
मां बनना किसी भी महिला के लिए एक खूबसूरत अहसास की तरह होता है। इस दौरान महिला के शरीर में कई बदलाव आते हैं। इन बदलावो में ज्यादातर साधारण होते हैं, लेकिन कुछ बदलाव ऐसे भी हैं जिन पर शुरूआत से ध्यान देना जरूरी होता है। अगर इन बदलावों पर शुरूआत से ध्यान न दिया जाए, तो यह प्रेग्नेंसी में परेशानी होने का कारण भी बन सकते हैं। इस विषय पर जानने के लिए हमने बात कि क्लाउड नाइन हॉस्पिटल (गुड़गांव सेक्टर 14) की वरिष्ठ सलाहकार और एपेक्स क्लीनिक (गुड़गांव सेक्टर 31) की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी से, जिन्होनें हमे इन लक्षणो के बारे में विस्तार से बताया।
गर्भावस्ता के इन संकेतो को न करे नजरअंदाज (Pregnancy Symptoms That Should Not Be Ignored)
गर्भावस्था एक खूबसूरत और खुशी का अनुभव है, लेकिन इस दौरान कुछ लक्षणों से अवगत होना बेहद जरूरी है। अगर इन लक्षणों पर शुरूआत से ध्यान न दिया जाए, तो ये जटिलताओं का कारण बन सकते हैं। अधिकांश गर्भधारण सुचारू रूप से आगे बढ़ते हैं, किसी भी चेतावनी संकेत को तुरंत पहचानना और उसका समाधान करना महत्वपूर्ण है।
1. वजाइनल ब्लीडिंग को न करें नजरअंदाज
गर्भावस्था के दौरान वजाइनल ब्लीडिंग होना गंभीर लक्षणों में शामिल है। खासकर पहली और तीसरी तिमाही के दौरान अगर महिला को वजाइनल ब्लीडिंग का सामना करना पड़ रहा है, तो इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह गर्भपात, अस्थानिक गर्भावस्था या अन्य गंभीर समस्या संबंधी का संकेत हो सकता है।
2. पेट में तेज दर्द होना
प्रेग्नेंसी के दौरान हल्का पेट दर्द होना आम बात है, लेकिन अगर महिला को गंभीर या लगातार पेट दर्द हो रहा है, तो यह बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। यह लक्षण किसी गंभीर समस्या, अस्थानिक गर्भावस्था या गर्भपात जैसी स्थिति का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़े- प्रेग्नेंसी में कैल्शियम की कमी पूरा करेंगे ये 5 फूड्स, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में
3. शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन आना
गर्भावस्था के दौरान पैरों और टखनों में सूजन आना सामान्य लक्षणों में शामिल है। लेकिन अगर सूजन चेहरे, हाथ, पैरों में आ रही है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत हो सकती है। पैरों में अत्यधिक सूजन आना प्रीक्लेम्पसिया की समस्या का शुरूआती संकेत हो सकता है। यह स्थिति हाई ब्लड प्रेशर के कारण हो सकती है, जिससे बाद में गंभीर जटिलताएं भी हो सकती हैं।
4. ज्यादा सिरदर्द होना
प्रेग्नेंसी के दौरान सिरदर्द होना कोई असामान्य बात नहीं हैं, लेकिन अगर इसके कारण दिखने में परेशानी जैसे कि धुंधला नजर आना, धब्बे या लाइट पड़ने पर आखों पर ज्यादा जोर पड़ना जैसी समस्याएं होती हैं, तो यह प्रीक्लेम्पसिया या अन्य गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है।
5. भ्रूण में हलचल महसूस न होना
गर्भावस्था के दौरान अपने बच्चे की हलचल महसूस करना एक आश्वस्त करने वाला संकेत होता है। अगर महिला को अपने भ्रूण की गति में अचानक कमी महसूस होती है या बिल्कुल भी हलचल महसूस नहीं हो पा रही है, तो ऐसे में बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़े- प्रेग्नेंसी में 1 से 9 महीने के बीच कब कौन से लक्षण नजर आते हैं? जानें डॉक्टर से
6. लगातार मतली और उल्टी होना
गर्भावस्था की शुरुआत में मॉर्निंग सिकनेस होना सामान्य बात है। लेकिन अगर महिला को मतली और उल्टी की समस्या लगातार बनी हुई है, तो यह हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम (hyperemesis gravidarum) का संकेत हो सकता है। यह स्थिति डिहाइड्रेशन और वजन घटने का कारण बन सकती है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।