तैमूर को मिला है फिटनेस चैलेंज, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही है वायरल

हाल ही में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बेटे ने करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को फिटनेस चैलेंस दिया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
तैमूर को मिला है फिटनेस चैलेंज, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही है वायरल

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सबसे फेमस स्टार किड हैं। वैसे तो आए दिन वह अपन क्यूटनेस और अच्छे अच्छे एक्सप्रेशन से लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन इस बार एक चैलेंस को लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल जिस तरह केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किए गए #HumFitToIndiaFit चैलेंज से लोगो में फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ी थी। ठीक उसी तरह आजकल सोशल मीडिया पर #BachceFitTohDeshFit ट्रेंड कर रहा है। इस बार बच्चों के फिट रहने की बारी है। हाल ही में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बेटे ने करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को फिटनेस चैलेंस दिया है।

इसे भी पढ़ें : खूबसूरती और फिटनेस में बॉलीवुड डीवाज से भी आगे हैं ये खिलाड़ी, फिल्में भी हुई हैं आॅफर

रितेश देशमुख और जेनेलिया के बेटे राहिल ने इस फिटनेस चैलेंज को पूरा कर अन्य स्टारकिड को चैलेंज किया है। राहिल के इस फिटनेस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। यकीनन इस वीडिया से बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरुकता भी जाग रही है। जेनेलिया ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि राहिल ने अपने बाबा यानि कि रितेश का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया है। अब वो अपने बच्चा गैंग को चैलेंज कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : वरूण धवन कैसे खुद को रखते हैं फिट, जानें उन्‍हीं की जुबानी

अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि राहिल किस तरह वीडियो के अंत में तैमूर अली खान, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, करण जौहर के जुड़वा बच्चों यश और रूही के साथ ही सलमान खान के भांजे आहिल को चैलेंज कर रहे हैं। शायद आपको पता हो कि काजोल और अजय देवगन  के बेटे ने भी इस फिटनेस चैलेंज को पूरा किया था। उस वक्त् अजय के बेटे का ये फिटनेस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Sports and Fitness In Hindi

Read Next

इमोशनल ईटिंग हो सकती है मोटापे का कारण, ऐसे करें बचाव

Disclaimer