
उंगलियों में सूजन होने पर अक्सर हम इसे पानी में ज्यादा समय तक रहना या फिर ठंड का कारण बताकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उंगलियों में सूजन ठंड या पानी में ज्यादा रहने के अलावा कई अन्य गंभीर वजहों से भी हो सकता है? अगर नहीं, तो आज इसपर जरा गौर कीजिए। ठंड और पानी के अलावा उंगलियों में सूजन की कई वजह से सकती है, जिसमें इंफेक्शन बढ़ना, अर्थराइटिस, कॉर्पल टनल सिंड्रोम इत्यादि हो सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में उंगलियों में सूजन किन बीमारियों की वजह से हो सकती है। इसके बारे में बताएंगे। आइए डालते हैं, इस पर एक नजर- 
उंगलियों में सूजन किन बीमारियों की वजह से हो सकता है ? (What diseases can cause swollen fingers?)
उंगलियों में सूजन कई कारणों से हो सकता है, जिसमें कॉर्पल टनल सिंड्रोम, अर्थराइटिस, संक्रमण इत्यादि प्रमुख है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
1. फ्लूड रिटेंशन (Fluid Retention)
कुछ मामलों में फ्लूड रिटेंशन की वजह से उंगलियों में सूजन हो सकती है। दरअसल, फ्लूड रिटेंशन की स्थिति में शरीर के तरल पदार्थ ऊतकों और ज्वाइंट्स में जमा होने लगते हैं। जिसकी वजह से कभी-कभी आपकी उंगलियों में सूजन और लालिमा की शिकायत हो सकती है। इस स्थिति में उंगलियों को चलाने और बंद करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसकी वहज से हमारी दिनचर्या की कई कार्य प्रभावित होते हैं। ऐसे में इस स्थिति पर गौर करने की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें - जबड़े में सूजन के कारण: इन 6 कारणों से आ सकती है जबड़ों में सूजन, जानें इसके इलाज के तरीके
2. संक्रमण (Infection)
शरीर में कई संक्रमण फैलने की वजह से भी उंगलियों में सूजन की शिकायत हो सकती है। जिसमें हर्पेटिक व्हाइटलो (Herpetic whitlow), पारोनीचिया (Paronychia), फेलन (Felon) संक्रमण शामिल है। उंगलियों में इन संक्रमण के फैलने से आपकी उंगलियों में सूजन के साथ-साथ कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं. जैसे- मवाद के साथ-साथ दर्द होना, दाद नुमा संक्रमण, खूनी फफोले इत्यादि हो सकते हैं। उंगलियों में इस तरह के संक्रमण फैलने से शरीर में भी संक्रमण फैल सकते हैं, इस स्थिति में तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। 
3. रुमेटाइटिस अर्थराइटिस (rheumatoid arthritis)
रुमेटाइटिस अर्थराइटिस (आरए) में ज्वाइंट्स के लेयर प्रभावित होते हैं, जिसकी वजह से उंगलियों में सूजन, दर्द, जकड़न हो सकता है। यह लक्षण शरीर के कई हिस्सों के ज्वाइंट्स में दिखता है, साथ-साथ यह हाथों के ज्वाइंट्स में भी नजर आ सकता है।
4. कार्पल टनल सिंड्रोम (carpal tunnel syndrome)
कार्पल टनल सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति हैं, जिसमें मरीज के हाथ सुन्न पड़ जाते हैं। कुछ मामलों में मरीज की उंगलियां बेकार और सूजी हुई लगती हैं। इसके अलावा इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को दर्द, झुनझुनी या सुन्नता महसूस हो सकती है। कनिष्ठ उंगली को छोड़कर बाकी सभी उंगलियों को यह समस्या प्रभावित कर सकती है। मांसपेशियों का कमजोर होना इस बीमारी का कारण होता है।
5. ट्रिगर फिंगर (Trigger Finger)
ट्रिगर फिंगर से ग्रसित व्यक्तियों की उंगली में अकड़न आ जाती है। जिसकी वजह से टेंडॉन में सूजन हो सकती है। टेंडॉन्स स्केलेटल मांसपेशियों से (Skeletal muscle) से जुड़े हुए टिशूज को कहा जाता है। रुमेटाइटिस अर्थराइटिस और डायबिटीज से प्रभावित मरीजों में यह समस्या काफी आम है। इस स्थिति से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें - सर्दी में बच्चों की उंगलियों में सूजन की हो समस्या तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय
उंगलियों में सूजन कई कारणों से हो सकता है। इसलिए उंगलियों में दिखने वाले लक्षणों को नजरअंदाज न करें। इससे आपकी परेशानी गंभीर रूप ले सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version