स्किन की हर समस्या को दूर करते हैं ये 5 नेचुरल ऑयल, जानें इनके फायदे

त्वचा के सौदंर्य को निखारने के लिए यदि प्राकृतिक उत्पादों को अपनाया जाए तो लाभ लंबे समय तक मिलता है साथ ही स्किन को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। क्या आप जानते हैं कि आप नेचुरल ऑयल से भी अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन की हर समस्या को दूर करते हैं ये 5 नेचुरल ऑयल, जानें इनके फायदे

हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और उनकी स्किन नेचुरल ग्लो करे। त्वचा के सौदंर्य को निखारने के लिए यदि प्राकृतिक उत्पादों को अपनाया जाए तो लाभ लंबे समय तक मिलता है साथ ही स्किन को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। क्या आप जानते हैं कि आप नेचुरल ऑयल से भी अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको विभिन्न तरह के नेचुरल ऑयल और इनके लाभ के बारे में बताएंगे।

skincare

मरूला

मारुला फल से बना मरूला ऑयल हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वैसे तो मरूला का पेड मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं लेकिन इससे बने ऑयल की डिलीवरी लगभग हर देश में होती है। यह ऑयल काफी समृद्ध और हाइड्रेटिंग होता है। यह फैटी एसिड से भी लैस होता है जो सूखी और ड्राई स्किन के लिए वरदान साबित होता है। यह स्किन पर जल्दी एब्जर्ब हो जाता है और स्किन को स्मूद और खूबसूरत बनाता है।

टी ट्री

हमारी स्किन में लालिमा और सूजन जैसी शिकायत तब होती है जब पोर्स में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। तमाम रिसर्च बताती है कि टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है। एक परीक्षण में पता चला कि यह एक प्लेसबो जेल (जिसमें कोई सक्रिय तत्व नहीं है) को मुँहासे के इलाज और सूजन को कम करता है। एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि यह बेंज़ोइल पेरोक्साइड के रूप में प्रभावी था, जो स्किन के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी माना जाता है।

कुछ लोग टी ट्री को चाय का पौधा भी कहते हैं, जो आम चाय से बिल्कुल अलग है। इसके तेल का इस्तेमाल सालों से इलाज के लिए किया जाता रहा है। इस तेल में टेरपिनेन 4 ओएल होता है, जो आपकी सफेद रक्त कोशिकाओं की गतिविधि में वृद्धि करता है। यह बैक्टीरिया, वायरस और अन्य हानिकारक प्रभावों से लड़ने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल प्राकृतिक तौर पर एंटी सेप्टिक, एंटी वायरल, एंटी माइक्रोबायल, एंटी इंफ्लेमेटरी, बैल्सेमिक और एंटी फंगल है।

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन की ऐसे करें देखभाल, चेहरा नहीं होगा ड्राई और पैची

कोकोनट ऑयल

ड्राई और क्रैक्ड स्किन अन्यों की तुलना में जल्दी संक्रमित और एलर्जी की चपेट में आती है। ऐसी स्किन के लिए कोकोनट ऑयल काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन को डीप मॉइस्चराइज़ करने के साथ ही त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है। कोकोनट ऑयल से एक्जिमा जैसी अन्य बीमारियों से भी राहत मिलती है।

रोसहिप एंड कैरट

विटामिन ए एक ऐसा तत्व है जो आपको अधिकतर स्किन केयर प्रॉडक्ट में मिल जाएगा। यह एक "रेटिनोइड," एक रसायन है जो पुरानी त्वचा कोशिकाओं को नए में बदलने और कोलेजन बनाने में मदद करता है, जो स्किन पर हर तरह के निशान और खिंचाव के रंग परिवर्तन को कम कर सकते हैं। दो तेल जो विशेष रूप से विटामिन ए से भरपूर होते हैं वे हैं गुलाब के बीज और गाजर। कुछ त्वचा विशेषज्ञ कहते हैं कि वे मुंहासे और एंटी-एजिंग उपचार के रूप में भी काफी बेहतर काम करते हैं। आप रात के वक्त इसे थोड़ा सा अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: धूप से झुलसी हुई त्वचा को राहत देगा खरबूजे से बना फेस टोनर, जानें गर्मियों के लिए DIY फेस टोनर बनाने का तरीका

पोमेग्रेनेट ऑयल

पोमेग्रेनेट ऑयल स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को सही रखता है जिससे रूखी और बेजान स्किन में चमक आती है। इस तेल को ऊंगलियों के पोरों पर लगाकर स्किन की हल्के हाथों से मालिश करें। चेहरे और गर्दन पर भी सर्कुलर मोशन में लगाएं। इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा को अच्छे से साफ कर लें।

 Read More Articles on Ayurveda in Hindi

 
 
 
 

Read Next

दिल को सेहतमंद रखने और माइग्रेन में फायदेमंद है जिन्को बाइलोबा (Ginkgo Biloba), जानें इसके अन्‍य फायदे

Disclaimer