खूबसूरत दिखने के लोग क्या-क्या नहीं करते, लेकिन खूबसूरत दिखने के हमेशा फायदे ही नहीं होते। कभी-कभी खूबसूरत दिखने का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
एक हालिया शोध इसी ओर इशारा करता है।टेक्सास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के शोध में यह माना गया है कि काफी खूबसूरत दिखने वाले लोगों को याद्दाश्त से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा ज्यादा होता है।
इस शोध के अंतर्गत शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों से कुछ सवाल किये और उनके जवाबों को नोट किया। लेकिन जब शोधकर्ताओं ने इन्हीं प्रतिभागियों से कुछ समय बाद दोबारा उन्हीं सवालों को दोबारा पूछा तो उन्होंने पाया कि खूबसूरत दिखने वाले लोगों को सही जवाब याद करने में काफी मुश्किल हुई।
इस शोध की प्रमुख शोधकर्ताओं में से एक सारा ई. ब्रैडी के मुताबिक, ''आमतौर पर खूबसूरत दिखने वाले लोगों में फ्लर्ट करने कि व झूठ बोलने की प्रवृत्ति ज्यादा होती है, जिस कारण उन्हें कोई भी वाक्या ठीक प्रकार से याद रखने में समस्या होती है। साथ ही उनकी याददाश्त भी जल्दी कमजोर हो जाती है।''
शोध से निकले यह निष्कर्ष महिलाओं और पुरुषों, दोनों पर बराबर लागू होते हैं।
गौरतलब हो कि आमतौर पर याद्दाश्त कमजोर होने का संबंध पैराथाइरॉयड ग्रंथियां (आमतौर पर ये चार होती हैं) से संबंधित होता है। पैराथाइरॉयड ग्रंथियां गर्दन के आधार पर थाइरॉयड ग्रंथि के पास स्थित होती हैं। ये छोटी-छोटी ग्रंथियां रक्त में कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रित रखने वाले हार्मोन को पैदा करती हैं। यदी किसी कारणवश इनमें से किसी एक ग्रंथि का आकार बढ़ जाता है तो उस हार्मोन की मात्रा काफी बढ़ जाती है, जिस कारण हड्डियों में जमा कैल्शियम का रक्त में स्तर बढ़ जाता है। जीस कारण मांसपेशियों में कमजोरी, याद्दाश्त खोना, भ्रमित रहना, साइकोसिस (वास्तविकता से अनभिज्ञता), अल्सर बनना, गम्भीर कब्ज जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।