जिस तरह हर दिन एक जैसा नहीं रहता, वैसे ही हमारी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी हम खुश होते हैं, तो कभी दिन ऐसे होते हैं, जब हमें कुछ अच्छा नहीं लगता। बॉलीवुड में काम कर रहे बड़े-बड़े स्टार्स भी हम लोगों की तरह अपनी लाइफ में दर्द, दुख, खुशी, उतार-चढ़वा का सामना करते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की एक नई फिल्म आने वाली है, जिसका नाम ट्यूबलाइट है और वह ईद के मौके पर रिलीज होन वाली है। अभी हाल ही में वह दुबई पहुंचे। अपनी फिल्म के सबसे पहले गाने को लॉन्च करने के लिए वह मीडिया के साथ वहां के स्थानीय लोगों से भी मिले। इस मौके पर उन्होंने अपना दर्द लोगों के साथ बांटां, जिसमें उन्होंने अपने फेशल नर्व डिसऑर्डर के बारे में बात की। हालांकि, उन्हें यह समस्या कई सालों से है, लेकिन उनके लिए उनका काम, फिल्म और कमिटमेंट्स पहले हैं। कई बार उनके लिए इसका दर्द इतना बड़ जाता था कि वह असहनीय होता था और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए यूएस ट्रैवल करना पड़ता था।
इसे भी पढ़ेंः ये हैं मोदी सरकार के फिट मंत्री, दे रहे हैं फिटनेस टिप्स
दोस्तों और वेल-विशर्स की दुआओं के बाद वह अब पूरी तरह ठीक हैं और अपने काम की ओर पूरी तरह से डेडिकेटिड हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक, सलमान ने अपनी लाइफ के बुरे वक़्त के समय के ऊपर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि “यह मायने नहीं रखता आप चाहे कितने भी दर्द में हों, इससे मुझे अहसास हुआ कि मैं कोई भी फिल्म का सीन करते हुए खुद के पेन को लेकर कुछ भी बहाना नहीं बना सकता- जैसे मेरा लिगमन्ट टूट गया है, मुझे बुखार है या फिर मेरे घुटने में तकलीफ़ है। आपके फैन्स इन सभी चीजों को नहीं समझते हैं। आपको स्क्रीन पर हमेशा अपना बेस्ट देना होता है। अगर ये चीजें प्रिंट हो जाती है, तो वह पूरी जिंदगी आपके साथ रहती हैं”।
इसे भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर से जानिए अपने फिटनेस की अहमियत!
अपने इस दर्द को बांटते हुए सलमान ने यह भी बताया कि कई बार इस बीमारी में दर्द इतना बढ़ जाता है कि लोग आत्माहत्या तक कर लेते हैं।
सलमान, हमें खुशी है कि आपने इस समस्या का स्ट्रॉन्ग रहकर सामना किया और फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। सलमान आजकल टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में व्यस्त हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Celebrity Related Articles In Hindi