंदा करते हुए एश्वर्या ने बेटी अराध्या पर पूरा ध्यान दिया और आप देख सकते हैं कि वही एश्वर्या अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'जज्बा' में कितनी कमाल की लग रही हैं।
करियर को नज़रअंदाज़ न करें
बेटी अराध्या के एक साल का होने तक एश्वर्या ने उसकी परवरिश और स्वास्थ्य पर ही पूरा ध्यान दिया और एक साल का होते ही वापस पूरी तरह अपने करियर को भी अपना लिया। एश्वर्या इस बात का साफ उदाहरण हैं कि बच्चा बेहद जरूरी है लेकिन करियर को भी ताक पर नहीं रखा जा सकता। बच्चे और करियर दोनों को ठीक से मैनेज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन दे रही हैं आपको फिट रहने के ये बेहतरीन टिप्स!
पहले माना जा रहा था कि मां बनने के बाद ऐश्वर्या शायद ही कभी पर्दे पर पहले जैसी वापसी कर सकें। लेकिन फिल्म जज़्बा के साथ ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर पांच साल के लंबे अर्से के बाद वापसी कर रही हैं। ऐश्वर्या राय और इरफान खान की आने वाली फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म के पोस्टर में दोनों दौड़ते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि बेटी अराध्या के बाद ऐश्वर्या की पर्दे पर वापसी को लेकर कई तरह की बाते की जा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म के टीज़र के आने के बाद सारे आलोचकों के मुंह बंद हो चुके हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Office Health In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।