अमरीका के एक युवक जिनकी गर्दन से नीचे के सारे हिस्से को लकवा मारा हुआ था, ने न सिर्फ अपनी उंगलियां चलाईं, बल्कि गिटार भी बजाया। चलिये विस्तार से जानें क्या है खबर -
अमेरिका के ओहियो में रहने वाले 24 वर्षीय इयान बुरखार्ट करीब छह साल पहले एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई, जिस कारण उनके दिमाग से निकलने वाले संकेत बाकी के शरीर तक पहुंचनें में असमर्थ हो गए। जिसके चलते उनकी कोहनी से नीचे का पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो गया। इसके बाद इयान न तो चल पाते थे और न ही अपने हाथ ही हिला पाते थे।
कुछ समय बाद उनकी मदद के लिए ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने हाथ बढ़ाए और उनके स्नायु तंत्र की गतिविधि को समझने व मोनीटर करने के लिए उनके दिमाग के भीतर एक सेंसर लगाया गया। और फिर मस्तिष्क के अनगिनत संकेतों को समझने के लिए एक विशेष प्रकार के कंप्यूटर प्रोग्राम को तैयार किया गया। साथ ही
इयान के दाएं हाथ पर 130 इलेक्ट्रोड्स वाली पट्टी भी लगाई गई, ताकि उनकी मांसपेशियों में हरकत हो सके।
उन्हें लगाई गई चिप दरअसल कंप्यूटर की मदद से दिमाग के संकेतों को पढ़ती है और फिर उस हिसाब से उंगलियों में हरकत के लिए उनकी मांसपेशियों में विद्युतीय तरंग भेजती है। अब इयान बड़ी चीजों को अपने हाथों से पकड़ सकते हैं। यहां तक कि क्रेडिट कार्ड भी खुद अपने हाथों से स्वाइप कर लेते हैं। इयान ने बताया, "जब उन्होंने सेशन शुरू किया तो ये उनके लिए सात घंटे की किसी परीक्षा की तरह था। सेशन के बाद वे मानसिक तौर पर पूरी तरह थक जाते थे। हालांकि अब अभ्यास के बाद वो नई हरकतों को ज्यादा तेज़ी से सीख रहे हैं।"
Source - BBC
Image Source - Ohio State University
Read More Health News In Hindi.